शनिवार, 15 मार्च 2008

चार नमूनें मिलावटी पाये गये कलेक्‍टर ने छेड़ा अभियान पकड़े मिलावटखोर

चार नमूनें मिलावटी पाये गये कलेक्‍टर ने छेड़ा अभियान पकड़े मिलावटखोर

मुरैना 14 मार्च 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार दूध एवं दुग्ध पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए संचालित अभियान के दौरान दूध के नमूने लेकर परीक्षण हेतु प्रयोग शाला भेजे गये । विगत माहों में दूध एवं दूध से बनने वाले खाद्य पदार्थों के लिए लिये गये नमूनों से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार चार नमूने मिलावटी घोषित किये गये । जिनमें से तीन नमूने गाय, भैंस के मिक्स दूध के तथा एक नमूना पनीर का है । उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अनुसार उक्त रिपोर्टो के आधार पर किसी भी नमूने में यूरिया , डिटरर्जेट, न्यूट्रीलाइजर स्टार्च का होना नहीं पाया गया । नमूना का मिलावटी होना फैट एवं सोलेट नॉट फैट के मानक में विचलन होने के कारण पाया गया । जिन बिक्रेताओं के नमूने मिलावटी घोषित किये गये है, उनके नाम सुरेन्द्रसिंह त्यागी पुत्र श्री राम त्यागी त्यागी कोल्ड स्टोरेज उसैद रोड़ अम्बाह जिला मुरैना, मुरारी लाल शर्मा पुत्र श्री जसवीर शर्मा वाहन क्रमांक एम.पी.ओ. 6 ई - 3969 निवासी धौलपुर (राजस्थान), मदर डेयरी एम.सी.सी. मिल्क चिलिंग सेन्टर मुडिया खेडा मुरैना, अवधेश शर्मा पुत्र श्री रामेश्वर शर्मा , बाबा डेयरी नैनागढ़ रोड़ मुरैना है । उक्त नमूनों की जांच रिपोर्ट संबंधित खाद्य निरीक्षकों को सौंपकर निर्देशित किया गया है कि दोषियों के विरूध्द यथा शीघ्र न्यायालयीन कार्यवाही पूर्ण करें ।

 

चार नमूनें मिलावटी पाये गये कलेक्‍टर ने छेड़ा अभियान पकड़े मिलावटखोर

चार नमूनें मिलावटी पाये गये कलेक्‍टर ने छेड़ा अभियान पकड़े मिलावटखोर

मुरैना 14 मार्च 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार दूध एवं दुग्ध पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए संचालित अभियान के दौरान दूध के नमूने लेकर परीक्षण हेतु प्रयोग शाला भेजे गये । विगत माहों में दूध एवं दूध से बनने वाले खाद्य पदार्थों के लिए लिये गये नमूनों से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार चार नमूने मिलावटी घोषित किये गये । जिनमें से तीन नमूने गाय, भैंस के मिक्स दूध के तथा एक नमूना पनीर का है । उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अनुसार उक्त रिपोर्टो के आधार पर किसी भी नमूने में यूरिया , डिटरर्जेट, न्यूट्रीलाइजर स्टार्च का होना नहीं पाया गया । नमूना का मिलावटी होना फैट एवं सोलेट नॉट फैट के मानक में विचलन होने के कारण पाया गया । जिन बिक्रेताओं के नमूने मिलावटी घोषित किये गये है, उनके नाम सुरेन्द्रसिंह त्यागी पुत्र श्री राम त्यागी त्यागी कोल्ड स्टोरेज उसैद रोड़ अम्बाह जिला मुरैना, मुरारी लाल शर्मा पुत्र श्री जसवीर शर्मा वाहन क्रमांक एम.पी.ओ. 6 ई - 3969 निवासी धौलपुर (राजस्थान), मदर डेयरी एम.सी.सी. मिल्क चिलिंग सेन्टर मुडिया खेडा मुरैना, अवधेश शर्मा पुत्र श्री रामेश्वर शर्मा , बाबा डेयरी नैनागढ़ रोड़ मुरैना है । उक्त नमूनों की जांच रिपोर्ट संबंधित खाद्य निरीक्षकों को सौंपकर निर्देशित किया गया है कि दोषियों के विरूध्द यथा शीघ्र न्यायालयीन कार्यवाही पूर्ण करें ।

 

पहाडगढ़ क्षेत्र में होगा बिजली और सड़क सुविधाओं का विस्तार

पहाडगढ़ क्षेत्र में होगा बिजली और सड़क सुविधाओं का विस्तार

जडेरू में लोक कल्याण शिविर सम्पन्न

मुरैना 14मार्च 08/ मुरैना जिले की पहाडगढ़ जनपद के दूरस्थ ग्राम अब विद्युत प्रकाश से जग मगायेगें और ग्रामीणों को बेहत्तर आवागमन की सुविधा के लिए डामरीकृत सड़कों का निर्माण कराया जायेगा । यह जानकारी कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय से 85 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम जडेरू में सम्पन्न लोक कल्याण एवं स्वास्थ्य शिविर में दी गई । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, वन मंडलाधिकारी श्री एस.पी. शर्मा एस.डी.ओ. राजस्व जौरा श्री आर.पी. एस. जादौन तथा विभिन्न विभागों के जिला एवं खंड स्तर के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

       शिविर में तीन बालिकाओं को  लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 6-6 हजार रूपये के राष्ट्रीय बचत पत्र, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के तहत 8 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, सात किसानों को एकीकृत भू- ऋण अधिकार पुस्तिका, ग्राम मरा की श्रीमती कल्लों को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना में 10 हजार रूपये की सहायता, दो अत्यन्त गरीब महिलाओं को पांच- पांच सौ रूपये की प्रसव पूर्व सहायता तथा दस ग्रामीणों को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्क्रीम के तहत जॉव कार्ड प्रदाय किये गये । साथ ही 175 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा कर नि: शुल्क दवाइयाँ वितरित की गई ।

ग्रामीणों को मिलेगी विद्युत समस्या से निजात

       पहाडगढ़ जनपद के धौधा कन्हार जडेरू मरा आदि ग्रामों के ग्रामीणों को विद्युत समस्याओं से छुटकारा मिल जायेगा । ग्राम जडेरू में आज सम्पन्न लोक कल्याण शिविर में कार्यपालन यंत्री विद्युत वितरणकम्पनी सबलगढ़ ने बताया कि धौधा से मरा तक नई विद्युत लाइन डाली जायेगी । इस पर 47 लाख रूपये का व्यय आयेगा । इसकार्य के लिए  निविदायें आमंत्रित की जा रही हैं ।

135 किलोमीटर लम्बी सड़क बनेंगी

       पहाडगढ़ जनपद के विभिन्न ग्रामों को सड़कमार्ग से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 34 करोड़ रूपये की लागत से 136 किलोमीटर लम्बी 12 सड़कों का निर्माण कराया जायेगा । सड़क निर्माण कार्य आगामी 15 दिन में प्रारंभ करा दिये जायेंगे । इन सड़कों के बन जाने पर क्षेत्र की 40हजार की आवादी लाभान्वित होगी ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण और उन्हें शासकीय योजनाओं की जानकारी सेअवगत कराने के लिए लोक कल्याण शिविर सशक्त माध्यम है । ग्रामीणों को इस शिविर में दी गई जानकारी से लाभ उठाने की  पहल करनी चाहिए । उन्होंने बताया कि धौंधा कन्हार क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कन्हार में लेवर रूम का निर्माण कराया जा रहा है । उन्होंने बताया कि आगामी 1 अप्रैल से जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना प्रारंभ की जा रही है । इसकी सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है । इस योजना के तहत संचालित कार्यों पर ठेकेदार औरमशीन का उपयोग प्रतिबंधितरहेगा तथा मशीन का उपयोग पाये जाने पर संबंधित के विरूध्द कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी । उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कार्य कराने का अधिकार ग्राम पंचायतों को रहेगा और कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी । उन्होंने बताया कि जिले में गम्भीर बीमारी के इलाज हेतु 37 व्यक्तियों को बीमारी सहायता निधि से सहायता उपलब्ध कराई गई है । लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ अब जुड़वा बच्चियों को भी मिलेगा । आगामी माह से नीले कार्ड धारी उपभोक्ताओं को रियायती दर पर 3 किलो गेहूं और साढें चार किलो चावल दिया जायेगा ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले प्रत्येक परिवार को वर्ष मेंकमसे कम 100दिन के रोजगार की गारंटी रहेगी । हितग्राहियों के जॉव कार्ड बनाये जा रहे हैं । मजदूरों को मजदूरी का भुगतान चैक के माध्यम से किया जायेगा । कार्यों का मूल्यांकन ग्राम पंचायत स्तर पर गठित 6 सदस्यीय समिति द्वारा किया जायेगा ।

       शिविर में विभिन्न विभागों के उपस्थित अधिकारियोंद्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई तथा प्राप्त शिकायतों का निराकरण किया गया । कार्यक्रम कासंचालन श्री बी.एस. चौहान ने किया तथा सभी की उपस्थिति के प्रति मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पहाडगढ़ श्री बी.एल. पटेल ने आभार व्यक्त किया ।

 

शुक्रवार, 14 मार्च 2008

विजय अग्रवाल सीईओ ग्वालियर विकास प्राधिकरण बने

विजय अग्रवाल सीईओ ग्वालियर विकास प्राधिकरण बने

 राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश में विजय कुमार अग्रवाल डिप्टी कलेक्टर मुरैना को मुख्यकार्यपालन अधिकारी ग्वालियर विकास प्राधिकरण बनाया गया है।

 

जडेरू में जन शिकायत निवारण शिविर आज

जडेरू में जन शिकायत निवारण शिविर आज

मुरैना 13 मार्च 08/ ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए पहाडगढ़ विकास खण्ड के ग्राम जडेरू में 14 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया है । कैलारस, जौरा, सबलगढ़, पहाडगढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों एवं पंच, सरपंचों से इस शिविर में उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की गई है । इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रह कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करेंगें और उन्हें शासन की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करायेंगे । इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया जायेगा जिसके माध्यम से व्यक्तियों का परीक्षण कराया जायेगा और पाये गये मरीजों को दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया जायेगा । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सभी विभागों के जिला प्रमुखों से शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं ।

 

महिला आयोग करेगा 18 मार्च को प्रकरणों की सुनवाई

महिला आयोग करेगा 18 मार्च को प्रकरणों की सुनवाई

मुरैना 13 मार्च 08 / मध्य प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कृष्ण्कांता तोमर और सदस्य श्रीमती उपमाराय 18 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे आयोग में दर्ज प्रकरणों की संयुक्त बैंच के माध्यम से सुनवाई करेंगी । राज्य महिला आयोग की बैंच 18 मार्च को सर्किट हाउस मुरैना में आयोजित की जायेगी । संबंधित पक्षकार प्रकरणों की सुनवाई के दौरान उपस्थित रह सकते हैं ।

 

सर्वेयर के पद हेतु 24 मार्च तक आवेदन पत्र आमंत्रित

सर्वेयर के पद हेतु 24 मार्च तक आवेदन पत्र आमंत्रित

मुरैना 13 मार्च 08 / कलेक्टर भू- अभिलेख द्वारा संविदा नियुक्ति सेवा शर्तों के आधार पर सर्वेयर के पद की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं । आवेदक का सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा तथा टोटल स्टेशन मशीन प्रोग्रामिंग मोड में रेखा मापन और विस्तृत भू- मापन कार्य करने में सक्षम होना जरूरी है । आवेदन पत्र सादे कागज पर कलेक्टर भू- अभिलेख मुरैना के कार्यालय में 24 मार्च सांय 5 बजे तक स्वीकार किये जायेंगे । इसके पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा । नियुक्ति की सेवा शर्तों आदि से संबंधित जानकारी कलेक्टर कार्यालय की भू- अभिलेख शाखा से प्राप्त की जा सकती है ।

 

31 मई तक मिलेगा कृषक राहत योजना का लाभ

31 मई तक मिलेगा कृषक राहत योजना का लाभ

मुरैना 13 मार्च 08 / मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कृषि पम्प उपभोक्ताओं के बकाया देयकों के निराकरण के लिए कृषक राहत योजना लागू की है । इसके तहत किसान बकाया देयकों की पचास फीसदी राशि का एक मुश्त या फिर चार किस्तों में भुगतान कर सकेगा । यह योजना तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।

       इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को आवेदन करना होगा । इसका लाभ वे किसान ले सकेंगे जिनके ऊपर 31 जनवरी 2008 की स्थिति में 10 अश्वशक्ति तक के कृषि पम्प का विद्युत बिल बकाया है । इसके अलावा स्थायी व अस्थायी रूप से विच्छेदित कृषि पम्प उपभोक्ता भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे । किसानों को इसका लाभ 31 मई से पहले आवेदन करने पर ही मिल सकेगा ।

       पहला विकल्प :- किसान कुल बकाया राशि में सम्मिलित ऊर्जा प्रभार का 50 फीसदी एक मुश्त भुगतान 31 मई तक करता है तो उसकी कुल बकाया राशि में सम्मिलित सरचार्ज की राशि एवं शेष 50 फीसदी ऊर्जा प्रभार की राशि माफ कर दी जायेगी ।

       दूसरा विकल्प :- बिल की बकाया राशि में सम्मिलित ऊर्जा प्रभार मद की 50 फीसदी राशि का भुगतान चार बराबर छमाही किस्तों में किया जा सकेगा ।

 

अपराधियों पर इनाम घोषित

अपराधियों पर इनाम घोषित 

मुरैना 13 मार्च 08 / उप महानिरीक्षक चम्बल रेंज श्री दिनेश चन्द्र सागर ने अपराधी रामपाल सिंह पुत्र रामसिंह गुर्जर निवासी बदूपुरा थाना डाग बसई जिला धौलपुर, निर्भय सिंह पुत्र चन्दन सिंह गुर्जर, बंगाली पुत्र गोपी गुर्जर, रामदीन पुत्र गणेशा गुर्जर, लोहरे पुत्र गोपी गुर्जर निवासी सदर, आशाराम पुत्र गणेशा गुर्जर निवासी डेहरा थाना डाग बसई जिला धौलपुर, राजेन्द्र पुत्र गोपी गुर्जर निवासी मऊखेडा थाना दिमनी जिला मुरैना की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।

 

कैलारस में एक हजार भैसों की डेयरी की स्थापना शीघ्र - संभागायुक्त

कैलारस में एक हजार भैसों की डेयरी की स्थापना शीघ्र - संभागायुक्त

मुरैना 13 मार्च 08/संभागायुक्त श्री विश्व मोहन उपाध्याय ने कहा है कि कैलारस शक्कर कारखाने के गन्ना उत्पादक किसानों को वैकल्पिक रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कारखाने की रिक्त 27 हेक्टर जमीन पर शीघ्र ही एक हजार भैसों की डेयरी प्रारंभ की जायेगी । यह निर्णय कारखाना के संचालक मंडल की बैठक में लिया जा चुका है तथा प्रस्ताव स्वीकृति हेतु शासन को भेजा गया है श्री उपाध्याय आज कैलारस शक्कर कारखाना प्रागंण में कृभकों द्वारा आयोजित किसान मेला एवं गन्ना फसल विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोल रहे थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने की और भरपूर कृषि उत्पादन प्राप्त करने के लिए जैविक खेती को बढावा देने पर जोर दिया ।

       श्री उपाध्याय ने कहा कि शक्कर कारखाना द्वारा स्थापित की जाने वाली उक्त डेयरी को ग्वालियर दुग्ध संघ से जोड़ा जायेगा । इससे किसानों को आय के अतिरिक्त साधन मिलेंगे । उन्होंने कहा कि पशु संवर्धन के माध्यम से ही खेती को लाभ का धंधा बनाया जा सकेगा । उन्होंने कहा कि किसानों को कम लागत में अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए जैविक खाद के मामले में आत्म निर्भर होना होगा। उन्होने कहा कि सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनायें चालू की हैं । जरूरत इन योजनाओं का जागरूक हो कर लाभ उठाने की है । उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर किसान मेला का शुभारंभ किया ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने कहा कि फायदे की खेती के लिए केंचुआ खाद अत्यंत उपयोगी है । जिले में काफी संख्या में पशुधन हैं और गोवर भी प्रचुर मात्रा में है । इसमें वर्मी कम्पोस्ट आसानी से बनाई जा सकती है और वर्मी कम्पोस्ट के साथ रासायनिक उर्वरक का संतुलित व समुचित उपयोग कर उत्पादन को बढाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि गोवर खाद और वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग से खेतों के सभी आवश्यक सूक्ष्म तत्वों की जरूरत पूरी होती है । उन्होंने कहा कि इस वर्ष राजस्थान से नहरों में कम पानी छोड़ने के कारण वितरण में कुछ दिक्कत आई है और रोटेशन पध्दति से ही सिंचाई हेतु पानी दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि शक्कर कारखाना की मशीनें काफी पुरानीहै । इस लिये पुर्नरूध्दार योजना के तहत प्रस्ताव केन्द्र सरकारकी ओर भेजा गया है ।उन्होंने आगामी एक अप्रैल से जिले में प्रारंभ होने जा रही राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की जानकारी दी और कहा कि इससे हर जरूरत मंद को वर्ष में कम से कम 100 दिन के रोजगार की गारंटी रहेगी ।

       इस अवसर पर कृषि महा विद्यालय ग्वालियर के अधिष्ठाता डा. एच.एस. कुशवाह, तथा कृषि बैज्ञानिक डा. बंसल, डा. भदौरिया आदि ने नवीन कृषि तकनीक और कृषि सम्बंधित लाभकारी जानकारी दी । कृषि बैज्ञानिकों ने कृषकों की कृषि समस्याओं का भी मौके पर ही समाधान किया ।

       प्रारंभ में कृभकों के क्षेत्रीय प्रबंधक डा. एस.एस. राठौर ने किसान मेला के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि जिले में खेतों की मिट्टी के परीक्षण का अभियान चलाया जायेगा । कार्यक्रम का संचालन शक्कर कारखाना के महा प्रबंधक श्री एम.डी. पाराशर ने किया । इस अवसर पर संयुक्त पंजीयक सहकारिता श्री के.बी. शर्मा, आंचलिक प्रबंधक विपणन संघ श्री रजनीश राय तथा कृषि और सहकारिता विभाग के अधिकारी उपस्थित थे ।

 

बुधवार, 12 मार्च 2008

विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च को

विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च को

मुरैना 12 मार्च 08 राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला पंचायत मुरैना के सभागार में 15 मार्च को दोपहर 1 बजे से विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस मनाया जायेगा । जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.दौहरे के अनुसार इस अवसर पर विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी (स्टाल) लगायें जायें । उपभोक्ता जागरण के क्षेत्र में रूचि रखने वाले नागरिकों से अपील की गई है कि वे उक्त कार्यक्रम में सहभागिता कर उपभोक्ता संरक्षण पर अपने विचार रख सकते हैं।

 

भूतपूर्व सैनिकों को मिलेगा इंदिरा आवास योजना का लाभ

भूतपूर्व सैनिकों को मिलेगा इंदिरा आवास योजना का लाभ

मुरैना 12 मार्च 08/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के अनुसार म.प्र. शासन द्वारा संचालित इंदिरा आवास योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत भूतपर्वू सैनिक / सैनिक विधवाओं को भी दिलाया जायेगा । इच्छुक भूतपूर्व सैनिक / सैनिक विधवायें इंदिरा आवास हेतु जिला पंचायत, मुरैना में आवेदन कर सकते हैं ।

 

जडेरू में जन शिकायत निवारण शिविर 14 को

जडेरू में जन शिकायत निवारण शिविर 14 को

मुरैना 12 मार्च 08/ ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए पहाडगढ़ विकास खण्ड के ग्राम जडेरू में 14 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया है । इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रह कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करेंगें और उन्हें शासन की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करायेंगे । इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया जायेगा जिसके माध्यम से व्यक्तियों का परीक्षण कराया जायेगा और पाये गये मरीजों को दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया जायेगा । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सभी विभागों के जिला प्रमुखों से शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं ।

 

पेयजल को सर्वोच्य प्राथमिकता सुधार योग्य हैंड पंप और नलजल योजनाओं को चालू करायें - कलेक्टर

पेयजल को सर्वोच्य प्राथमिकता सुधार योग्य हैंड पंप और नलजल योजनाओं को चालू करायें - कलेक्टर

मुरैना 12 मार्च 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की और सुधार योग्य हैंड पंप और नल जल योजनाओं को तत्काल चालू कराने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि पेयजल को सर्वोच्य प्राथमिकता दी जाय, और यह सुनिश्चित किया जाय कि आगामी ग्रीष्म काल में कहीं भी पेयजल की किल्लत नहीं होने पाये । बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय  वर्मा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारी उपस्थित थे ।

       कलेक्टर ने कहाकि ग्रामीणों की जानकारी के लिए पेयजल समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ यांत्रिकी के कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष तथा कार्यपालन यंत्री और एसडीओ पीएचई के मोवाइल नम्बरों की सूची ग्राम पंचायतों में चस्पा कराई जाय । उन्होंने कहा कि बंद हैंड पम्प और नल- जल योजनाओं में से सुधार योग्य को चिन्हित कर लिया जाय तथा उन्हें चालू कराने के त्वरित प्रयास किये जायं । उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि किसी भी व्यक्ति को पानी लेने के लिए पांच सौ मीटर से अधिक की दूरी तय नहीं करनी पड़े । उन्होंने कहा कि राइजर पाइप बढ़ाने की आवश्यकता वाले हैंड पंपों के तत्काल सुधार के साथ ही विद्युत विच्छेद के कारण बंद नल-जल योजनाओं को प्राथमिकता से चालू कराने के प्रयास किये जायं । इसके लिए आवश्यक धन राशि जिला पंचायत से उपलब्ध कराई जायेगी । उन्होंने 19नवीन नल- जल योजनाओं को भी विद्युत कनेक्शन लेकर प्राथमिकता से चालू कराने के निर्देश दिए ।

 

कैलारस में किसान मेला आज

कैलारस में किसान मेला आज 

मुरैना 12 मार्च 08/ कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड (कृभकों ) ग्वालियर के तत्वावधान में 13 मार्च को पूर्वान्ह 11.30 बजे सहकारी शक्कर कारखाना कैलारस के प्रागंण में '' किसान मेला एवं गन्ना फसल विचार गोष्ठी '' का आयोजन किया गया है ।

       कृभकों के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक डा.एस.एस. राठौर के अनुसर यह किसान मेला संभागायुक्त श्री विश्वमोहन उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य एवं कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा । मेला में किसानों को कृभकों और राज्य शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही गन्ना फसल के संबंध में जानकारी दी जायेगी । इसके अलावा कृषि बैज्ञानिकों द्वारा किसानों की खेती संबंधी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। 

 

ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्यान्न सामग्री का वितरण 17 से

ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्यान्न सामग्री का वितरण 17 से

नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

मुरैना 12 मार्च 08 / ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को खाद्यान्न, शक्कर और कैरोसिन के वितरण हेतु प्रत्येक माह की 21, 22 और 23 तारीख निर्धारित की गई है। माह मार्च में इन तारीखों में होली त्यौहार पर सार्वजनिक अवकाश होने के कारण इस माह खाद्यान्न शक्कर और कैरोसिन का वितरण 17, 18 और 19 मार्च को किया जायेगा । ढाई हजार से अधिक राशन कार्ड वाली दुकाने एक दिन अधिक अर्थात 20मार्च को भी खुलेंगी । अन्त्योदय, बी पी एल , और एपीएल कार्ड धारी उप भोक्ताओं को चार लीटर प्रति कार्ड के मान से कैरोसिन प्रदाय किया जायेगा ।  यह जानकारी कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज सार्वजनिक वितरण व्यवस्था के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक में दी । बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.दौहरे तथा जोनल अधिकारी उपस्थित थे ।

       कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्रत्येक दुकान पर नोडल अधिकारी वितरण दिनांकों में तैनात रहेंगे और अपनी देख- रेख में खाद्यान्न, शक्कर और कैरोसिन का वितरण करायेंगे । नोडल अधिकारियों को प्रतिदिन दुकान खुलने और बंद होते समय स्टॉक रजिस्टर को चैक  करना होगा । नोडल अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि एक उपभोक्ता एक ही कार्ड पर सामग्री प्राप्त करें । एक साथ ज्यादा कार्ड लेकर आने वाले उपभोक्ता को जहां तक संभव हो राशन व कैरोसिन का वितरण नहीं कराया जाय । संबंधित पटवारी और ग्राम पंचायत के सचिव भी वितरण के समय संबंधित दुकान पर उपस्थित रहेंगे । जोनल अधिकारी भी अपने क्षेत्र की प्रत्येक दुकान का आवश्यक रूप से निरीक्षण करें और स्टॉक रजिस्टर का सत्यापन भी करें। उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीओ राजस्व भी अपने क्षेत्र की कम से कम 50 प्रतिशत दुकानों का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करेंगे । वितरण व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही वर्दास्त नहीं की जायेगी और दोषी के विरूध्द कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी ।

 

हाईस्‍कूल परीक्षा में 45 नकलची पकड़े गये

हाईस्‍कूल परीक्षा में 45 नकलची पकड़े गये

मुरैना 11 मार्च 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं में अनुचित साधनों का प्रयोग और नकल रोकने के लिए परीक्षा केन्द्रों के सघन निरीक्षण की कार्रवाई जारी है । आज मंगलवार को आयोजित हाईस्कूल परीक्षा में अंग्रेजी और हिंदी के प्रश्न पत्र में निरीक्षण दलों द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 45 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया । सभी नकलची परीक्षार्थियों के विरूध्द प्रकरण दर्ज किये गये ।

       मिडिल स्कूल जौरा, डेनेडा कैलारस, टेक चंद स्कूल अम्बाह, वायज हायर सेकण्डरी स्कूल भाग -1 और मिडिल स्कूल नम्बर -1 सबलगढ़ में एक-  एक तथा गर्ल्स मिडिल स्कूल पोरसा में 3, और सुमावली में 5, परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गये । कलेक्टर के निर्देशन में एसडीएम श्री विजय अग्रवाल ने तहसीलदार श्री वी.पी. श्रीवास्तव और नायब तहसीलदार श्रीमती मधु सिंह के साथ पोलीटेक्निक कालेज के परीक्षा केन्द्र में संचालित परीक्षाओं का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पोलीटेक्निक भाग-2 में 15, भाग -6 में 9, भाग -7 में 4 और भाग-8 में 1 परीक्षार्थी अनुचित साधनों का उपयोग करते हुए पकड़े गये । परीक्षा केन्द्र टी.आर.गांधी में पंजीयक पंजीयन विभाग द्वारा एक, टाउन हॉल में एसडीएम द्वारा एक तथा उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 मुरैना में तहसीलदार द्वारा एक छात्र को नकल करते हुए पकड़ा गया ।

 

किसान बंधुओं और किसान दीदी का प्रशिक्षण

किसान बंधुओं और किसान दीदी का प्रशिक्षण

मुरैना 11 मार्च 08/ प्राचार्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र के अनुसार आगामी 12 मार्च से 16 मार्च तक  पहाडगढ़ जनपद के ग्राम कैमरा एवं गैपरी में अनुसूचित जाति के 18 से 45 वर्ष के भूमिहीन 30-30 कृषकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा । इस प्रशिक्षण में किसान बंधु और किसान दीदी को प्राथमिकता दी जायेगी ।

 

उत्खनि पट्टे की राशि जमा नहीं करने पर कार्रवाई होगी

उत्खनि पट्टे की राशि जमा नहीं करने पर कार्रवाई होगी

मुरैना 11 मार्च 08/ मुरैना जिले के सभी गौण खनिज पट्टेधारियों को स्वीकृति उत्खनि पट्टे की देय मृत्तकर की राशि 20 मार्च तक अनिवार्य रूप से जमा कराने के निर्देश दिए गये है । निर्धारित तिथि तक राशि जमा नहीं करने वालों के विरूध्द नियमानुसार एक पक्षीय कार्रवाई की जायेगी ।

       अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा के अनुसार मध्य प्रदेश गौण खनिज अधिनियम 1996 के प्रावधानों के अन्तर्गत प्रत्येक पट्टाधारी को वर्ष प्रारंभ होने की प्रथम माह की 20 तारीख तक मृत्तकर की राशि अग्रिम में जमा करना जरूरी है । जिले में अनेक पट्टाधारियों द्वारा उक्त राशि अभी तक जमा नहीं की गई है । पट्टाधारियों पर मृत्तकर की 42 लाख 27 हजार रूपये की राशि बकाया है, इस राशि को 20 मार्च तक अनिवार्य रूप से जमा कराने की हिदायत दी गई है ।

 

लापरवाह और शराबी वाहन चालकों के विरूध्द कार्रवाई की जाय संभागायुक्त उपाध्याय

लापरवाह और शराबी वाहन चालकों के विरूध्द कार्रवाई की जाय संभागायुक्त उपाध्याय

 

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

 

मुरैना 11 मार्च 08/ संभागायुक्त श्री विश्व मोहन उपाध्याय की अध्यक्षता में गम्भीर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के संबंध में गत दिवस बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से बार- बार दुर्घटना होने वाले स्थानों काचयनकर वाहन चालकोंके लिए चेतावनी संकेत बोर्ड लगाने, सड़कचौडीकरण करने, चौराहों तथा अंधें मोड़ो पर प्रकाश की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करनेके साथ ही लापरवाह और शराबपीकर बाहन चलाने वालों के विरूध्द नियमानुसार कार्रवाई करने  का निर्णय लिया गया ।

       इस अवसर पर पुलिस महा निरीक्षक श्री अरबिन्द कुमार, कलेक्टर मुरैना श्री आकाश त्रिपाठी , कलेक्टर भिण्ड श्री सुहेल अली, पुलिस अधीक्षक मुरैना श्री संतोष कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्योपुर श्री संजय कुमार तथा सभी जिलों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, एस.डी.एम. , आर.टी.ओ. और राष्ट्रीय राज मार्ग के अधिकारी उपस्थित थे ।

       संभागायुक्त नेकहाकि मुरैना में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर को शीघ्र प्रारंभ कराया जाय, सड़कों पर सफेद पट्टी डाली जाय, ट्रेक्टर-टॉली में रिफ्लेक्टर लगाये जांय और बिना नम्बर के वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाय । उन्होंने कहा कि नेशनल हाई वे पर एम्ब्यूलेंस और क्रेन का विधिवत भ्रमण सुनिश्चित कराया जाय । उन्होने निर्देश दिए कि वाहन को आर.टी.ओ कार्यालय में बुला कर जांच की जाय और मानक स्तर का पाये जाने पर ही फिटनेस प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाय । अन्य प्रदेशों से पंजीकृत वाहनों का नियमानुसार म.प्र. में भी पंजीयन करवाया जाय । स्कूलों के लिए पंजीकृत वाहनों कायात्री वाहनों के रूप में उपयोग नहीं होने दिया जाय ।

       श्री उपाध्याय ने कहा कि सड़क किनारे आवारा घमने वाले पशुओं को कांजी हाउस में भेजने की कार्रवाई कराई जाय । तेज गति अथवा असुरक्षित गति से तथा नशा करके नियम विरूध्द वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूध्द कानूनी कार्रवाई की जाय । साथही वाहन चालकों की आंखों की जांच की कार्रवाई हेतु शिविर आयोजित किये जाय । बौठकमें बताया गया कि मुरैना में ए.वी. रोड़ पर बाबा देवपुरी के पास तथा जौरा रोड़ पर मुंगावली एवं उरहेरा के पास टर्निंग पाइंट हैं । भिण्ड जिले में मालनपुर में पाना पुल के पास और ग्राम वाराकलां में सड़क खराब होने से बार- बार दुर्घटनायें होती है । संभागायुक्त ने सभी खराब सड़कों को दुरूस्त कराने  और सड़क किनारे के अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए ।

 

नोडल अधिकारियों की बैठक आज

नोडल अधिकारियों की बैठक आज

मुरैना 11 मार्च 08 /जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लागू तीन दिवसीय सार्वजनिक वितरण व्यवस्था के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक 12 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई है ।

 

पांच अपराधियों के विरूध्द कठोर दंडात्मक कार्रवाई

पांच अपराधियों के विरूध्द कठोर दंडात्मक कार्रवाई

मुरैना 11 मार्च 08/ जिला प्रशासन द्वारा पांच आदतन अपराधियों के विरूध्द कठोर दंडात्मक कार्रवाई की गई है। इनमें से तीन अपराधियों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूध्द कर केन्द्रीय जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं तथा दो अपराधियों को राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत जिला बदर किया गया है ।

       जिला दंडाधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने लोक सुरक्षा और जन साधारण के हित में हत्या, लूट, मारपीट जैसे जघन्य अपराध करने वाले तीन अपराधियों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 की उपधारा 2 के तहत निरूध्द कर केन्द्रीय जेल ग्वालियर भेजने के आदेश दिए हैं । यह कार्रवाई पुलिस प्रतिवेदन और साक्ष्यों के कथन के आधार पर की गई है । ग्राम कोंथर खुर्द धनेटा रोड़ पोरसा निवासी चिंटू उर्फ भगवान सिंह पुत्र भीम सिंह तोमर वर्ष 1997 से हत्या लूटपाट, मारपीट आदि गंभीर वारदातें कर रहा है । अपराधी के विरूध्द थाना पोरसा में भा. दं. वि. की धारा 302, 394, 294, 323, 341 , 427, 34, 307, 147, 148 और 149 तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट 20, एन डी पी एस एक्ट और 11, 13 डकैती अधिनियम के तहत अपराध पंजीवध्द है ।

       इसी प्रकार चिराईभुवनपुरा थाना ऐडोरी जिला भिण्ड निवासी संजू उर्फ संजीव पुत्र तोताराम पचौरी हत्या, लूट ,मारपीट आदि अपराधों में वर्ष 2003 से लिप्त है । इसके विरूध्द थाना कोतवाली मुरैना में धारा 392, 364, 302, 34 तथा 25, 27 आर्म्सएक्ट और 11, 13 डकैती अधिनियम, थाना सिहोनियां में 3 (2) आबकारी एक्ट तथा थाना अम्बाह में धारा 307, 294, 147, 148, 149 के तहत प्रकरण पंजीवध्द हैं । ग्राम सिकरौदा थाना सिविल लाइन मुरैना निवासी धारा उर्फ दारा सिंह उर्फ सत्यदेव शर्मा पुत्र रामनिवास शर्मा वर्ष 2005 से हत्या, लूट और मारपीट की बारदातें कर रहा है । इसके विरूध्द थाना सिविल लाइन मुरैना में भा. दं वि. की धारा 302, 201 , 364, 120 , 224, 294, 336, 506 और 392 तथा 11, 13 डकैती अधिनियम थाना बागचीनी में धारा 147, 148, 149 , 392 और 11, 13 डकैती अधिनियम तथा थाना अम्बाह में धारा 302, 294, 147, 148, 149 तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट और 3(1) 10 एस.सी.एसटी एक्ट के तहत विभिन्न आपराधिक मांमले दर्ज है ।

       जिला मजिस्ट्रेट श्री आकाश त्रिपाठी ने उक्त तीनों अपराधियों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 की उपधारा 2 के तहत निरूध्द  कर केन्द्रीय जेल ग्वालियर भेजने के आदेश दिए है ।

       अपर जिला दंडाधिकारी श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा ने म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अन्तर्गत जौरा निवासी गोपाल पुत्र गंगाराम कुशवाह और धर्मगढ़ पोरसा निवासी रामू उर्फ रामसिंह पुत्र महाबीर सिंह को एक वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर करने के आदेश पारित किये हैं । अपराधी रामू के विरूध्द थाना जौरा में धारा 379, 394, 451, 294, 323, 427, 506 बीं, 327, 34, 504, 324, 395 और 110, तथा 11, 13 डकैती अधिनियम एवं 10 एस.सी.एस.टी. एक्ट के तहत तथा अपराधी गोपाल के विरूध्द थाना जौरा में धारा 341, 323 और 343 तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट और 3, 4 सट्टा जुआ एक्ट के तहत मामलें दर्ज हैं । इन दोनों आदतन अपराधियों को लोक व्यवस्था और जन साधारण के हित में म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अन्तर्गत एक वर्ष की अवधि के लिए जिला मुरैना तथा उसके निकटवर्ती जिले ग्वालियर , श्योपुर, भिण्ड , शिवपुरी और धौलपुर से निष्कासन आदेश पारित किये गये हैं ।

 

चम्‍बल घाटी से गुजरेंगें कलाम, मुरैना धौलपुर और आगरा से गुजरेगा कलाम का काफिला

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम 15 मार्च को ग्वालियर प्रवास पर

चम्‍बल घाटी से गुजरेंगें कलाम, मुरैना धौलपुर और आगरा से गुजरेगा कलाम का काफिला

ग्वालियर 11 मार्च 08 । पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम 15 मार्च को ग्वालियर के एक दिवसीय प्रवास पर पधार रहे हैं ।

       निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम 15 मार्च को प्रात: 9.10 बजे एयर इंडिया के विमान से राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल ग्वालियर पर पधारेंगे और यहां से व्ही.आई.पी. सर्किट हाऊस मुरार पहुंचेंगे । डॉ. कलाम प्रात: 10 बजे सांई बाबा मंदिर के पास स्थित विकास नगर में रतन ज्योति नेत्रालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे । आप दोपहर 12.30 बजे उच्च न्यायालय परिसर में बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित विधि संगोष्ठी में शिरकत करेंगे । पूर्व राष्ट्रपति अपरान्ह 3 बजे कार द्वारा मथुरा के लिये प्रस्थान करेंगे ।

 

मंगलवार, 11 मार्च 2008

किसान बंधुओं और किसान दीदी का प्रशिक्षण

किसान बंधुओं और किसान दीदी का प्रशिक्षण

मुरैना 10 मार्च 08/ प्राचार्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र के अनुसार आगामी 11 मार्च से 15 मार्च तक  पोरसा जनपद के ग्राम अकोलापुरा,पडित का पुरा, तोर कुम्भएवं रावत की में अनुसूचित जाति के 18 से 45 वर्ष के भूमिहीन 30-30 कृषकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा । इस प्रशिक्षण में किसान बंधु और किसान दीदी को प्राथमिकता दी जायेगी ।

 

भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती

भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती

मुरैना 10 मार्च 08 जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के अनुसार रिलाइन्स कम्युनीकेशन लिमिटेड द्वारा टेकलीकल ट्रेड के पदों हेतु भूतपूर्व सैनिकों के आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है । इच्छुक भूतपूर्व सैनिक 18 मार्च तक अपने नाम जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में दर्ज करा सकते हैं ।

 

कैलारस में किसान मेला 13 मार्च को

कैलारस में किसान मेला 13 मार्च को

मुरैना 10मार्च 08/ कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड (कृभकों ) ग्वालियर के तत्वावधान में 13 मार्च को पूर्वान्ह 11.30 बजे सहकारी शक्कर कारखाना कैलारस के प्रागंण में '' किसान मेला एवं गन्ना फसल विचार गोष्ठी '' का आयोजन किया गया है ।

       कृभकों के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक डा.एस.एस. राठौर के अनुसर यह किसान मेला संभागायुक्त श्री विश्वमोहन उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य एवं कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा । मेला में किसानों को कृभकों और राज्य शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही गन्ना फसल के संबंध में जानकारी दी जायेगी । इसके अलावा कृषि बैज्ञानिकों द्वारा किसानों की खेती संबंधी समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

सेंथरा में उद्यानिकी मेला सम्पन्न

सेंथरा में उद्यानिकी मेला सम्पन्न

मुरैना 10मार्च 08/ ग्रामीणों को उद्यानिकी की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए शासकीय संजय निकुंज सेंथरा पोरसा में गत दिवस उद्यानिकी मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया है । इसमें अध्यक्ष कृषि विकास समिति श्री रामनरेश शर्मा सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, अधिकारी  और कृषक प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।

       सहायक संचालक उद्यानकी श्री जी.पी. पर्ते ने उद्यानिकी योजनाओं कीजानकारी दी तथा कृषि अनुसंधान केन्द्र के बैज्ञानिक श्री के.के.यादव ने सब्जी, मशाले, औषधीय और पुष्पीय खेती और कीट व्याधि नियंत्रण के तरीके बताये । उद्यान अधीक्षक श्री एस.एस.सिकरवार ने आलू की खेती के विषय में बताया तथा अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री एस.एस. राजपूत ने मिट्टी परीक्षण और उर्वरक के उपयोग की जानकारी दी । इस अवसर पर किसानों को कृषि अनुदानकी विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया ।

       इस अवसर पर आयोजित उद्यानिकी प्रदर्शनी में अच्छे प्रादर्श बाले कृषकों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये । कार्यक्रम का संचालन श्री रामनिवास उपाध्याय ने किया तथा अंत में सभी की उपस्थिति के प्रति श्री एस.एस. सिकरवार ने आभार व्यक्त किया।

 

कलेक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय में नेत्र वार्ड और प्रसूति वार्ड का शिलान्यास

कलेक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय में नेत्र वार्ड और प्रसूति वार्ड का शिलान्यास

मुरैना 10मार्च 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज जिला चिकित्सालय मुरैना में नेत्र विभाग के ऑपरेशन थियेटर के सामने खुली जगह पर ओपरेशन हेतु आने वाले मरीजों के लिए प्रतीक्षालय, 14 पलंग का नेत्र वार्ड और प्रसूति विभाग में 20 पलंग के प्रसूति वार्ड का शिलान्यास किया ।

       इस अवसर पर मुख्य चिकित्साएवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे, सिविल सर्जन डा.आर.सी. बांदिल तथा सर्वश्री विजय राठी, प्रमोद राठी, डा. के.एल. राठी , डा. विवेक राठी और और डा. दिलीप प्रेमी एवं मनोज जैन प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

       उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय के प्रथम तल पर स्थित नेत्र विभाग के आपरेशन थियेटर के सामने प्रतीक्षालय और नेत्र वार्ड तथा प्रसूति वार्ड के भवन का निर्माण राठी परिवार द्वारा अपने पूर्वजों की स्मृति में कराया जायेगा । इसके लिए राठी परिवार द्वारा 10 लाख रूपये की राशि जन भागीदारी योजना मद में जमा कराई जा चुकी है ।

 

कलेक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय में नेत्र वार्ड और प्रसूति वार्ड का शिलान्यास

कलेक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय में नेत्र वार्ड और प्रसूति वार्ड का शिलान्यास

मुरैना 10मार्च 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज जिला चिकित्सालय मुरैना में नेत्र विभाग के ऑपरेशन थियेटर के सामने खुली जगह पर ओपरेशन हेतु आने वाले मरीजों के लिए प्रतीक्षालय, 14 पलंग का नेत्र वार्ड और प्रसूति विभाग में 20 पलंग के प्रसूति वार्ड का शिलान्यास किया ।

       इस अवसर पर मुख्य चिकित्साएवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे, सिविल सर्जन डा.आर.सी. बांदिल तथा सर्वश्री विजय राठी, प्रमोद राठी, डा. के.एल. राठी , डा. विवेक राठी और और डा. दिलीप प्रेमी एवं मनोज जैन प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

       उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय के प्रथम तल पर स्थित नेत्र विभाग के आपरेशन थियेटर के सामने प्रतीक्षालय और नेत्र वार्ड तथा प्रसूति वार्ड के भवन का निर्माण राठी परिवार द्वारा अपने पूर्वजों की स्मृति में कराया जायेगा । इसके लिए राठी परिवार द्वारा 10 लाख रूपये की राशि जन भागीदारी योजना मद में जमा कराई जा चुकी है ।

 

लावारिस मोटर साइकिल के वास्तविक स्वामी प्रमाण प्रस्तुत करें

लावारिस मोटर साइकिल के वास्तविक स्वामी प्रमाण प्रस्तुत करें

मुरैना 10 मार्च 2008/ अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री विजय अग्रवाल द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी पुलिस बानमोर द्वारा अनुविभागीय दंडाधिकारी न्यायालय में धारा 25 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत एक इस्तगासा प्रस्तुत किया है, जिसमें ग्राम भगीलापुरा में पुलिस बानमोर को दो लावारिस हालत में मोटर साइकिल क्रमांक एम.पी.06 एच.बी.7386 सी.डी. डॉन एवं मोटर साइकिल क्रमांक एम.पी.07 के.एच. 9578 मिली हैं । पुलिस द्वारा उक्त मोटर साइकिलों को जप्ती की कार्रवाई कर अभिरक्षा में रखा गया है । जप्त शुदा मोटर साइकिलों के वास्तविक स्वामी न्यायालय में उपस्थित होकर उक्त मोटर साइकिलों के संबंध में लेखीय प्रमाण न्यायालय में प्रस्तुत कर सकते हैं ।

 

स्वास्थ्य कार्यक्रमों में शिथिलता बरतने बाले दंडित होंगे

स्वास्थ्य कार्यक्रमों में शिथिलता बरतने बाले दंडित होंगे

मुरैना 10 मार्च 2008/ राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक मुख्य बैठक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे की अध्यक्षता में गत दिवस सम्पन्न हुई। इस अवसर पर डब्ल्यू एच.ओ.एस.एम.ओ. ग्वालियर डा.पराग शाह, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. जी.एस. तोमर, नोडल अधिकारी डा. डी.के. सोनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री आशीष पुरोहित एवं जिले के समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी व चिकित्सा अधिकारी तथा खण्ड विस्तार प्रशिक्षक उपस्थित थे । समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय कार्यक्रमों के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने की सख्त हिदायत दी गई एवं समस्त खंण्ड चिकित्सा अधिकारियों को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान एवं समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के प्रति पूर्ण जिम्मेदारी एवं ईमानदारी से कार्य करने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया गया । इन कार्यक्रमों के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूध्द दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी ।

 

वी.पी.एल. कार्ड पर पांच लीटर और एपीएल पर चार लीटर कैरोसिन मिलेगा

वी.पी.एल. कार्ड पर पांच लीटर और एपीएल पर चार लीटर कैरोसिन मिलेगा

 

शहरी क्षेत्रों में कैरोसिन का वितरण आज से 

 

मुरैना 10 मार्च 2008 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सार्वजनिक वितरण व्यवस्था के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में कैरोसिन वितरण व्यवस्था में किये गये संशोधन अनुसार माह मार्च में 11, 12 और 13 तारीख को निर्धारित स्थानों पर मिट्टी का तेल वितरित किया जायेगा । एक हजार से अधिक कार्ड वाली दुकानों से 14 तारीख को भी कैरोसिन का वितरण हुआ करेगा । बीपीएल और अन्त्योदय कार्ड धारी उपभोक्ताओं को पांच लीटर तथा एपीएल कार्डों पर चार लीटर प्रति कार्ड के मानसे कैरोसिन प्रदाय किया जायेगा।

       मुरैना नगर में आईटी आई प्रागंण फाटक बाहर से बार्ड क्रमांक 1 और 2 के उपभोक्ताओं को 11, 12, 13 और 14 मार्च तथा वार्ड क्रमांक 3 से 6 तक के उपभोक्ताओं को 11, 12 और 13 मार्च को कैरोसिन वितरित किया जायेगा । इसी प्रकार नगर पालिका कार्यालय के पीछे मुरैना से वार्ड क्रमांक 14 एवं 9 के उपभोक्ताओं को 11, 12 , 13 और 14 मार्च तथा वार्ड क्रमांक 7 ,8 और 10 से 13 एवं 15, 16 और 19 से 29 तक के उपभोक्ताओं को 11, 12 और 13 मार्च को कैरोसिन प्रदाय किया जायेगा । टाउन हॉल जीवाजी गंज मुरैना से वार्ड क्रमांक 30, 32,37,38 और 39 के उपभोक्ताओं को 11, 12, 13 और 14 मार्च को तथा वार्ड क्रमांक 17, 18, 31, 33 , 34, 35 और 36 के उपभोक्ताओं को 11, 12 और 13 मार्च को प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक केरोसिन का वितरण किया जायेगा ।

       नगर पोरसा के उपभोक्ताओं को पुलिस थाना परिसर पोरसा से, नगर अम्बाह के उपभोक्ताओं को पुलिस थाना परिसर अम्बाह से, नगर बामोर के उपभोक्ताओं को नगर पालिका परिसर बामौर से, नगर जौरा के उपभोक्ताओं को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय प्रांगण जौरा से, नगर कैलारस के उपभोक्ताओं को जनपद कार्यालय प्रागंण तहसील कैलारस से तथा नगर सबलगढ़ के उपभोक्ताओं को पुलिस थाना परिसर तहसील सबलगढ़ से 11, 12 और 13 मार्च को कैरोसिन वितरित किया जायेगा। कलेक्टर ने शांति व्यवस्था के दृष्टिगत नगर पोरसा में कैरोसिन का वितरण राजस्व और पुलिस अधिकारियों को अपने नियंत्रण में कराने के निर्देश दिए हैं ।

 

सोमवार, 10 मार्च 2008

संगीनों के साये में हुआ लम्‍बे और कठिन पेपर का इम्तिहान

संगीनों के साये में हुआ लम्‍बे और कठिन पेपर का इम्तिहान

अतर सिंह डंडौतिया (तहसील संवाददाता मुरैना)

मुरैना 09 मार्च 08, विगत शनिवार 08 मार्च को सम्‍पन्‍न हाईस्‍कूल की गणित परीक्षा के दौरान जहां अत्‍यधिक लम्‍बा व कठिन प्रश्‍नपत्र आने से परीक्षार्थियों के होश फाख्‍ता हो गये वहीं मुरैना के परीक्षा केन्‍द्रों पर भारी संख्‍या में पुलिस बल तैनात कर उन्‍हें पुलिस छावनी में तब्‍दील कर दिया गया।

        पुलिस कर्मियों के परीक्षा केन्‍द्रों में अंदर आवागमन और चहल कदमी से जहां छात्र खौफजदा होकर सारी परीक्षा के दौरान भारी डिस्‍टर्व रहे वहीं अधिकतर छात्रों के प्रश्‍नपत्र भी बिगड़ गये । इस प्रकार पहली बार परीक्षा भवनों के अंदर पुलिस की मौजूदगी में आतंकित छात्रों ने परीक्षा दी वहीं ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों में भी भारी दहशत और आतंक छाया रहा ।        शहर के लगभग सभी परीक्षा केन्‍द्र जहां जेल या हवालात में तब्‍दील नजर आये और मानसिक रूप से परीक्षार्थी डिस्‍टर्व हुये वहीं अबकी बार लम्‍बा व जटिल प्रश्‍नपत्र आने से औसत छात्रों की पकड़ से परीक्षा बाहर हो गयी । हालांकि कोई भी प्रश्‍न कोर्स से बाहर नहीं आया था लेकिन प्रश्‍नपत्रों में अनेक गलतियां थीं और औसत छात्रों के लिये इसे निर्धारित समयावधि में हल कर पाना जहां नामुमकिन था वहीं कुछ परीक्षा केन्‍द्रों पर छात्र छात्रायें प्रश्‍नपत्र लगभग 50 मिनिट विलम्‍ब से वितरित किये जाने और समय पूर्ण होने से पूर्व उत्‍तर पुस्तिकायें छीन लिये जाने से रूष्‍ट व आक्रोशित हो गये वहीं उन्‍होंने इस संबंध में शिकायतें भी दर्ज करायीं और परीक्षा केन्‍द्रों पर हंगामा और नारेबाजी की । छात्राओं ने एक ड्यूटी दे रहे शिक्षक द्वारा छात्राओं से अभद्रता किये जाने और जबरदस्‍ती उत्‍तर पुस्तिकायें छीने जाने पर भारी रोष व्‍यक्‍त किया ।