शनिवार, 15 दिसंबर 2007

पीड़ित मानवता की सेवा में नेत्र शिविर एक पुनीत कार्य है - श्री रूस्तम सिंह

पीड़ित मानवता की सेवा में नेत्र शिविर एक पुनीत कार्य है - श्री रूस्तम सिंह

विशाल नि:शुल्क नेत्र शिविर शुरू

मुरैना 15 दिसम्बर 2007 // पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने कहा है कि गरीबी की बजह से अंधेरे में जीवन जी रहे लोगों को रोशनी प्रदाय करने के लिए जिला प्रशासन व श्री सदगुरू परिवार ट्रस्टराजकोट द्वारा किये जा रहे प्रयास सच्ची राष्ट्रसेवा तो है ही, साथ ही सही मायने में यहीं पुण्य और सच्चा मानव धर्म भी है । पीड़ित मानवता की सेवा के लिए सदगुरू परिवार ट्रस्ट द्वारा की गई इस पहल में सभी को बढ़-चढ़ कर सहयोग करना चाहिए । श्री रूस्तम सिंह ने स्थानीय पंचायती धर्मशाला में आज से शुरू हुए नि:शुल्क लेन्स प्रत्यारोपण नेत्र शिविर के शुभारंभ के अवसर पर उक्त बिचार व्यक्त किये । 15 दिसम्बर 07 से 15 जनवरी 2008 तक चलने वाले इस विशाल नेत्र शिविर का आयोजन श्री सदगुरू परिवार ट्रस्ट राजकोट (गुजरात ) द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है । इस अवसर पर कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्रनाथ शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय वर्मा, एसडीएम श्री विजय अग्रवाल, तहसीलदार श्री वी.पी.श्रीवास्तव, श्री सदगुरू ट्रस्ट परिवार के अध्यक्ष श्री दानाभाई प्रतिनिधि तथा नगर के गणमान्य नागरिक, नेत्र रोगी व उनके परिजन उपस्थित थे ।

       मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने कहा कि मुरैना जिले के लिये यह सौभाग्य की बात है कि यहां पर विशाल नेत्र शिविर का आयोजन जिला प्रशासन व सदगुरू परिवार ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है । इस शिविर के माध्यम से जिले के दूरस्थ ग्रामिण अंचलों में निवासरत गरीब लोगों के नि:शुल्क मोतियाविन्द आपरेशन व लेंस प्रत्यारोपित हो सकेंगे । अव समस्त जिले वासियों का यह दायित्व बनता है कि वे सेवा भाव के साथ सहयोग प्रदान करें । अधिक से अधिक नेत्र रोगियों को इस शिविर से लाभान्वित करायें । लक्ष्य के अनुरूप नेत्र रोगियों के आपरेशन पूर्ण होने में सहयोग प्रदान करें । मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार गरीबों के इलाज के लिए चिचिंत उन्होंने कहा कि नेत्र और आपरेशन पर एक मरीज पर करीबन ट्रस्ट द्वारा दस हजार रूपये का खर्चा किया जा रहा है । सभी लोग सेवाभाव से सहयोग करें तो पूरा जिला मोतियाविन्द से मुक्त हो सकेगा ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने कहा कि इस शिविर से सभी लोग भरपूर लाभ उठायें । यह शिविर सदगुरू परिवार ट्रस्ट द्वारा अंघत्व निवारण हेतु नि:शुल्क लगाया जा रहा है इसमें सभी सेवा भाव से सहयोग प्रदान करें । भविष्य में यह शिविर आगे भी लगते रहेंगे । मरीजों को दूरदराज से लाने व लेजाने के वाहनों की व्यवस्था कर दी गई है । नेत्र रोगियों को रहने, भोजन, नाश्ता की नि शुल्क व्यवस्था की गई है । लेंस प्रत्यारोपण के बाद नेत्र रोगी को कम्बल व चश्मे निशुल्क प्रदाय किये जायेगें 

       जिले के दूरस्थ अंचलों से आने वाले मरीजों को पंचायती धर्मशाला में ठहराया जायेगा, वहीं पर उनका प्राथमिक रूप से नेत्र व स्वास्स्थ्य परीक्षण होगा । प्रत्येक मरीज के साथ परिचारक के आने जाने व ठहरने तथा भोजन की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी । आपरेशन कराने वाले मरीजों को एक-एक कम्बल तथा काला चश्मा सदगुरू परिवार ट्रस्ट द्वारा निशुल्क दिया जायेगा । जिले के ग्रामीणजनों से आग्रह किया गया है कि वे मोतिया विन्द से ग्रसित रोगियों की प्रारभिक जांच गांव के पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उपकेन्द्रों में करायें।

 

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह द्वारा 86 लाख रूपये की लागत से विद्युत उप केन्द्र का शिलान्यास

कोई भी गांव बिद्युत विहीन नहीं रहेगा

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह द्वारा 86 लाख रूपये की लागत से

विद्युत उप केन्द्र का शिलान्यास

मुरैना 15 दिसम्बर 2007 // पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने आज मुरैना जिले के ग्राम रिठौरा कलां में 86 लाख रूपये की लागत के विद्युत उप केन्द्र का भूमिपूजन किया । उन्होंने शिला पट्टिका का अनावरण कर 33/11 के.व्ही. उप केन्द्र का शिलान्यास किया । उन्होंने कहा कि अब कोई भी गांव विद्युत विहीन नहीं रहेगा । इस अवसर पर म.प्र मध्य  क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के मुख्य अभियंता श्री जी.एस. कल्सी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय कुमार वर्मा, एसडीएम श्री विजय अग्रवाल, अधीक्षण यंत्री श्री बी.पी.गर्ग, कार्यपालन यंत्री श्री आर.के. एस राठौर, तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव, श्री एस.एस. गौर तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

       पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने कहा कि सरकार ने पानी, बिजली, सड़क को प्राथमिकता दी है । पानी और बिजली की व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बेहतर पहल की गई है । उन्होंने कहा कि इस उपकेन्द्र के बन जाने से आने वाले पच्चीस सालों तक क्षेत्र को बिजली की कमी नहीं आयेगी । उन्होंने कहा कि इस उप केन्द्र और आस-पास के ग्रामों तक खम्बे और तार पहुंचाने के लिए लगभग तीन करोड़ रूपये की राशि व्यय की जायेगी । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सड़कों का जाल भी विछाया जा रहा है । इन सड़कों के बन जाने से क्षेत्र में आवागमन की सुगम सुविधा उपलब्ध होगी ।

       श्री रूस्तम सिंह ने कहा कि नूरावाद में भी एक करोड़ रूपये की लागत से विद्युत उप केन्द्र की स्थापना कराई जायेगी । पोरसा और देवगढ़ में भी उपकेन्द्रों की स्थापना कराई जायेगी । शनि मंदिर के चारों तरफ की सड़कों का निर्माण भी कराया जा रहा है । इस पर 16 करोड़ रूपये का व्यय होगा । प्रयास है कि ये सभी मार्ग तीन चार माह में पूर्ण हो जायेगे। उन्होंने कहा कि पुराने तालाबों के जीर्णोंध्दार के कार्य हाथ में लिये गये हैं । पिपरसेवा में तालाब बन चुका है । कोई भी तालाब फूटा नहीं रहने दिया जायेगा ।

       उन्होंने कहा कि पिपरसेवा सहित क्षेत्र में चार -पांच हाई स्कूलों की स्वीकृति प्राप्त हुई है । उन्होंने कहा कि समग्र स्वच्छता कार्यक्रम के संचालन के लिए महिला स्व-सहायता समूहों को जिम्मेदार बनाया गया है।

       मुख्य अभियंता श्री कल्सी ने कहा कि मंत्री जी के लगातार प्रयासों से वर्षों से विद्युत आपूर्ति से बंचित इस क्षेत्र को अच्छी गुणवत्ता की बिजली मिल सकेगी । मंत्री जी की पहल पर ग्रामों में खम्बे लगाने और तार खींचने के लिए 2 करोड़ रूपये की राशि मिली है। उन्होंने कहा कि इस उप केन्द्र का निर्माण समय-सीमा में पूरा कराया जायेगा ।

       प्रारंभ में श्री बी.पी. गर्ग ने बताया कि ग्राम रिठौरा कलां पूर्व में विद्युतीकृत था, लेकिन खम्बे टूटने और तार चोरी होने के कारण  यह क्षेत्र लगभग 10 वर्ष से विद्युत विहीन हो गया । पंचायत मंत्री जी की विशेष पहल पर क्षेत्र  के विकास के लिए 132 के.व्ही. उपकेन्द्र मालनपुर से 5 किलोमीटर 33 के.व्ही लाइन तथा 1_3.15 एम.व्ही. ए. 33/11 के.ही. विद्युत उपकेन्द्र के लिए 85 लाख 80 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई । इस केन्द्र के बन जाने पर क्षेत्र के 19 ग्राम पुन: विद्युतीकृत होंगे और लगभग 400 विद्युत सिंचाई पंप विद्युतीकृत हो सकेंगे । इन्हीं ग्रामों में लगभग 50 छोटे लघु उद्योग एवं आटा चक्की को विद्युत प्रदाय हो सकेगी । साथ ही लगभग डेढ़ हजार घरों को घरेलू विद्युत कनेक्शन प्राप्त हो सकेंगे । उल्लेखित है कि पूर्व में उपरोक्त ग्रामो की विद्युत आपूर्ति 132 के.व्ही. उप केन्द्र बानमोर से मिलने वाले ग्रामीण  फीडर से की जाती थी, उन्हें अब इस उप केन्द्र के माध्यम से नजदीकी 132 के.व्ही. उप केन्द्र बानमोर से उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति प्रदाय की जा सकेगी ।

       इस अवसर पर जनपद पंचायत मुरैना के श्री सुभाष गुप्ता ने अप्रैल 2008 से लागू होने वाली राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम मध्य प्रदेश और मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना की जानकारी दी । उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना में रिठौरा कलां क्षेत्र के 80 मजदूर परिवारों के कार्ड बनाये गये हैं । अधीक्षण यंत्री श्री गर्ग ने अंत में सभी की उपस्थिति के प्रति आभार व्यक्त किया ।

 

समन्वय समिति की बैठक 20 दिसम्बर को

समन्वय समिति की बैठक 20 दिसम्बर को

मुरैना 15 दिसम्बर 07- जन्म मृत्यु पंजीयन के अंतर्गत गठित जिला अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक 20 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभागार कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई है । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आायेजित इस बैठक में रजिस्टा्रर जन्म मृत्यु ग्रामीण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं रजिस्ट्रार जन्म मृत्यु नगरीय मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को माह नबम्बर तक की जन्म मृत्यु पंजीयन तथा राष्ट्रीय अभियान द्वितीय चरण से संबंधित जानकारी सहित उपस्थित रहने को कहा गया है ।

 

पंचायत निर्वाचन: सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त

पंचायत निर्वाचन: सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त

मुरैना 15 दिसम्बर 07- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री आकाश त्रिपाठी ने मुरैना एवं पहाडगढ जनपद के अन्तर्गत सरपंचो के रिक्त पदों का उप निर्वाचन स्वतंत्र निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने की दृष्टि से सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की है । नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट रिटर्निंग आफीसर से सतत समन्वय स्थापित कर मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उत्तरदायी रहेंगे ।

       थाना सिविल लाईन क्षेत्र मुरैना के अंतर्गत ग्राम पंचायत जेवरा खेड़ा के लिए अतिरिक्त तहसीलदार मुरैना श्री आर.एस. वाकना तथा थाना चिन्नोनी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हुसैनपुर के लिए अतिरिक्त तहसीलदार जौरा श्री पी.एस. रूगर को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है । सेक्टर मजिस्ट्रेट संबंधित ग्राम पंचायत में जोनल ऑफीसर का कार्य भी संपादित करेंगे ।

 

शुक्रवार, 14 दिसंबर 2007

पत्थर खदान का पट्टा निरस्त सुरक्षा राशि राजसात

पत्थर खदान का पट्टा निरस्त  सुरक्षा राशि राजसात

मुरैना 14 दिसम्बर 07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाटी ने शासकीय ठेकाधन जमा नहीं करने तथा अन्य शर्तों का उल्लंघन करने के कारण श्री प्रतापसिंह तोमर को स्वीकृत पत्थर खदान मुदावली निरस्त कर दी है । साथ ही दो अन्य खदान किसरौली और मानपुर के ठेकेदारों की जमा सुरक्षा राशि 83 हजार 250 रूपये शासन हित में राजसात कर ली है ।

       इसके अलावा कूटरचित मुद्रा एवं फर्जी हस्ताक्षरों से जारी की गई रायल्टी रसीदें पाये जाने के कारण ग्राम रंचोली में श्री वृजेश शर्मा एवं श्री शैलेन्द्र आर्य को स्वीकृत दो फर्सी पत्थर उत्खनन पट्टा एवं ग्राम पढावली में श्री अमृतलाल डा. अम्बेडकर खदान श्रमिक सहकारी संस्था को स्वीकृत उत्खनन पट्टा निरस्त कर दिया गया है ।

 

खंड स्त्रोत समन्वयकों के पद हेतु वरीयता सूची जारी

खंड स्त्रोत समन्वयकों के पद हेतु वरीयता सूची जारी

मुरैना 14 दिसम्बर 2007 // सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत खण्ड स्त्रोत समन्वयकों के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आयोजित लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर वरीयता सूची जारी कर दी गई है ।

जिला परियोजना समन्वयक श्री ए.के. त्रिपाठी के अनुसार सर्वश्री महेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव, दिनेश कुमार शर्मा, सतेन्द्र सिंह कुशवाह, जालिम सिंह धाकड़, श्रीनिवास शर्मा, द्वारिका प्रसाद शर्मा, अक्षय शरण मिश्रा, नरेन्द्र शर्मा, लोकेन्द्र प्रसाद शर्मा, रामजीलाल जाटव, आलोक कुमार वर्मा, राजेश सिंह तोमर, महेन्द्र सिंह भदौरिया, अवधेश कुमार सिंह तोमर, राजेश गुप्ता, फोदीराम शाक्य, उदयवीर सिंह चौहान, रामविलास सोलंकी , अमर सिंह भदौरिया और आमना प्रसाद परस्ते वरीयता सूची में रखे गये है ।

 

पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के विरूध्द कार्रवाई की जायेगी

पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के विरूध्द कार्रवाई की जायेगी

मुरैना 14 दिसम्बर 07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान पट्टाधारियों की जमीन से अवैध कब्जे हटवाने तथा आवश्यकता पड़ने पर अवैध कब्जा धारी के विरूध्द अनुसूचित जाति जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कराने के साथ ही दोषी के विरूध्द प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए हैं ।

       कलेक्टर ने कहा कि अविवादित , नामांतरण, बंटवारा- सीमांकन के मामले निर्धारित समय सीमा में निराकृत किये जायें । अधिक समय से लंबित मामलों को निराकरण में प्राथमिकता दी जाय । उन्होंने डायवर्सन और बैंक बसूली की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया और बसूली में गति लाने के निर्देश दिए । उन्होंने डायवर्सन और बैंक बसूली में न्यूनतम प्रगति देने वाले राजस्व अधिकारियों के विरूध्द नियमानुसार कार्रवाई प्रस्तावित करने के निर्देश दिए तथा एसडीएम को अपने स्तर से भी इसकी नियमित समीक्षा करने को कहा । भू अभिलेखों के कम्प्यूटरी करण कार्य की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने पटवारियों से अभिलेख अद्यतन करने संबंधी जानकारी का प्रमाण पत्र लेने के पश्चात ही उनका वेतन आहरण करने के निर्देश दिए ।

       कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने राजस्व अधिकारियों को क्षेत्र में पानी और रोजगार की उपलब्धता पर सजग नजर रखने को कहा । उन्होंने  कहा कि संभावित पेयजल समस्या वाले ग्रामों को चिन्हित कर उनकी जानकारी 18 दिसम्बर तक प्रस्तुत की जाय, ताकि उन ग्रामों में हैंड पम्प खनन कराने की कार्रवाई कराई जा सके । उन्होंने बताया कि सूखा राहत कार्यों के संचालन हेतु जिले को दो करोड़ रूपये की राशि मुहैया कराई गई है । इसके तहत मिट्टी कार्यों के प्रस्तावभेजे जाय । इनकार्यों को मजदूरों से ही करानाहोगा और मशीन से कार्य करानेकी अनुमति नहीं होगी । बैठक में अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री आशकृत तिवारी, तथा समस्त एसडीएम और तहसीलदार एवं नायव तहसीलदार उपस्थित थे ।

 

पल्स पोलियो टास्क फोर्स की बैठक 18 को

पल्स पोलियो टास्क फोर्स की बैठक 18 को

मुरैना 14 दिसम्बर 07- राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 6 जनवरी को आयोजित किया गया है । इस हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक 18 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे कलेक्टर कार्यालय में आहूत की गई है । सर्व सम्बधितों से बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की गई है ।

 

पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के विरूध्द कार्रवाई की जायेगी

पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के विरूध्द कार्रवाई की जायेगी

मुरैना 14 दिसम्बर 07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान पट्टाधारियों की जमीन से अवैध कब्जे हटवाने तथा आवश्यकता पड़ने पर अवैध कब्जा धारी के विरूध्द अनुसूचित जाति जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कराने के साथ ही दोषी के विरूध्द प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए हैं ।

       कलेक्टर ने कहा कि अविवादित , नामांतरण, बंटवारा- सीमांकन के मामले निर्धारित समय सीमा में निराकृत किये जायें । अधिक समय से लंबित मामलों को निराकरण में प्राथमिकता दी जाय । उन्होंने डायवर्सन और बैंक बसूली की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया और बसूली में गति लाने के निर्देश दिए । उन्होंने डायवर्सन और बैंक बसूली में न्यूनतम प्रगति देने वाले राजस्व अधिकारियों के विरूध्द नियमानुसार कार्रवाई प्रस्तावित करने के निर्देश दिए तथा एसडीएम को अपने स्तर से भी इसकी नियमित समीक्षा करने को कहा । भू अभिलेखों के कम्प्यूटरी करण कार्य की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने पटवारियों से अभिलेख अद्यतन करने संबंधी जानकारी का प्रमाण पत्र लेने के पश्चात ही उनका वेतन आहरण करने के निर्देश दिए ।

       कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने राजस्व अधिकारियों को क्षेत्र में पानी और रोजगार की उपलब्धता पर सजग नजर रखने को कहा । उन्होंने  कहा कि संभावित पेयजल समस्या वाले ग्रामों को चिन्हित कर उनकी जानकारी 18 दिसम्बर तक प्रस्तुत की जाय, ताकि उन ग्रामों में हैंड पम्प खनन कराने की कार्रवाई कराई जा सके । उन्होंने बताया कि सूखा राहत कार्यों के संचालन हेतु जिले को दो करोड़ रूपये की राशि मुहैया कराई गई है । इसके तहत मिट्टी कार्यों के प्रस्तावभेजे जाय । इनकार्यों को मजदूरों से ही करानाहोगा और मशीन से कार्य करानेकी अनुमति नहीं होगी । बैठक में अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री आशकृत तिवारी, तथा समस्त एसडीएम और तहसीलदार एवं नायव तहसीलदार उपस्थित थे ।

 

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह आज रिठौरा में विद्युत उप केन्द्र का शिलान्यास करेंगे

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह आज रिठौरा में विद्युत उप केन्द्र का शिलान्यास करेंगे

मुरैना 14 दिसम्बर 2007 // पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह 15 दिसम्बर को अपरान्ह 2 बजे ग्राम रिठौरा कलां में विद्युत उपकेन्द्र का भूमि पूजन करेंगे ।

       पंचायत मंत्री 15 दिसम्बर को प्रात: 10.30 बजे पंचायती धर्मशाला मुरैना में आयोजित विशाल नि: शुल्क मोतिया बिन्द ओपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण नेत्र शिविर का शुभारंभ करेंगे । श्री रूस्तम सिंह पूर्वान्ह 11 बजे ग्राम जरेरूआ में कार्यक्रम में भाग लेगें तथा अपरान्ह 2 बजे रिठौरा कलां में विद्युत उपकेन्द्र का शिलान्यास करेंगे । श्री रूस्तम सिंह 16 दिसम्बर को प्रात: 9.45 बजे पंजाव मेल द्वारा मुरैना से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे ।

 

आज से लगेगा विशाल नेत्र रोग निदान शिविर

आज से लगेगा विशाल नेत्र रोग निदान शिविर

       मुरैना 14 दिसम्बर //07 कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार पंचायती धर्मशाला मुरैना में 15 दिसम्बर से 15 जनवरी तक विशाल नि:शुल्क मोतियाविन्द ओपरेशन लेन्स प्रत्यांरोपण नेत्र शिविर आयोजित किया जायेगा। इस शिविर की व्यवस्था के सम्बन्ध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारी और पटवारियों की बैठक सम्पन्न हुई। पटवारियों को अपने पटवारी हल्का क्षेत्र के नेत्र रोग से सम्बन्धित मरीजों को शिविर में उपस्थित रहने के लिए सूचित एवं प्रेरित करने के निर्देश दिए गये। इस कार्य में आंगनवाडी कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कार्यकर्ता पटवारियों की मदद करेंगे।

       ग्रमीण क्षेत्र में कोटवारों के माध्यम से भी नेत्र शिविर का प्रचार प्रसार किया जायेगा और ढोंडी पिटवाकर भी ग्रामीणों को सूचना पहुंचाई जायेगी। पटवारियों को अवशेष पटवारी अभिलेख, राजस्व अभियान की जानकारी, अतिक्रमण, मंदिरों में पुजारियों की जानकारी, सर्किल नोटबुक तथा अद्यतन अभिलेख की जानकारी 26 दिसम्बर तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये हैं।

 

कक्षा 6 वीं की 2678 बालिकाओं को साईकिल वितरित की जायेगी

कक्षा 6 वीं की 2678 बालिकाओं को साईकिल वितरित की जायेगी

     

     मुरैना 14 दिसम्बर //07 मुरैना जिले में एक गांव से दूसरे गांव तक माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6 वीं पढने जाने वाली अनुसूचित जाति एवं जनजाति की 2678 बालिकायें साईकिल प्रोत्साहन योजना के लिए चिन्हित की गई हैं। म.प्र. लघु उद्योग निगम को 2678 साईकिलों के क्रय आदेश दिए गये है। अभी तक 1521 साईकिलों की सामग्री प्राप्त हुई है। मुरैना जनपद को 230 जौरा को 189 और कैलारस को 96 कसी हुई साईकिलें मिली है, जिनका वितरण किया जा रहा है। यह जानकारी कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न सर्व शिक्षा अभियान की बैठक में दी गई। इस बैठक में जिला परियोजना समन्वयक श्री ए.के. त्रिपाठी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

       बैठक में बताया गया कि पोरसा में 493, अम्बाह में 461, मुरैना में 477, जौरा में 300, पहाडगढ में 391, कैलारस में 298 और सबलगढ में 258 बालिकाओं को साईकिल वितरित की जायेगी। निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वर्ष 2005-06 में स्वीकृत 963 कार्यो में से 924 तथा वर्ष 2006-07 में स्वीकृत 387 कार्यों में से 295 पूर्ण कराये जा चुके हैं। इस वर्ष के लिए 498 कार्य स्वीकृत किये गये हैं। जिले में 34 गैर आवासीय व्रिजकोर्स प्रारंभ किये गये है, जिनमें 772 बच्चे दर्ज हैं। सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत 9 करोड 22 लाख 73 हजार रूपये, एन.पी.ई.जी.ई.एल. के अन्तर्गत 1 करोड 58 लाख 52 हजार रूपये और कस्तूरवा गांधी वालिका विद्यालय के निर्माण पर 22 लाख 60 हजार रूपये की राशि व्यय की जा चुकी है।

 

लोक अदालत आज लगेगी

लोक अदालत आज लगेगी

मुरैना 14 दिसम्बर 2007 /2 जिला न्यायाधीश श्री गुलाब शर्मा के निर्देश पर शनिवार 15 दिसम्बर को लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय परिसर में किया जा रहा है । इस लोक अदालत में दीवानी, फौजदारी, क्लेम, चेक वाउन्स प्रकरणों का निराकरण आपसी समझोते के आधार पर किया जायेगा ।

       जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस.के. शुक्ला के अनुसार वर्ष 2007 की इस अंतिम लोक अदालत में क्षतिपूर्ति प्रकरणों सहित विद्युत प्रकरण तथा धारा 138 पराक्राम्य अधिनियम के ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों के निराकरण कराने का प्रयास किया जावेगा । पक्षकारों से आग्रह किया गया है कि वे अपने विवादित प्रकरणों के शांतिपूर्ण तरीके से तथा शीघ्र निराकरण हेतु स्वयं उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत करें ।

 

मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के लिए प्रत्येक जनपद को पचास हजार रूपये का अग्रिम

मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के लिए प्रत्येक जनपद को पचास हजार रूपये का अग्रिम

मुरैना 14 दिसम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के कार्डों का शीघ्र वितरण करने के साथ ही योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। योजना के क्रियान्वयन एवं तत्काल सहायता मुहैया कराने के लिए प्रत्येक जनपद पंचायत को पचास हजार रूपये की अग्रिम राशि प्रदान की जा रही है । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री डीएस सादव, उप संचालक पंचायत जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रोजगार गारंटी योजना के परियोजना अधिकारी तथा सहायक परियोजना अधिकारी उपस्थित थे ।

       कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष 2003 की परिवारिक सूची के अनुसार जोवकार्ड, फोटो ग्राफी का कार्य प्रारंभ करने और समय सीमा में पूरा कराने के निर्देश दिए । उन्होंने वरोठा, अन्छौरा, नौरावली, बतौखर, कुल्होली, पहाड़ी, कुतधान और बामसौली ग्राम पंचायतों की सेम्पलिंग जांच कराने के निर्देश दिए । सेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट में 25 प्रतिशत राशि सांसद विधायक मद से प्राप्त होने की स्थिति में ही सी.सी. खरंजा के कार्य लिये जांय । उन्होंने चयनित मेटो के प्रशिक्षण पर जोर दिया । स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप व्यय करने और तेल धानी के प्रकरण तैयार कर बैंकों द्वारा स्वीकृत कराने पर बल दिया गया । एस.जी.आर. वाई के तहत कराये गये कार्यों की 10 प्रतिशत सेम्पलिंग जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये । ग्राम नरिहाई के पुरा में विद्यालय के निरीक्षण के समय मध्यान्ह भोजन नहीं बनाने की शिकायत का टॉस्क मैनेजर को मौके पर जाकर जांच कर प्रतिवेदन तीन दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए ।  कलेक्टर ने शिक्षाकर्मी के पदों की पूर्ति हेतु समय सीमा में काउन्सलिंग कराने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का नियमित एवं समय पर भुगतान सुनिश्चित करने तथा जिन किचिन शेडों का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है,उनका कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिए ।

 

एम.पी.एग्रों अध्यक्ष श्री मुंशीलाल ने किया विकास के चार साल प्रदर्शनी का अवलोकन

चित्रों के जरिये विकास की कहानी

एम.पी.एग्रों अध्यक्ष श्री मुंशीलाल ने किया विकास के चार साल प्रदर्शनी का अवलोकन

मुरैना 14 दिसम्बर 2007 //जिला पंचायत के सभागार में छायाचित्रों के जरिये विकास की कहानी को वयां किया जा रहा है । यहां राज्य सरकार की चार वर्ष की उपलब्धियों पर जिला जन संपर्क कार्यालय मुरैना द्वारा विकास के चार साल प्रदर्शनी आयोजित की गई है । एम. पी.एग्रो के अध्यक्ष श्री मुंशीलाल ने आज इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा छाया चित्रों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों और विकास गतिविधियों के कुशल चित्रण की सराहना की । उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में लगा प्रत्येक चित्र विकास की कहानी स्वयं कह रहा है । आम जन को कल्याण कारी योजनाओं से अवगत कराने की यह अभिनव पहल निरंतर जारी रहना चाहिए ।

       श्री मुंशीलाल ने कहा कि सरकार ने चार साल में हर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई है । विशेष कर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 24 माह के कार्यकाल में जनहितैषी 48 प्रमुख कदम उठाये गये । उनके द्वारा लागू की गई योजनाओं के कारण महिलाओं और विशेषकर बालिकाओं की शिक्षा,सुरक्षा और भविष्य सुनिश्चित हुआ है। सहायक संचालक जनसंपर्क ओ.पी. श्रीवास्तव ने एम.पी.एग्रो के अध्यक्ष का स्वागत किया तथाप्रदर्शनी के विषय में जानकारी दी ।

 

गुरुवार, 13 दिसंबर 2007

होमगार्ड का स्थापना दिवस सम्पन्न

होमगार्ड का स्थापना दिवस सम्पन्न

मुरैना 13 दिसम्बर 2007 / नागरिक सुरक्षा स्थापना का 16 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । शानदार एवं रोचक परेड तथा नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन संबंधी प्रदर्शनों का आयोजन किया गया ।

    इस अवसर पर ड्रिस्ट्रिक्ट कमान्डेन्ट श्री एस.डी.एस् कुशवाह द्वारा महामहिम राष्ट्रपति, भारत गणराज्य, गृह मंत्री भारत सरकार श्री शिवराज पाटिल एवं महानिर्देशक होमगार्ड  श्री प्रमोद शर्मा एवं नागरिक सुरक्षा म.प्र. के संदेशों का वाचन किया गया ।

    डिस्ट्रिक्ट कमान्डेन्ट श्री कुशवाह द्वारा अपने उद्वोधन में बताया गया कि जिला मुरैना में होमगार्ड बल की स्थापना एवं सूझ-बूझ से निरंतर प्रगति की और बढ रहा है । इसी का परिणाम है कि जिले में कानून व्यवस्था डयूटी हो या आपदा प्रबंधन डयूटी हो या अन्य महत्व पूर्ण डयूटियां हो निरंतर होमगार्ड बल की मांग बढ़ती जा रही है ।

    डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट ने अपने सम्बोधन में स्वयं सेवकों(होमगार्ड) को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से ही हमारे स्वयं सेवकों(होमागार्डों) के प्रति शासन का रवैया कल्याणकारी रहा है ।

    जिला सैनानी द्वारा इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों , अधिकारियों , उपस्थित आम जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संगठन के अधिकारियों / कर्मचारियों व स्व्यं सेवकों तथा उनके परिजनों के सुख समृध्दि एवं सफलता की कामना की गई ।

 

रिठौरा में विद्युत उप केन्द्र का शिलान्यास 15 दिसम्बर को

रिठौरा में विद्युत उप केन्द्र का शिलान्यास 15 दिसम्बर को

 

मुरैना 13 दिसम्बर 2007 // पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह के मुख्यातिथ्य तथा ग्रामोद्योग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व जिले के प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा की अध्यक्षता में 15 दिसम्बर को दोपहर एक बजे रिठौरा कलां में विद्युत उप केन्द्र का शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया है । ग्रामीणों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है ।

    कार्यपालन यंत्री म.प्र. क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी श्री राठौर के अनुसार रिठौरा विद्युत उप केन्द्र की स्थापना पर लगभग 90 लाख रूपये का व्यय आयेगा । इससे क्षेत्र के लगभग 35 ग्रामों को बिजली की सुगम आपूर्ति हो सकेगी ।

 

सरकार ने उठायें जन कल्याण के नवाचारी कदम

सरकार ने उठायें जन कल्याण के नवाचारी कदम

 

विधायक श्री गजराज सिंह सिकरवार ने किया ''विकास के चार साल'' प्रदर्शनी का शुभारंभ

मुरैना 13 दिसम्बर 2007 // राज्य सरकार की चार वर्ष की उपलब्धियों पर जिला जन संपर्क कार्यालय, मुरैना द्वारा जिला पंचायत के सभागार में आयोजित ''' विकास के चार साल '' प्रदर्शनी का आज विधायक सुमावली श्री गजराज सिंह सिकरवार ने फीता काटकर शुभारंभ किया ।

विधायक श्री गजराज सिंह सिकरवार ने कहा कि सरकार ने चार वर्ष में जनता की भलाई के लिए कई क्षेत्रों में चमत्कृत कर देने वाले कार्य किये हैं । बिजली, सड़क , पानी के अलावा महिलाओं और विशेषकर बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा के लिए अभूतपूर्व नवाचारी कदम उठायें गये हैं ।  उन्होंने कहा कि लोगों को योजनाओं की जानकारी से अवगत कराने के लिए प्रदर्शनी एक सशक्त माध्यम है और आशा है कि इस प्रदर्शनी से प्राप्त जानकारी से भी लोग लाभ उठाने की पहल करेंगें ।

      श्री सिकरवार ने कहा कि '' विकास के चार साल '' प्रदर्शनी का प्रदेश के हर जिले में आयोजन किया जा रहा है । सरकार की कल्याणकारी  योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाने के लिए जन सम्पर्क विभाग द्वारा इस प्रदर्शनी के आयोजन के अलावा सुपर फास्ट विकास एक्सप्रेस  भी निकाली गई है । जो सुदूर अंचलों में आम लोगों तक पहुंच कर सरकार की चार वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी देगी और शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के बारें में जागरूकता लाने का प्रयास करेंगी । उन्होंने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की है । मुरैना जिले में इस योजना के तहत 53 बालिकायें लाड़ली लक्ष्मी बनी है । यदि ग्रामीणों को इस योजना की पूरी जानकारी होती तो हमारे जिले में कम से कम पांच सौ बालिकायें लाड़ली लक्ष्मी बन गई होंतीं । श्री सिकरवार ने विकास के चार साल प्रदर्शनी में प्रदर्शित विकास गतिविधियों के छाया चित्रों और उपलब्धियों को दर्शाने वाले विवरणों का अवलोकन किया और जन सम्पर्क विभाग की इस अभिनव पहल की सराहना की ।

      प्रारंभ में सहायक संचालक जनसंपर्क ओ.पी. श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया और प्रदर्शनी आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में राज्य और जिला स्तर की उपलब्धियों को छाया चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है । प्रदर्शनी में जहां मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 24 महीनों के कार्यकाल में उठाये गये 48 प्रमुख कदमों का विवरण दिया गया है, वहीं जन दर्शन , समाधान ऑन लाईन, मुख्य मंत्री कन्यादान योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, जल अभिषेक ,साइकिल प्रोत्साहन योजना और किसान, महिला , आदिवासी और कोटवार पंचायतों को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है । जिला स्तर पर लागू की गई वितरण व्यवस्था के साथ ही, सड़क पानी, बिजली की योजनाओं को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है । तीन दिवसीय यह प्रदर्शनी 15 तारीख तक प्रात: 10 बजे से सांय 6 बजे तक आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी ।

      विकास केचार साल प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर मध्य प्रदेश जन संपर्क द्वारा प्रकाशित राम वनगमन पथ विकास, अनुसूचित जाति कल्याण समाजिक समरसता की नई पहल, खेती अब नहीं रहेगी घाटे का सौदा, बढ़ते सिंचाई के साधन, सड़कों सेखुले प्रगति केद्वार , आदिवासियों के हितों में सरकार, सशक्त होती महिलायें और सबको बिजली देने के लक्ष्य के फोल्डरों के साथ ही कल्याण कारी योजनाओं की  पुस्तक आगे आयें लाभ उठायें का वितरण किया गया ।

      इस अवसर पर एसडीएम श्री विजय अग्रवाल, समाज सेवी सर्व श्री नीरज सिंघल , रामेश्वर सिंह गुर्जर, वारे लाल राजपूत, तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव, और पत्रकारगण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

 

बुधवार, 12 दिसंबर 2007

राष्ट्रीय ऊर्जा सरंक्षण सप्ताह के अन्तर्गत बिजली बचत का संदेश दिया जायेगा

राष्ट्रीय ऊर्जा सरंक्षण सप्ताह के अन्तर्गत बिजली बचत का संदेश दिया जायेगा

 

      मुरैना 12 दिसम्बर 07// म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा 14 से 21 दिसम्बर तक राष्ट्रीय ऊर्जा सरंक्षण सप्ताह मनाया जायेगा। इस सप्ताह के दौरान बिजली बचत के संदेश को प्रसारित करने वाले आयोजन किये जायेगे।

       कार्यपालन यंत्री श्री आर. के. एस. राठौर के अनुसार ऊर्जा सरंक्षण सप्ताह के दौरान 14 दिसम्बर को बिजली बचत के संदेश को लेकर जनजागरूकता रैली निकाली जायेगी। इस रैली के माध्यम से उपभोक्ताओं को बिजली बचत के तरीकों से अवगत कराया जायेगा।

 

मुरैना में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

मुरैना में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

 

मुरैना 12 दिसम्बर 2007 //विश्व मानव अधिकार दिवस पर संविधान द्वारा प्रदत्त मूल अधिकारों की जानकारी महिला और बच्चों को होनी चाहिए । जिससे सभी को समान रूप से न्याय प्राप्त हो सके । मूल अधिकारों के हनन होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुरैना द्वारा ऐसे सभी मामलों पर नि: शुल्क विधिक सहायता प्रदान किये जाने की व्यवस्था की गई है ।

उक्त उद्गार अपर जिला न्यायाधीश मुरैना श्री आर.जी. कोठे द्वारा स्थानीय शासकीय कन्या शाला में आयोजित दृिधिक साक्षरता शिविर में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किये गये । प्रारंभ में उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पहार और दीप प्रज्वलित करते हुए उपस्थित सभी छात्राओं, शिक्षकों को मानव अधिकार दिवस की शुभकामनायें प्रदान की । शिविर की अध्यक्षता कर रहे न्यायिक दण्डाधिकारी श्री अरबिन्द्र कुमार गोयल द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें अपने अधिकारों को जानने तथा शोषण से मुक्ति हेतु स्वयं समन्वित प्रयास करने को कहा, छात्राओं से रूबरू चर्चा करते हुए उनके द्वारा प्रस्तुत शंकाओं तथा समस्याओं को सुना तथा उन्हें संविधान प्रदत्त समस्त मानव अधिकारों की जानकारी प्रदान की, उन्होंने प्रत्येक छात्रा को कम से एकगरीब व्यक्ति तथा पीड़ित महिला को कानूनी सहायता प्रदान करने तथा मानव अधिकारों के प्रति प्रशिक्षित किये जाने का सुझाव दिया ।

शिविर के संयोजक विधिक सहायता अधिकारी श्री एस.के शुक्ला द्वारा बताया गया कि 10 दिसम्बर 1948 को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मानव अधिकारों के प्रति चार्टर बनाया गया और सम्पूर्ण विश्व में मानव अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए मानव अधिकार दिवस के रूप में इसे मनाये जाने का निर्णय लिया गया।

उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर जिला न्यायाधीश श्री गुलाब शर्मा द्वारा छात्राओ, महिलाओ तथा नागरिकों को मानव अधिकारों की जानकारी प्रदाय करने हेतु शिवरों का आयोजन किया जा रहा है, उन्होंने घरेलू हिंसा के विषय में जानकारी देते हुये घर के अंदर महिला एवं बच्चों के ऊपर हो रहे मानव अधिकारों के उल्लघंन की शिकायत करने को कहा तथा बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी दूसरे व्यक्ति के मूल अधिकारों का हनन नहीं कर सकता और अगर वह ऐसा करता है तो न्यायालय द्वारा इसे समुचित दण्ड प्रदान किये जाने का प्रावधान बनाया गया है। कन्या शाला की छात्राओ द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। शिविर में प्राचार्य श्री बी.आर. दोनेरिया, श्री पी.आर. शर्मा, श्री रामकरनसिंह तोमर, श्री एस.के. सक्सैना, श्रीमती सीमा कुशवाह, श्रीमती सुषमा सिकरवार, मंजूसिंह सिकरवार, सन्ध्या सेंगर , हरगोविन्द शर्मा, नीलम चौहान अनिल जैन सभी व्याख्याता सहित सैकडो की संख्या में छात्रायें उपस्थित रही। शिविर का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा किया गया।

 

'' विकास के चार साल '' प्रदर्शनी का शुभारंभ आज

'' विकास के चार साल '' प्रदर्शनी का शुभारंभ आज

       मुरैना 12 दिसम्बर 07// राज्य सरकार की चार वर्ष की उपलब्धियों पर जिला जनसम्पर्क कार्यालय मुरैना द्वारा छायाचित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन स्थानीय जीवाजीगंज स्थित जिला पंचायत के सभागार में किया जारहा है। विकास के चार साल नाम से आयोजित इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ 13 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे विधायक सुमावली श्री गजराज सिंह सिकरवार करेंगे। यह प्रदर्शनी 13,14 और 15 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे से सांय 6 बजे तक आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

 

तीन हितग्राहियों को इलाज हेतु मदद

तीन हितग्राहियों को इलाज हेतु मदद

       मुरैना 12 दिसम्बर 07// कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह के स्वेच्छानुसाद मद से तीन हितग्राहियों को इलाज हेतु 12 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की है।

       ग्राम शेरपुर निवासी श्री भरोसी लाल को 5 हजार रूपये, ग्राम धनेला निवासी श्री विद्याराम को 2 हजार रूपये तथा ग्राम खबरोली निवासी श्रीमती गीताबाई को 5 हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है।

उपचार हेतु 22 हजार रूपये की सहायता

उपचार हेतु 22 हजार रूपये की सहायता

       मुरैना 12 दिसम्बर 07// कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से तीन हितग्राहियों को उपचार हेतु 22 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की है।

       ग्राम बरहना जौरा निवासी श्री मोर सिंह सिकरवार को हाथ के उपचार हेतु पांच हजार रूपये, हडवासी जौरा श्री नवलसिंह कुशवाह को पत्नी के कैंसर रोग के उपचार हेतु दस हजार रूपये तथा बागचीनी मजरा छोटेसिंह का पुरा जौरा निवासी श्री दिनेश सिंह को अपने पिता के कैंसर रोग के उपचार हेतु सात हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है।

 

डी एड हेतु चयनित सूची जारी

डी एड हेतु चयनित सूची जारी

मुरैना 12दिसम्बर 2007 // प्राचार्य जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान मुरैना द्वारा डी एड द्विवर्षीय नियमित पाठयक्रम 2007-09 हेतु पचास अभ्यर्थियों का चयन किया गया है तथा तीन प्रतीक्षा सूची में रखें गये हैं । चयनित अभ्यर्थी को 800 रूपये के शुल्क के साथ 20 दिसम्बर तक संस्थान में प्रवेश लेना होगा । बीस दिसम्बर के बाद प्रतीक्षा सूची पर नियमानुसार बिचार किया जायेगा । प्रवेश के समय अप्रशिक्षित होने संबंधी वचनपत्र, कार्यमुक्ति पत्र तथा सभी आवश्यक  प्रमाण पत्रों की मूलप्रति साथ में लानी होगी ।

       डीएड पाठयक्रम हेतु मुरैना जिले के सहायक शिक्षक सर्वश्री केहरी लाल माहौर, बकील सिंह कंषाना, जगदीश चन्द्र मैथोनिया, दीनदयाल नरवरिया और स्नेहलता श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक श्री मुकेश चन्द्र जगनेरी शिक्षाकर्मी वर्ग तीन रामबवतार सिंह यादव और श्वेता अग्रवाल संविदा शिक्षक वर्ग-3, मनोज कुमार सिंह जादौन, महेश कुमार मिश्रा, उदयभान सिंह गुर्जर, श्याम कुमार बाथम, सपना कुशवाह, रानी चतुर्वेदी, मोनिका तिवारी, निशा चौहान, सपना परमार, बंदना शर्मा, ममता शर्मा, अर्चना शर्मा, सीमा शर्मा, पूनम त्यागी, गिरिजा खत्री,  मंजू शर्मा, शीला धाकड़,रूपेश माहौर, रेनू गौड़, सरोज धाकड़, डिम्पल गुप्ता, अनीता सिंह यादव, प्रीति मिश्रा, ममता दण्डोतिया, अंजू सागर, गायत्री शाक्य, गुरूजी में सीता राम , भगवती प्रसाद नागर चयनित किये गये हैं ।

श्योपुर जिले से संविदा शिक्षक वर्ग-3 सर्व श्री नरेन्द्र शर्मा, पान सिंह रावत, धर्मेन्द्र बैरागी, रजनी खरे, कुंजावती खरे, अर्चना बंसल, मनीशा तिवारी, सुनीता धाकड, नजमा बानो, सरिता तिवारी, आरती अवस्थी, शान्ति जाटव, अंजू यादव, सुनीता धाकड़ चयनित हुई है ।

प्रतीक्षा सूची में मुरैना के संविदा शिक्षक वर्ग 3 उमाचरण शर्मा और आशा धाकड तथा श्योपुर से सुनीता शर्मा रखी गई हैं ।

 

मंगलवार, 11 दिसंबर 2007

राज्य सरकार की चार वर्षों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएगी ''सुपर फास्ट विकास एक्सप्रेस''

राज्य सरकार की चार वर्षों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएगी ''सुपर फास्ट विकास एक्सप्रेस''

 

मुरैना 11 दिसम्बर 2007// राज्य सरकार ने चार वर्षो के अल्प समय में ही प्रदेश के समग्र विकास के सफल प्रयास किए है जिनसे अब प्रदेश की नई तस्वीर बनी है। पिछले चार वर्षो में हासिल महत्वपूर्ण विकास उपलब्धियों की जानकारी सुदुर अंचलों में आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनसंपर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने भोपाल में सुपर फास्ट विकास एक्सप्रेस (चलित प्रदर्शनी) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सर्वप्रथम भोपाल संभाग के सभी विकास खंडों का यह विकास एक्सप्रेस भ्रमण करेगी। इसी तरह अन्य संभागों में भी सुपर फास्ट विकास एक्सप्रेस चलेगी जो ग्रामीण अंचलों तक पहुंचकर लोगों को कल्याणकारी योजनाओं तथा चार वर्षो में हुए महत्वपूर्ण विकास कार्यो की जानकारी देकर उनमें विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के बारे में जागरूकता लाने का प्रयास करेगी।

इस अवसर पर आयुक्त एवं सचिव जनसंपर्क श्री मनोज श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। श्री शर्मा ने इस सुपर फास्ट विकास एक्सप्रेस में प्रदर्शित विकास गतिविधियों के छायाचित्रों और उपलब्धियों को दर्शाने वाले विवरणों का अवलोकन किया और जनसंपर्क विभाग की इस अभिनव पहल की सराहना की।

इस अवसर पर उन्होंने जनसंपर्क विभाग द्वारा चार वर्षों की उपलब्धियों पर केन्द्रित प्रकाशनों का विमोचन भी किया। इनमें राज्य सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, योजनाओं, नई नीतियों, कल्याणकारी फैसलों तथा उपलब्धियों का लेखा-जोखा विस्तार से दर्शाया गया है।

 

सचिव की नियुक्ति हेतु 15 दिन का समय

सचिव की नियुक्ति हेतु 15 दिन का समय

मुरैना 11 दिसम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत दीखतपुरा में पंचायत कर्मी (सचिव) पद की नियुक्ति की कार्रवाई 15 दिन में पूर्ण कराने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरैना को दिए हैं ।

       ज्ञात हो कि राज्य शासन द्वारा पंचायत कर्मी (सचिव) के रिक्त पद की पूर्ति हेतू संबंधित ग्राम पंचायतों को अधिकृत किया गया है । पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 86 (1) के तहत ग्राम पंचायत दीखतपुरा को 30 दिवस के भीतर नियुक्ति करने के निर्देश दिए गए थे । ग्राम पंचायत द्वारा पद की पूर्ति नहीं करने के कारण म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 86(2) के तहत पंचायत कर्मी की नियुक्ति की कार्रवाई 15 दिवस में पूर्ण कराने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरैना को अधिकृत किया गया है ।

       सचिव पद की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र प्राप्ति हेतु 3 दिवस का समय नियत करने और प्राप्त आवेदन पत्रों का निरीक्षण कर बरीयता एवं वरिष्ठता के आधार पर सूची वध्द करने तथा पूर्व में प्राप्त 17 आवेदन पत्रों को इसमें सम्मिलित करने के निर्देश दिए गये है । ग्राम पंचायत के पंचायत कर्मी (सचिव) पद के लिए चयनित उम्मीदवार को तीन दिवस में अपनी उपस्थिति ग्राम पंचायत को देनी होगी । तीन दिवस में उपस्थित नहीं होने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची अनुसार अन्य उम्मीदवार को नियुक्ति आदेश दिया जायेगा ।

 

265 किलोमीटर लम्बी सड़कों का निर्माण कार्य जारी

265 किलोमीटर लम्बी सड़कों का निर्माण कार्य जारी

मुरैना 11 दिसम्बर 2007 // लोक निर्माण विभाग द्वारा मुरैना जिले में 265 किलोमीटर लम्बी 27 सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है । अभी तक इन निर्माण कार्यों पर स्वीकृत 29 करोड़ 98 लाख रूपये की राशि में से 14 करोड 81 लाख रूपये व्यय किये जा चुके है ।

       कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण से प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रीय सड़क निधि योजना के अन्तर्गत शनीचरा से महाराजपुरा तक 17 किलोमीटर मार्ग के चौड़ी करण एवं मजबूती करण का कार्य हाथ में लिया गया है । दो करोड 85 लाख 94 हजार रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है । अभी तक 1 करोड़ 46 लाख 67 हजार रूपये के व्यय से 16 कि.मी. मिट्टी और डब्ल्यू बी एम चौडीकरण तथा 20 पुलियों का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है । शेष कार्य प्रगति पर है ।

       मण्डी निधि के तहत देवरी सबलगढ़ केनाल मार्ग, जरेरूआ सुमावली मार्ग, रानपुर, कुथियाना मार्ग, सबलगढ़ कैलारस मार्ग, कैलारस - पहाडगढ मार्ग और पचपेड़ा से परदू का पुरा मार्ग का निर्माण कार्य स्वीकृत है । इन सड़कों की कुल लम्बाई 105.30 किलोमीटर तथा लागत 12 करोड़ 41 लाख 76 हजार रूपये है । अभी तक 8 करोड 53 लाख 77 हजार रूपये के व्यय से 57.6 कि.मी. सड़क कार्य पूर्ण हो चुकें हैं ।

       नावार्ड योजना के अन्तर्गत 6 करोड 31 लाख 10 हजार रूपये के 40 कि.मी. लम्बे चार सड़क कार्यों में से दो का निर्माण कार्य प्रगति पर है । अभी तक 15 कि.मी. कार्य पूर्ण किया जा चुका है , जिन पर 3 करोड 73 लाख09 हजार रूपये का व्यय आया है । दो नये कार्य की निविदा आमंत्रित की जा रही है । एक कार्य की पुनरीक्षित स्वीकृति तथा एक कार्य की स्वीकृति अपेक्षित है । अम्बाह आरोली मार्ग पर 24 पुलियों सहित 15 कि.मी. बी.टी. कार्य हो चुका है । मार्ग का पुनरीक्षित प्राक्कलन भेजा गया है । सिहौनिया ककनमठ मार्ग का कार्य प्रगति पर है । नूरावाद पड़ावली मार्ग से शनिचरा मार्ग का कार्य प्रारंभ कराने की कार्रवाई की जा रही है । पहाडगढ़ सहसराम मार्ग की स्वीकृति अपेक्षित है । विचौला रिठौरा मार्ग से भैंसोरा मार्ग के लिए निविदा आमंत्रित की जा रही है ।

       विभागीय वजट में सम्मिलित 15 कार्यों की कुल लम्बाई 93 कि.मी. एवंलागत 5 करोड 30 लाख 53 हजार रूपये है । अभी तक 50.6 कि.मी. मार्ग का निर्माण करायाजा चुका है । जिन पर 3 करोड़ 58 लाख रूपये की राशि व्यय की जा चुकी है । इसके अतिरिक्त मांग संख्या 64 में 10.4 कि.मी. लम्बे दो कार्य स्वीकृत है । जिनकी लागत3 करोड 8 लाख 58 हजार रूपये है । एक कार्य प्रारंभ है , जिस पर 64 करोड 51 हजार रूपये व्यय किये जा चुके हैं । एक अन्य कार्य की निविदा आमंत्रित की गई है ।

 

छात्रावासों के लिए ज्ञानोपयोगी पुस्तकें उपलब्ध कराने समिति

छात्रावासों के लिए ज्ञानोपयोगी पुस्तकें उपलब्ध कराने समिति

मुरैना 11 दिसम्बर 2007 // राज्य शासन द्वारा आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों, छात्रावासों, आश्रमों के लिए जनजातीय जीवन पर आधारित ज्ञानोपयोगी पुस्तकें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक समिति गठित की गई है।

इस समिति के अध्यक्ष प्रमुख सचिव, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग होंगे। समिति के अन्य सदस्यों में आयुक्त, आदिवासी विकास, आयुक्त, अनुसूचित जाति विकास, होंगे। समिति के सदस्य सचिव प्रबंध संचालक, वन्या प्रकाशन होंगे।

यह समिति जनजातीय जीवन, संस्कृति संदर्भ सहित साहित्य समाज स्वाधीनता और संग्राम विषयक ज्ञानोपयोगी पुस्तकें उपलब्ध करायेगी।