शनिवार, 26 सितंबर 2009

सी.बी.आई. मुरैना आई, भ्रष्‍टाचार, गबन, रिश्‍वतखोरी के खिलाफ छेड़ी मैदानी जंग, चम्‍बल में हडकम्‍प, रातो रात पड़े छापे

सी.बी.आई. मुरैना आई, भ्रष्‍टाचार, गबन, रिश्‍वतखोरी के खिलाफ छेड़ी मैदानी जंग, चम्‍बल में हडकम्‍प, रातो रात पड़े छापे

नरेन्‍द्र सिंह तोमर '' आनन्‍द' एवं असलम खान

मुरैना 26 सितम्‍बर 09, सी.बी.आई की मध्‍यप्रदेश शाखा ने भ्रष्‍टाचार, गबन और रिश्‍वतखोरी जैसे मामलों में आम जनता से जागृत, सचेत होने और सीधे सी.बी.आई से इसकी शिकायतें करने हेतु मुरैना में 23 सितम्‍बर को जागरूकता तथा सम्‍पर्क शिविर का आयोजन यहॉं कलेक्‍ट्रेट परिसर के डी.आर.डी.ए. हॉल में किया ।

सी.बी.आई. की मध्‍यप्रदेश शाखा के एस.पी. श्री योगेन्‍द्र कोयल और उनकी टीम सहित मुरैना के सी.एस.पी. श्री कमल मौर्य, जिले के पत्रकारगण तथा कुछ शिकायतकर्ता मौके पर मौजूद थे । सी.बी.आई भोपाल के एस.पी. श्री योगेन्‍द्र कोयल पत्रकारों से रूबरू होकर सी.बी.आई के कामकाज और कार्यप्रणाली पर विस्‍तृत प्रकाश डालते हुये पत्रकारों के सवालों के उत्‍तर भी देते रहे साथ ही मौके पर ही शिकायत कर्ताओं के आवेदन भी ग्रहण करते रहे ।

सी.बी.आई के मुरैना आने की खबर अंत तक गोपनीय रहने से यद्यपि अधिक शिकायत कर्ता वहॉं नहीं पहुँच सके लेकिन फिर भी दो शिकायत कर्ताओं ने अपने शिकायती आवेदन श्री कोयल को दिये ।

23 सितम्‍बर को ही भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष एवं मुरैना सांसद नरेन्‍द्र सिंह तोमर के अनेक व्‍यस्‍तता भरे कार्यक्रमों के कारण जहॉं प्रशासन और महत्‍वपूर्ण पुलिस अधिकारी इस खास मौके से वंचित रहे वहीं इतने महत्‍वपूर्ण शिविर को अंतिम समय तक गोपनीय रखे जाने से आम नागरिकों को भी इसकी भनक नहीं लग सकी ।

श्री कोयल ने सी.बी.आई द्वारा भ्रष्‍टाचार, गबन, और रिश्‍वतखोरी जैसे मामलों में पत्रकारों से चर्चा करते हुये उन्‍हें बताया कि आम जनता यानि कोई भी आम नागरिक सीधे सी.बी.आई को शिकायत कर सकता है तथा उन्‍होनें अपने फोन व मोबाइल नंबर एवं ई मेल पते भी पत्रकारों को उपलब्‍ध कराये एवं जनता के लिये इन्‍हें प्रकाशित कर सार्वजनिक करने का आह्वान भी किया । श्री कोयल ने बताया कि ये नंबर 24 घण्‍टे चालू रहते हैं और किसी भी समय उनसे कोई भी सम्‍पर्क कर सकता है ।

सी.बी.आई की कार्यप्रणाली और भ्रष्‍टाचार विरोधी मुहिम

श्री योगेन्‍द्र कोयल ने भारत सरकार और सी.बी.आई. द्वारा छेड़े गये भ्रष्‍टाचार, रिश्‍वतखोरी और गबन जैसे मामलों के खिलाफ मैदानी अभियान की भूमिका व कार्यप्रणाली पर विस्‍तृत प्रकाश डालते हुये बताया कि केन्‍द्र सरकार के किसी भी कार्यालय, केन्‍द्र सरकार के किसी लोक उपक्रम, कार्पोरेट सेक्टर, लोक उद्यम, केन्‍द्र सरकार के किसी भी विभाग, बीमा, बैंक, डाकघर , रेल्‍वे, आयकर, क्रेडिटकार्ड, केन्‍द्र सरकार की योजनाओं, भारत सरकार द्वारा सीधे अनुदानित स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं के मामलों में भ्रष्‍टाचार , गबन, एवं रिश्‍वतखोरी के मामले सीधे ही सी.बी.आई स्‍वयं हैण्‍डल करती है और त्‍वरित एवं तत्‍पर सीधी कार्यवाही करती है ।

राज्‍य सरकार के ऐसे सभी विभाग या कार्यालय जो कहीं से पार्शियली या अंशत: या सारत: केन्‍द्र सरकार से निधि संबद्ध या धन प्राप्‍त होकर संचालित, मानिटर्ड या प्रशासित है उनसे संबंधित मामले भी सी.बी.आई राज्‍य सरकार से सहबद्ध होकर हैण्‍छल करती है इनके भी भ्रष्‍टाचार, गबन और रिश्‍वत से जुड़ मामले सी.बी.आई को भेजे जा सकते हैं ।

राज्‍य सरकार के पिभागों, कार्यालयों, लोक उपक्रमों, लोक उद्यमों एवं लोक सेवाओं, अधिकारीयों कर्मचारीयों से जुड़े भ्रष्‍टाचार, गबन और रिश्‍वत के मामले भी सी.बी.आई. को भेजे जा सकते हैं, ऐसे मामलों में सी.बी.आई. अपने कव्‍हर नोट के साथ राज्‍य सरकार की संबंधित जॉच या अपराध जॉच एजेन्‍सी की ओर प्रकरण अग्रेषित कर राज्‍य सरकार की सम्‍बन्धित अपराध शाखा या जॉच एजेन्‍सी मसलन आर्थिक अपराध अन्‍वेषण ब्‍यूरो, लोक आयुक्‍त, या सतर्कता विभाग को त्‍वरित व तत्‍पर कार्यवाही करने के लिये आग्रह करती है तथा मामले के अंत तक उस पर नजर रखती है ।

श्री कोयल ने किसान क्रेडिट कार्ड , किसान ऋण योजनाओं, स्‍वरोजगार योजनाओं, बेरोजगारों के शोषण आदि से जुड़े मामले भी सी.बी.आई. को दिये जाने का आग्रह किया ।

मौके पर हुयी दो शिकायतें

सम्‍पर्क शिविर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान ही दो आवेदक श्री कोयल से मिले और अपनी शिकायतें उन्‍हें सौंपी । एक आवेदक पहले से ही अपनी शिकायत लिखित तौर पर तैयार कर के लाया था (संभवत: उसे पहले से ही सी.बी.आई के आने की जानकारी थी, वह पूरी तैयारी से आया था) दूसरा आवेदक एक महिला थी जिसे शायद अचानक जानकारी मिली थी और बिना तैयारी के आयी थी जिस पर श्री कोयल ने उसे अपनी शिकायत लिखित रूप से विवरण रूप में बताने का निर्देश दिया और उसने अपनी शिकायत वहीं जल्‍दी जल्‍दी लिखी और श्री कोयल को सौंपी ।

लालौर मुरैना के सत्‍यनारायण शर्मा ने अपनी शिकायत सौंपते हुये बताया कि उनके नाम पर उनकी जमीन को मार्टगेज कर किसी ने यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया से 2 जाख रूपये का ऋण ले लिया है और उन्‍होंने खुद कभी बैंक से कोई ऋण नहीं लिया और अब उनसे जबरदस्‍ती बैंक द्वारा 1 लाख 65 हजार रूपये की पैनल्‍टी सहित ऋण वसूली की जा रही है, उनके द्वारा पुलिस में एफ.आई.आर. भी दर्ज करायी गयी किन्‍तु आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुयी, पत्रकारों ने बताया कि मुरैना की बैंकों में यह आमतौर पर वर्षों से चल रहा है और ऐसे सैकड़ों मामले हैं जिनमें किसी के भी नाम पर किसी अन्‍य ने फर्जी ऋण निकाल लिये हैं जिसमें अंचल में अनेक दलाल सक्रिय है तथा बैंक प्रबंधन इसमें अपने दलालों के माध्‍यम से कूटरचना व जालसाजी करके किसी के भी नाम पर कोई भी ऋण निकाल लेता है । सी.बी.आई ने सारी टिप्‍स एवं पाइण्‍टस नोट कर लिये तथा सत्‍यनारायण शर्मा नामक किसान का मामला अपने संज्ञान में लेकर कार्यवाही के लिये ग्रहण कर लिया ।

कल्‍पना मुदगल नामक युवती ने अपनी शिकायत करते हुये बताया कि वह एक एन.जी.ओ. चलाती है (कल्‍पना मुदगल के एन.जी.ओं. के खिलाफ मुरैना के तत्‍काली कलेक्‍टर राधेश्‍याम जुलानिया ने फर्जी कार्यवाही कर अनुदान हड़पने और जालसाजी का मामला पुलिस में पंजीबद्ध कराया था यह मामला लंबित है) कल्‍पना मुदगल की शिकायत थी कि उसके एन.जी.ओं के बैंक खाते से उसी के एन.जी.ओं. के अन्‍य पदाधिकारीयों ने उसके फर्जी हस्‍ताक्षर बना कर पूरा बैंक खाता साफ कर दिया है, उसने मामले की पुलिस एफ.आई.आर. भी दर्ज करायी लेकिन अभी तक उसे न्‍याय नहीं मिला है ।

पत्रकारों ने की व्हिसिल ब्‍लोइंग

पत्रकारों ने श्री कोयल के साथ चर्चा में भाग लेते हुये कई मामलों की व्हिसिल ब्‍लोइंग की पत्रकारों ने श्री कोयल कों किसानों के सहकारी समितियों द्वारा वर्षों से फर्जी बीमों और क्‍लेम मांगने पर क्‍लेम न मिलने तथा बीमा कम्‍पनीयों द्वारा यह कहे जाने पर कि सम्‍बन्धित सहकारी समिति ने उनके यहॉं कोई पैसा नही जमा कराया के लम्‍बे चौड़ फर्जीवाड़े, स्‍कूल शिक्षा विभाग में छात्रों के फर्जी बीमा किये जाने और सरकारी स्‍कूलों के छात्रों को आज तक कभी कोई क्‍लेम न मिलने, जिला शिक्षा विभाग द्वारा बीमा कम्‍पनीयों से सांठगॉंठ कर लाखों करोड़ो छात्र बीमा के फर्जीवाड़े, एन.जी.ओ. मूवमेण्‍ट के नाम पर जिले की फर्जी स्‍वयंसेवी संस्‍थाओ द्वारा करोड़ों रू. फर्जीवाड़ा कर हड़पने उनके साथ भारत सरकार के और मध्‍यप्रदेश सरकार के अधिकारीयों से सीधे सांठगांठ कर करोड़ों रू. का प्रतिवर्ष फर्जीवाड़ा करने वाले रैकेट की ओर भी ध्‍यान आकर्षित कराया । इस सम्‍बन्‍ध में कुछ पत्रकारों ने सी.बी.आई. को साक्ष्‍य सबूत देने और भारत सरकार द्वारा फर्जी व फरार घोषित संस्‍थाओं को मुरैना में प्रशासन व राज्‍य सरकार के साथ कई कार्यक्रमों में कार्य करने की जानकारी भी उपलब्‍ध कराई तथा भारत सरकार एवं राज्‍य सरकार से अनुदानित स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा 4 के तहत कार्यवाही न करने, अपनी सूचनायें व जानकारीयॉं सार्वजनिक न करने, इण्‍टरनेट पर प्रकाशित न करने फण्‍ड, पदाधिकारी, व हितग्राहीयों की सूची सार्वजनिक न किये जाने पर भी सी.बी.आई. को व्हिसिल ब्‍लोइंग की । इसके अलावा करीब दो दर्जन और भ्रष्‍टाचार, गबन तथा रिश्‍वत से जुड़े अपराधों की व्हिसिल ब्‍लोइंग की गयी ।

सायबर क्राइम पर मौन रहा

हालांकि सायबर क्राइम से जुड़े अपराध सी.बी.आई के हिट लिस्‍ट में हैं लेकिन मुरैना में सायबर क्राइम पर मौन छाया रहा और न पत्रकारों ने न सी.बी.आई ने इस विषय को चर्चा में लिया ।

पब्लिक नेटवर्क बनाने की मुहिम

सी.बी.आई. ने खास वजह बताते हुये कहा कि जिन जिलों में सी.बी.आई. का पर्याप्‍त नेटवर्क नहीं हैं वहॉं सी.बी.आई. अपना पब्लिक नेटवर्क तैयार कर रही है एक सक्रिय, सक्षम व सशक्‍त पब्लिक नेटवर्क तैयार करना जो कि सी.बी.आई. का सहयोगी नेटवर्क हो सी.बी.आई का प्रमुख उद्देश्‍य है तथा मुरैना जिला  ऐसे ही एक जिला है जहॉं हमें अपना नेटवर्क खड़ा करना है और हमने आज इसकी इस सम्‍पर्क शिविर के साथ शुरूआत की है । हम जिला स्‍तरीय कार्यक्रम चला रहे हैं और आगे सभी जिलों में ऐसे कार्यक्रम चलाये जायेंगें, हम चाहते हैं कि भ्रष्‍टाचार, गबन और रिश्‍वतखोरी के खिलाफ लोग खुलकर मुखर होकर सामने आयें, सी.बी.आई. से जुड़ें ।

सी.बी.आई को करें शिकायत तभी मिटेगा भ्रष्‍टाचार

श्री कोयल ने कहा कि हर जगह भ्रष्‍टाचार है, गबन और रिश्‍वतखोरी है लेकिन जब त‍क आप हमें शिकायत नहीं करेंगे, सुराग या साक्ष्‍य नहीं देंगे तब तक हम कार्यवाही कर पाने में असमर्थ रहते हैं हमें आप खबर दीजिये या सुराग दीजिये हम कार्यवाही करेंगें । श्री कोयल ने यहॉं तक कहा कि आप तो बस हमें सुरागी संकेत दे दीजिये बकाया काम हम कर लेंगे ।

चड्डी गीली हो जाती है सी.बी.आई के नाम से

एक पत्रकार द्वारा बार बार कई बार यह पूछे जाने और दोहराये जाने पर कि साहब पुलिस के नाम से तो लोगों को पसीने आते हैं लेकिन आपके नाम से तो आदमी की सीधी चड्डी गीली हो जाती है अगर कोई किसी की झूठी खबर आपको दे दे तो कोई तो मुफत में ही मारा जायेगा और उसकी चड्डी गीली हो जायेगी । इस पर श्री कोयल ने पहले तो कोई जवाब देना उचित नहीं समझा लेकिन बार बार पूछे जाने पर उन्‍होंने बताया कि हम हर खबर का हर सूचना का गोपनीय तरीके से पहले सत्‍यापन कराते हैं और सत्‍यता की सुगंध पाने के बाद ही कार्यवाही करते हैं और फिर कार्यवाही में देर नहीं लगाते । सबूत बटोरना हमारा काम है हमारे शिकायत कर्ता का नहीं और यदि इसके बाद भी अगर सूचना गलत पायी गयी तो हम अपनी कमजोरी इसे मानते हैं अपने सूचनाकर्ता या शिकायतकर्ता की नहीं और हम अपने खबर देने वाले को सुरक्षा व संरक्षण देते हैं पुलिस की तरह उसे उल्‍टा नहीं पुलिस केस में फंसा देते । उल्‍लेखनीय है कि सम्‍बन्धित पत्रकार प्रसिद्ध वकील भी था और अनेक भ्रष्‍टों का संरक्षक एवं शासकीय कम्‍पनीयों तथा सी.बीआई के निशाने पर कम्‍पनीयों, विभागों व अधिकारीयों का अभिभाषक है । पत्रकार की चिन्‍ता ताड़ते हुये ग्‍वालियर टाइम्‍स से सी.बी.आई. के एक अधिकारी ने अलग से गोपनीय चर्चा में अंतत: पूछ ही लिया कि यह श्रीमान कहीं किसी निशाने से तो नहीं जुड़े है इनकी चड्डी गीली क्‍यों हो रही है ।

रातोंरात मचा हड़कम्‍प और धड़ाधड़ हुयी छापेमारी

सी.बी.आई की शहर और अंचल में हरकत की खबर से मुरैना के कई सरकारी विभागों और कार्यालयों में हड़कम्‍प मच गया । और मुरैना सांसद नरेन्‍द्र सिंह तोमर के शाम तक चले कार्यक्रमों से फारिग होने के बाद कई विभागों ने फटाफट अपने रिकार्ड खंगालने और फूंकने तथा ओ.के करना शुरू कर दिये । रात 9 बजे से रात 1 बजे तक कई स्‍वयंसेवी अनुदानित संस्‍थाओं के कार्यालयों, छात्रावासों और संस्‍थाओं पर प्रशासन छापेमारी करता रहा । पिछले तीन दिन से चल रहा छापा मारी एपीसोड और एन.जी.ओं. की खाना तलाशी अभी तक जारी है । सूत्र बताते हैं कि दो चार एन.जी.ओं. लपेट में आभी गये हैं । एन.जी.ओ; की खाना तलाशी के लिये विशेष तौर पर पेजीयक फर्म्‍स एवं संस्‍थायें म.प्र ग्‍वालियर भी टीम के साथ घूम रहे है , उधर खबर है कि सी.बी.आई गोपनीय तौर पर अभी चम्‍बल में ही डेरा डाले हुये है और ग्‍वालियर चम्‍बल में कई मामलों के सुराग टटोल रही है ।

सी.बी.आई के सम्‍पर्क्‍ पते कैसे करें शिकायत

समाचार काफी विस्‍तृत हो जाने के कारण हम सी.बी.आई के सम्‍पर्क पते व सम्‍पर्क एवं शिकायत के तरीके पृथक से देंगें तथा वेबसाइट पर सी.बी.आई से सम्‍पर्क लिंक और जानकारी भी उपलब्‍ध करायेंगे साथ ही मातृ संस्‍था प्रसिद्ध स्‍वयंसेवी संस्‍था नेशनल नोबल यूथ अकादमी एवं ग्‍वालियर टाइम्‍स संयुक्‍त रूप से चम्‍बल में सी.बी.आई. को भ्रष्‍टाचार गबन और रिश्‍वत से जुड़ी शिकायतों को पहुँचाने के निये पर्चा पेम्‍पलेट छपवा कर बंटवाने ग्रामीण शिविर आदि लगा कर भी जागस्‍कता व प्रचार प्रसार करेंगें जिसमें सी.बी.आई को शिकायत करने तथा संपर्क तरीके आदि प्रमुख रूप से प्रचारित किये जायेंगे । अधिक जानकारी के लिये लॉगइन करें www.gwaliortimes.com     Or On Direct C.B.I. Website  www.cbi.gov.in    

 

समाज सेवा और और बालिका संरक्षण दुष्‍कर व भीष्‍म कार्य – कलेक्‍टर मुरैना – अग्रवाल

बालिका है तो आज हम हैं, कन्‍या बिना सृष्टि और पुरूष दोनों का विनाश- चम्‍बल आयुक्‍त अग्रवाल

समाज सेवा और और बालिका संरक्षण दुष्‍कर व भीष्‍म कार्य कलेक्‍टर मुरैना अग्रवाल

मुरैना 26 सितम्‍बर 09, विगत 22 सितम्‍बर 09 को यहॉं विख्‍यात समाज सेवी संस्‍था अभ्‍युदय आश्रम के सभागृह में चम्‍बल आयुक्‍त श्री एस.डी.अग्रवाल, मुरैना जिला कलेक्‍टर श्री एम.के. अग्रवाल ने स्‍वयंसेवी संस्‍था ''संस्‍कृति'' द्वारा गिरते कन्‍या लिंग अनुपात पर आयोजित दिशा निर्देशन कार्यक्रम के दौरान शिरकत करते हुये अभ्‍युदय आश्रम की बालिकाओं व बालकों द्वारा प्रस्‍तुत सांध्‍य भजन प्रार्थना में भाग लेकर अंचल के समाजसेवी क्षेत्र को अति उपयोगी महत्‍वपूर्ण निरूपित करते हुये इसका सम्‍यक उपयोग एवं सद्भावपूर्ण संचालन पर बल दिया ।

कार्यक्रम में अनेक राष्‍ट्रीय व उत्‍कृष्‍ट पुरूस्‍कारों से सम्‍मानित व विभूषित प्रसिद्ध समाजसेवी रामसनेही, डॉं एच .सी.शर्मा, डा. गजेन्‍द्र सिंह तोमर, डॉ. आर.सी.बादिल एवं संस्‍कृति संस्‍था के संचालक व कन्‍या शिशु बचाओ अभियान के संयोजक देवेन्‍द्र सिंह तोमर भी मंचासीन थे ।

इस अवसर पर चम्‍बल आयुक्‍त श्री एस.डी. अग्रवाल ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में अभ्‍युदय आश्रम एवं समाजसेवी रामसनेही की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुये उन्‍हें समाजसेवियों के लिये प्रेरणास्‍त्रोत बताया । श्री अग्रवाल ने कहा कि बच्चियॉं सृष्टि का भविष्‍य हैं, सृष्टि की संचालक, वाहक एवं पालक हैं उनके बगैर मानव पीढ़ी के भावी संसार की कल्‍पना नहीं की जा सकती । बच्चियॉं जहॉं हमारी बेटियॉं हैं वहीं उनके कई अलग रूप हमारे आस पास कभी बहिन के रूप में, कभी मॉं के रूप में तो कभी पत्‍नी के रूप में सदा रहते हैं । बेटियॉं नहीं रहेंगीं तो न मॉं रहेगी , न बहिन मिलेगी न पत्‍नी । हमें अपना अस्तित्‍व बचाना है या सुरक्षित रखना है तो सबसे पहले बेटियों को सुरक्षित रखना होगा ।

मुरैना जिला कलेक्‍टर श्री एम.के. अग्रवाल ने इस अवसर पर अपने मार्गदर्श एवं प्रोत्‍साहनदायक सम्‍बोधन में कहा कि आजकल मॉं दुर्गा का शक्ति या स्‍त्री के श्रेष्‍ठतम स्‍वरूप का नवदुर्गा आराधना अर्चना का काल चल रहा है , हमारी संस्‍कृति में स्‍त्री को उच्‍चस्‍तरीय श्रेष्‍ठता दर्जा व मान्‍यता आदिकाल से ही प्राप्‍त रही है इसीलिये हम वर्ष में दो बार स्‍त्री शक्ति पूजा के सर्वोत्‍तम पर्व नवरात्रियों को वर्ष में दो बार मनाते हैं, इसके अतिरिक्‍त स्‍त्री शक्ति की ही कभी मॉं जगदम्‍बा जगज्‍जननी तो कभी दस महाविद्या के रूप में अर्चना उपासना करते हैं , ब्रह्मा विष्‍णु और महेश जैसे त्रिदेव भी आदिशक्‍ित जगज्‍जननी मॉं की आराधना कर ईश्‍वर और सृष्टि के नियामक, नियन्‍ता व संहारक शक्तियों से समृद्ध हैं । शक्ति यानि स्‍त्री की श्रेष्‍ठता व उसकी रक्षा पूजा उपासना अर्चना से हमारे धार्मिक ग्रथ भरे पड़े हैं फिर भी कई लोग बालिक का महत्‍व नहीं जानते और मूढ़ होकर प्रकृति की सर्वश्रेष्‍ठ वरदान स्‍वरूप कन्‍या रत्‍न को भी त्‍याग देते हैं जिससे उनका व समाज का घोर अनर्थ होता है और कई काल तक यह पाप समाज को पीड़ायें देकर सताता है । श्री अग्रवाल ने रामसनेही की समाजसेवा और अभ्‍युदय आश्रम की मुक्‍त कण्‍ठ से प्रशंसा करते हुये कहा कि ऐसे लोग कुदरत बड़ी मुश्किल से पैदा करती है जो कि दूसरों के लिये अनुकरणीय मिसाल बनें । मैंने रामसनेही जी का काम लम्‍बे समय तक देखा है और ऐसे समाजसेवी की लम्‍बी उम्र व स्‍वस्‍थ जीवन की मैं कामना करता हूँ , श्री अग्रवाल ने कन्‍या लिंगानुपात पर अंचल की स्थिति पर प्रकाश डालते हुये कहा आज से पन्‍द्रह बीस साल पहले अंचल में कन्‍याओं की स्थिति यहॉं काफी बदतर थी लेकिन सरकारी प्रयासों और योजनाओं के जरिये तथा समाजसेवियों एवं समाजसेवी संस्‍थाओं द्वारा कमर कस कर उठ खड़े होने के बाद चार साल पहले इस अभियान की जो अलख जगाई गयी थी उसका असर साफ तौर पर नजर आने लगा है और लोग अब जागरूक होने लगे हैं तथा स्‍वेच्‍छा से कन्‍या रत्‍न अनमोल मानकर उसे बचाने लगे तथा गर्भ में भ्रूण परीक्षण से परहेज करने लगे हैं । श्री अग्रवाल ने म.प्र. सरकार द्वारा कन्‍याओं के संरक्षण व कल्‍याण के लिये चलाई जा रही लाड़ली लक्ष्‍मी, मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना, और मुफ्त साइकिल वितरण जैसी कई योजनाओं पर प्रकाश डालते हुये सरकार की बालिका संरक्षण, संवर्धन एवं प्रोत्‍साहन की मंशा पर प्रकाश डाला ।

कार्यक्रम में अभ्‍युदय आश्रम के संचालक प्रसिद्ध समाजसेवी रामसनेही, डॉ. एच.सी.शर्मा, डाफ. गजेन्‍द्र सिंह तोमर, डॉ. आर.सी. बांदिल ने भी अपने विचार व्‍यक्‍त किये ।

संस्‍कृति संस्‍था के संचालक व अभियान के संयोजक देवेन्‍द्र सिंह तोमर ने कार्यक्रम और अभियान की बुनियादी अवधारणा, रूपरेखा तथा उपलब्धियों पर  प्रकाश डाला । अंत में ग्‍वालियर टाइम्‍स के प्रधान संपादक एवं स्‍वयंसेवी संस्‍था नेशनल नोबल यूथ अकादमी के संस्‍थापक व संचालक नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' ने अभार प्रदर्शन किया ।

 

गुरुवार, 24 सितंबर 2009

सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी से 20 तटीय गांवों के जीवन में बदलाव

सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी से 20 तटीय गांवों के जीवन में बदलाव

सार्वजनिक - निजी भागीदारी के लिए मॉडल

 

                                                            के.एम रवीन्द्रन *

अपर महानिदेशक, पसूका, चेन्नई

       किसी भी प्रौद्योगिकी अथवा उपकरण के फायदे और नुकसान दोनों होते हैं। हालांकि उसकी प्रभावोत्पादकता इस बात पर निर्भर करती है कि उसके सकारात्मक पक्ष से हम कितना फायदा उठा सकते हैं। इसका मतलब यह है कि यह हम पर निर्भर है कि हम प्रौद्योगिकी को अपने पक्ष में कैसे इस्तेमाल करें।

 

       कुछ ऐसा ही पुडुचेरी बहुद्देश्यीय सामाजिक सेवा सोसायटी नामक गैर सरकारी संगठन ने पूरी सफलता के साथ किया है।

 

       सोसायटी ने मछुआरों के दैनक जीवन को नया रूप देने के लिए सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के सर्वोत्तम इस्तेमाल के जरिए पुडुचेरी और तमिलनाडु के कुड्डालूर और वल्लुपुरम जिलों में ज्वार-भाटा को पूरी तरह से मछुआरा समुदाय के अनुकूल बना दिया है।

 

       पुडुचेरी में सोसायटी के मुख्यालय में इसरो के समर्थन से मुख्य सूचना केन्द्र की स्थापना से इस मिशन की शुरूआत हुई। यह केन्द्र गांवों में स्थित ग्राम सूचना केन्द्रों को सूचना प्रसारित करता है। पुडुचेरी में चिन्हित गांवों की संख्या नौ, कुड्डालूर में आठ और कराईकल में तीन हैं। इन 20 तटीय खेड़ों में ग्रामीणों के रोजमर्रा के जीवन में समृध्दि लाने के लिए सूचना और ज्ञान उपलब्ध कराया जा रहा है।  आसन्न संकट की आशंका के मामले में नियमित सूचना के अलावा चेतावनी संदेश जारी किए जाते हैं। पांच साल पहले त्सुनामी से तबाह क्षेत्र में लोगों को प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराने का यह पुडुचेरी बहुउद्देश्यीय सामाजिक सेवा सोसायटी का एक महत्त्वपूर्ण प्रयास है।

 

       सार्वजनिक उद्बोधन प्रणाली के जरिए दिन में तीन बार, मौसम, लहरों की ऊंचाई, हवा की चाल, वे संभावित क्षेत्र जहां मछली मिल सकती हैं और मछलियों के दैनिक बाजार भाव के बारे में घोषणाएं करने के लिए प्रणाली स्थापित की गई हैं। यह सूचना इन गांवों में बोर्ड पर भी प्रदर्शित की जाती है। हालांकि सार्वजनिक उद्धोषणा प्रणाली की पहुंच सिर्फ एक किलोमीटर तक सीमित है लेकिन पुडुचेरी बहुउदेश्यीय सामाजिक सेवा सोसायटी के अथक प्रयासों से इस सीमा से भी बाहर कदम रखा गया है। सोसायटी ने पुढु युगम पड़ाइपोम (आइए, एक नए प्रभात के लिए प्रयास करें) नामक मछुआरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रसारण के लिए आकाशवाणी (ऑल इंडिया रेडियो) के पुडुचेरी केन्द्र के साथ अनुबंध किया है। गहरे समुद्र में मौसम की स्थिति की जानकारी पाने के लिए मछुआरों के आग्रह पर संचार के इस माध्यम के इस्तेमाल का विचार किया गया। आकाशवाणी पुडुचेरी के सहयोग से ग्रामीण समुदाय के लिए सूचना नामक विशेष कार्यक्रम भी दिन में तीन बार प्रसारित किया जाता है।

 

       पुडुचेरी बहुउद्देश्यीय सामाजिक सेवा सोसायटी के पास मौसम पूर्वानुमान पर कार्यक्रम रिकार्ड करने के लिए सुसज्जित स्टूडियो है। सोसायटी के मुख्यालय में स्वचालित मौसम केन्द्र स्थापित किया गया है जहां लहरों की ऊंचाई, समुदाय आधारित आपदा की तैयारी,  सूचना का अधिकार, बाल अधिकार, महिला सशक्तीकरण, बच्चों के गैर कानूनी व्यापार और समुदाय आधारित अन्य विशिष्ट जानकारियां प्रदान की जाती हैं। स्व-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं और युवकों सहित ग्रामीण समुदाय के लोग इस कार्यक्रम में उत्सुकता व उत्साह से भाग लेते हैं। उन्हें कार्यक्रम के संचालन का प्रशिक्षण दिया जाता है जो उनकी अपनी आवाज में रिकार्ड किया जाता है तथा आकाशवाणी पुडुचेरी के जरिए उसे प्रसारित किया जाता है।

 

       भू-विज्ञान मंत्रालय का हैदराबाद स्थित भारतीय राष्ट्रीय समुद्र सूचना सेवा केन्द्र और चेन्नई स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग मौसम पूर्वानुमान और लहरों की ऊंचाई के बारे में सूचना उपलब्ध कराते हैं। पुडुचेरी में सोसायटी के मुख्यालय में इसरों की मदद से डिजिटल डिस्प्ले प्रणाली स्थापित की गई है जो मछुआरों को समुद्र संबंधी सम्पूर्ण ब्यौरा उपलब्ध कराती है। इस गैर सरकारी संगठन ने इन गांवों के मछुआरों की सुरक्षा के लिए लहरों की ऊंचाई नापने के लिए 2007 में  (अक्षांश: 11 डिग्री 52. 442' एन, उन्नतांश: 79 डिग्री 50. 573' ई) बंगाल की खाड़ी, चिन्नावीरंपत्तीनम, पुडुचेरी में बंगाल की खाड़ी में अपना वेव राइडर चिन्ह स्थापित किया गया है।

 

       सॉपऊटवेयर सेवा कम्पनियों के राष्ट्रीय संघ ने इन 20 गांव ज्ञान केन्द्रों के जरिए सीखने के इच्छुक लोगों को कम्प्यूटर शिक्षा के अलावा इन गांवों में ई-साक्षरता और प्रौढ श्ािक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किए हैं। दसवीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बीएसएनएल की ब्राडबैंड सेवा के जरिए ई-शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। पुडुचेरी में निजी टीवी चैनल रेनबो के जरिए भी ऐसी ही सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

 

       पुडुचेरी आयुर्विज्ञान संस्थान के साथ अनुबंध के जरिए ग्रामीण लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्यचिकित्सा देखरेख सेवा उपलब्ध कराने के लिए एक अन्य लागत प्रभावी (कम खर्च वाली) आईओटी सुविधा ई-औषधि  स्थापित की गई है।

 

       ई-कृषि सेवा के जरिए उर्वरक, बीज, कृषि उत्पादों की कीमतों जैसी कृषि संबंधी सभी प्रासंगिक सूचनाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जहां कहीं संभव है आवेदन फार्म डाउनलोड करने और ऑन लाइन आवेदन जैसी सरकारी सेवाओंस्कीमों सूचनाओं को उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ई-शासन सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

 

       कुल मिलाकर पुडुचेरी बहुउदेश्यीय सामाजिक सेवा सोसायटी बहुत ही सफल सार्वजनिक-निजी भागीदारी सिध्द हुई है।

 

       इसके अलावा यह सोसायटी (संस्था) सम्पूर्ण समग्र मानव विकास के लिए लोगों की शिक्षा और प्रशिक्षण पर बल दे रही है। प्रशिक्षण के लक्ष्यों में  लोगों को जागरूक बनाने, शिक्षा, संगठन, शक्ति और कार्रवाई शामिल है। इन वर्षों में स्वच्छता, पर्यावरण और पारिस्थितिकी जैसे संबंधित क्षेत्रों और कृषि में नेतृत्व के गुणों का अनेक लोगों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति सुधारने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए विभिन्न कौशलों के विकास का प्रशिक्षण दिया गया है।

 

       पुडुचेरी बहुद्देश्यीय सामाजिक सेवा सोसायटी ने इन गांवों का सुव्यवस्थित गांवों में रूपान्तरण करने के उद्देश्य से यहां  मेन्ग्रोव सहित हरियाली बढाने, तटीय पारिस्थितिकी विज्ञान जैसे क्षेत्रों में सुधार लाने के अनेक प्रयास किए हैं।

 

       यह सोसायटी पुडुचेरी और कुड्डालूर के आर्कडियोसीज की पंजीकृत समाज सेवा करने वाली संस्था है। इसका मुख्यालय पुडुचेरी में है। यह इस संघीय क्षेत्र के पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्र तथा तमिलनाडु के कुड्डालूर एवं वल्लुपुरम जिलों में पिछले 32 साल से अनेक लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को नया रूप दे रही है।

 

------------------------------------

  *अपर महानिदेशक, पसूका, चेन्नई

 

बुधवार, 23 सितंबर 2009

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने अपने कार्यक्रमों के लिए ई-ट्रैकिंग एवं सामाजिक लेखा परीक्षण शुरु करेगा

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने अपने कार्यक्रमों के लिए ई-ट्रैकिंग एवं सामाजिक लेखा परीक्षण शुरु करेगा

नई दिल्‍ली 22 सितम्‍बर 09, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय अपने महिला एवं बाल विकास कार्यक्रमों में पारदर्शिता, जवाबदेही एवं अभिनवीकरण लाने के लिए शीघ्र ही वाच डाग, ई ट्रैकिंग एवं सामाजिक लेखा परीक्षण शुरु करेगा। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कृष्णा तीरथ ने आज यहां केंद्र एवं राज्यों के सामाजिक कल्याण बोर्डों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जनकल्याण कार्यक्रमों में लोगों की शिकायतों को दूर करने के लिए प्रयास किया जाना चाहिए तथा लापरवाही, कार्यक्रमों एवं परियोजनाओं की विफलता, धन के कुप्रबंधन एवं सामाजिक समूहों के साथ असहयोग से जुड़े मामलों में बिल्कुल कड़ाई बरती जानी चाहिए।

 

       मंत्री महोदया ने केंद्रीय सामाजिक कल्याण बोर्ड की संस्थापक स्वर्गीय डा0 दुर्गाबाई देशमुख के योगदानों को याद करते हुए कहा कि बोर्ड को उनके सपने को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए। केंद्रीय सामाजिक कल्याण बोर्ड के कामकाज की आलोचना पर चिंता प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय और राज्यों के सामाजिक कल्याण बोर्डों को अपनी वार्षिक कार्ययोजना तैयार करनी चाहिए तथा उसपर मंत्रालय से चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सामाजिक कल्याण बोर्ड को अपने सहयोगियों तथा हितधारकों के कामकाज का रिकार्ड रखने के लिए नियमित रुप से सामाजिक लेखा परीक्षण एवं कार्यक्रम लेखा परीक्षण करना चाहिए।

 

       श्रीमती तीरथ ने कहा कि केंद्रीय सामाजिक कल्याण बोर्ड के कामकाज में सुधार के लिए उन्होंने अपने कार्यकाल के अगले पांच सौ दिनों के लिए कार्यक्रम लेखा परीक्षण, स्कीम का सामाजिक लेखा परीक्षण, एनजीओ प्रोफाइलिंग, सेवाओं के बीच अंतर को दूर करने के लिए विश्लेषण बोर्डों के पुनर्गठन आदि की प्रकियाएं शुरु की हैं।

 

जिला चिकित्सालय में नेत्र वार्ड और प्रसूति वार्ड का लोकार्पण आज - दैनिक मध्‍यराज्‍य

जिला चिकित्सालय में नेत्र वार्ड और प्रसूति वार्ड का लोकार्पण आज

मुरैना 22 सितम्बर 09/ सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर 23 सितम्बर को प्रात: 11 बजे जिला चिकित्सालय मुरैना में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जन भागीदारी योजना के अन्तर्गत ओपीडी भवन का शिलान्यास करेंगे तथा राी परिवार के सहयोग से निर्मित नेत्र वार्ड और प्रसूति वार्ड का लोकार्पण करेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री श्री के.एल. अग्रवाल करेंगे । विधायक सर्वश्री सुरेश चौधरी, मनीराम धाकड़, ऐदल सिंह कंषाना, परशुराम मुदगल, शिवमंगल सिंह तोमर और कमलेश सुमन विशेष अतिथि रहेंगे ।

 

सांसद करेंगे सड़क का शुभारंभ - दैनिक मध्‍यराज्‍य

सांसद करेंगे सड़क का शुभारंभ

मुरैना 22 सितम्बर 09/ सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर 23 सितम्बर को पूर्वान्ह 11.30 बजे नाला नम्बर-2 पर 50 लाख रूपये की लागत की 1200 मीटर लम्बी सड़क का शुभांरभ करेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री श्री के.एल. अग्रवाल करेंगे । विदित हो कि इस सड़क निर्माण के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री श्री बाबू लाल गौर द्वारा 50 लाख रूपये की राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की गई थी । सड़क निर्माण कार्य के शुभारंभ अवसर पर जिले के विधायकगण और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे ।

 

सूचना एवं जागरूकता शिविर आज - दैनिक मध्‍यराज्‍य

सूचना एवं जागरूकता शिविर आज

मुरैना 22 सितम्बर 09/ राज्य शासन द्वारा शहरी गरीबों के कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा मुरैना में जिला स्तरीय सूचना एवं जागरूकता शिवि®úक् का आयोजन किया जा रहा है ।

       कलेक्टर एवं अध्यक्ष  जिला शहरी विकास अभिकरण श्री एम.के.अग्रवाल ने बताया कि टाउन हॉल मुरैना में आयोजित इस शिविर का शुभारंभ सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर करेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता सामान्य प्रशासन, नर्मदा घाटी विकास एवं विमानन राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कन्हैया लाल अग्रवाल करेंगे । कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में विधायक सर्वश्री सुरेश चौधरी, मनीराम धाकड़, ऐदल सिंह कंषाना, परशुराम मुदगल, शिवमंगल सिंह तोमर और कमलेश सुमन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे ।

       सूचना एवं जागरूकता शिविर में स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना स्टेप योजना, शहरी महिला स्व सहायता कार्यक्रम, श्रमिक बीमा योजना एवं कर्मकार संनिर्माण योजना से संबंधित जानकारी दी जायेगी । शिविर में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के साथ महिला एवं बालविकास श्रम, उद्योग शिक्षा आदि विभागों की सहभागिता रहेंगी । इस अवसर पर योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी भी आयोजित की जायेगी ।

 

जन सुनवाई : प्रशासन का जनता से सीधा संवाद, इंदिरा आवास और नामांतरण के प्रकरणों का निराकरण - दैनिक मध्‍यराज्‍य

जन सुनवाई : प्रशासन का जनता से सीधा संवाद, इंदिरा आवास और नामांतरण के प्रकरणों का निराकरण

मुरैना 22 सितम्बर 09/ जनसमस्याओं के प्रभावी निराकरण के लिये प्रारंभ की गयी जनसुनवाई के बेहतर परिणाम देखने को मिल रहे हैं । जन सुनवाई के प्रति ग्रामीणों ने विशेष रूचि दिखाई है और आगे आकर अपनी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को बताया है । जिले में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार का दिन जन सुनवाई के लिये नियत किया गया है आज जिला स्तर से खंड स्तर तक के अधिकारियों ने अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर जनसुनवाई की और इस दौरान प्राप्त शिकायतों का निपटारा किया।

              कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल को जन सुनवाई के दौरान उत्तमपुरा निवासी श्रीमती उर्मिला पत्नी श्री राजाराम पिप्पल द्वारा अपने मकान का नामांतरण कराने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत कर बताया गया कि वह विगत माह से पटवारी श्री पूरन सिंह के यहां नामांतरण के लिए चक्कर काट रही है । कलेक्टर श्री अग्रवाल ने पटवारी और तहसीलदार श्री पाडे को तत्काल नामांतरण करने के निर्देश दिये ।

       इसी प्रकार ग्राम सुजर्मा के निवासी रफीक खां, रसूखां, मुंशी, अंगूरीवाई और करीमन ने जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत की कि सचिव श्री विद्याराम साक्य द्वारा इन्द्रा आवास की 50 प्रतिशत राशि की किश्त नहीं दी जा रही है । कलेक्टर श्री अग्रवाल ने तत्काल आवास की किस्त दिलाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये । जनसुनवाई के दौरान ग्राम पिपरई के निशक्तजन श्री जीतेन्द्र सिंह पुत्र श्री जगदीश सिंह गुर्जर द्वारा सहायता के लिए आवेदन प्रस्तुत किया । कलेक्टर श्री अग्रवाल ने इस आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आवेदक को बैसाखी मुहैया कराई ।

       जन सुनवाई में करीब एक सैकडा आवेदन प्राप्त हुए जिन्हे संबंधित विभागों को भेजा गया और निराकरण हेतु समय सीमा निर्धारित की गई ।

सांसद तोमर और प्रभारी मंत्री अग्रवाल आज मुरैना में - दैनिक मध्‍यराज्‍य

सांसद तोमर और प्रभारी मंत्री  अग्रवाल आज मुरैना में

मुरैना 22 सितंबर 09/ सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर सामान्य प्रशासन, नर्मदा घाटी विकास एवं विमानन राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री के.एल. अग्रवाल 23 सितंबर को प्रात: 9 बजे कार द्वारा ग्वालियर से प्रस्थान कर प्रात: 10 बजे मुरैना आयेंगे।

       सांसद श्री तोमर और प्रभारी मंत्री श्री अग्रवाल 23 सितंबर को प्रात: 10.30 बजे ग्राम जौरा खुर्द में आंगनवाडी केन्द्र का लोकार्पण करेंगे तथा 11 बजे जिला चिकित्सालय मुरैना में रेडक्रास सोसायटी द्वारा जन भागीदारी योजना के अंतर्गत नवीन ओ.पी.डी. भवन एवं प्रसूति वार्ड के विस्तारीकरण कार्य का शिलान्यास और राठी परिवार के सहयोग से निर्मित नेत्रवार्ड और प्रसूतिवार्ड का लोकार्पण करेंगे । सांसद श्री तोमर और प्रभारी मंत्री पूर्वान्ह 11.30 बजे नाला नं. 2 पर सडक का शुभारंभ करेंगे और दोपहर 12.30 बजे नगरीय प्रशासन द्वारा आयोजित सूचना एवं जागरूकता शिविर का शुभारंभ करेंगे ।

       सांसद श्री तोमर और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री अग्रवाल सांय 5 बजे पुराने बस स्टेंड के पास ताराशक्ति पी मुरैना द्वारा आयोजित शतचंडी यज्ञ में सम्मिलित होंगे। सांसद श्री तोमर और प्रभारी मंत्री श्री अग्रवाल सांय 7 बजे मुरैना से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।

 

भाजपा का दो दिवसीय अम्यास वर्ग शुरू - समापन आज - दैनिक मध्‍यराज्‍य

भाजपा का दो दिवसीय अम्यास वर्ग शुरू - समापन आज

मुरैना. 22 सितम्‍बर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों, सांसद, विधायकों को पार्टी की नई योजनाओं, सरकार की मंशा और आगामी नगरीय निकाय के चुनावों जैसे विषयों से अवगत कराने के लिए 22 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से ऐबी रोड पर पार्टी का दो दिवसीय अभ्यास वर्गका शुभारंभ पार्टी  सचिव एवं राज्य सभा सांसद प्रभात झा ने किया इस  अवसर पर  भिण्ड और मुरैना जिले के भाजपा के सभी विधायक सांसद संगठन के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे। मंगलवार को सुबह साढे दस बजे से ही कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों का आना शुरू हो गया। मुख्यअतिथि श्री झा ने दीप प्रज्ववलन वंदेमातरम और स्वागत गीत के बाद विधिवत रूप से अभ्यास सत्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पार्टी के कार्यकताओं ने उनका गर्म शोस से स्वागत किया। स्वागत का उदबोधन जिला अध्यक्ष नागेन्द्र तिवारी ने किया। समापन आज नरेन्द्र सिंह तोमर करेंगे।

 

राजस्थानी किशोर ने लगुरिया भजन गायन कर बाधा समा खड़ियाहार में - दैनिक मध्‍यराज्‍य

राजस्थानी किशोर ने लगुरिया भजन गायन कर बाधा समा खड़ियाहार में

मुरैना. 22 सितम्‍बर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  नवदुर्गो महोत्सव  पर ग्राम खड़ियाहार में नावालिक राजस्थानी किशोर ने मातारानी के दरबार में भजन भरे लगुरिया गीत गाकर समा बाधा। हास्पीटल के मुख्य दरबार के समीप सोमवार क ो सजी मातारानी को झाकी,  प्रागण में विक्रम सिंह परमार उम्र 12 वर्ष ने बसेडी जिला धौलपुर ने सायं 8 बजे रात्रि 12 बज तक मातारानी के दरबार में उपस्थित सैकड़ों महिला पुरूष तथा बच्चे सामिल थे।

 

जौरा में बलवा एक ही परिवार पांच सदस्य घायल - दैनिक मध्‍यराज्‍य

जौरा में बलवा एक ही परिवार पांच सदस्य घायल

मुरैना. 22 सितम्‍बर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  जौरा क्षेत्र में आपसी बिबाद को लेकर हुए झगडे में एक ही परिवार के पांच सदस्य घायल हो गये पुलिस ने  बलबा व मारपीट की धाराओं के तहत मामला कायम कर लिया है और घाायलों को इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल करा  दिया है। घायलों में महिलाये भी शामिल है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम घाडोर में सरनाम जाटव के परिजनों पर हमलावर धनिया रामअवतार दीवान अशोक धाकड  बगैरा ने एक राय होकर लाठी फरसा से महला कर सरनाम मुंशी रणवीर भूप सिहं अंगूरी कमलेश आदि को घायल कर दिया हमले की वजह पुरानीरंजिश बताई गई है।

पुलिस थाना जौरा ने सरनाम की शिकायत पर मामला कायम कर लिया है।

 

शर्मा विजयपुर के नये नगर निरीक्षक - दैनिक मध्‍यराज्‍य

शर्मा विजयपुर के नये नगर निरीक्षक

मुरैना. 22 सितम्‍बर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  विजयपुर ..नवागत नगर निरीक्षक एम वी शर्मा ने गत दिवस अपना पद भार ग्रहण कर लिया शर्मा इससे पूर्व सवलगढ के नगर निरीक्षक रह चुके है। अभी हाल ही में शर्मा का सवलगढ़ से श्योपुर के लिये तवादला पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा किया गया था । शर्मा ने पदभार ग्रहण करने के बाद अधीनस्थो का परिचय प्राप्त किया और क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त की है।

 

जन सुनवाई के दौरान 59 आवेदन, 20 का निराकरण तत्काल किया एस.पी.ने

जन सुनवाई के दौरान 59 आवेदन, 20 का निराकरण तत्काल किया एस.पी.ने

मुरैना. 22 सितम्‍बर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  मुख्यमंत्री महोदय द्वारा 16 जून09 को परख वीडियों कान्फेसिंग के दौरान सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये है कि हर मंगलवार को 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनसाधारण एवं क्षेत्र संभ्रान्त व महत्वपूर्ण व्यक्तियों से पुलिस सं संबंधित विषयों पर चर्चा करनी चाहिये और इस दौरान उठाये गये प्रश्नों का उत्तर अवश्य देना चाहिये और अगर इस दौरान कोई भी शिकायतें प्राप्त होती है तो उन पर समुचित कार्यवाही तत्काल आरंम्भ करनी चाहिये।

मंगलवार 22 सितम्बर को जन सुनवाई के दौरान श्री संतोष कुमार पुलिस अधीक्षक मुरैना उपस्थित रहे। इस दौरान आवेदकों से स्वयं पुलिस अधीक्षक द्वारा समक्ष में सुनवाई की जाकर आवेदन पत्र प्राप्त किये गये जिसमें जिला पुलिस कार्यालय में 52  एवं थाना स्तर पर 01 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिले में जन सुनवाई के दौरान कुल 53 आवेदकों के आवेदन पत्र पात्र हुए है जिनमें 15 आवेदन पत्रों का निराकरण किया जा चुका है।  शेष आवेदन पत्र वर्णित तथ्यों का समुचित निराकरण तत्काल किया जा रहा है।

 

सोमवार, 21 सितंबर 2009

आज मनाई जावेगी ईद,शहर में जोरदार तैयारी, .पूर्व विधायक मावई ने दी रोजा अफतार पार्टी.(दैनिक मध्‍यराज्‍य)

आज मनाई जावेगी ईद,शहर में जोरदार तैयारी, .पूर्व विधायक मावई ने दी रोजा अफतार पार्टी.

मुरैना 20 सितम्‍बर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)..ईद का पर्व शहर में सोमवार को उमंग व उत्साह के साथ मनाया जावे गा जिसकी तैयारिया की गई। मुस्लिम भाई शहर की बिभिन्न मजिस्दों में नमाज अता कर एकदूसे को गले मिला कर ईद की मुवारक बाद देंगे।

रमजान के मुवारक मौके पर पूर्व विधायक और कांग्रेस के बरिष्ठ नेता श्री सोवरन सिहं मावई ने रविवार को सायं अपने निवास पर रोजा अफतार पर्ाई का आयोजन किया जिसमें शहर के मुस्लिम बन्धूओं तथा गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रति बर्ष की भांति इस बर्ष भी रमजान के पवित्र मौके पर श्री मावई रोजा अफतार पार्टी की दावत दी गई ईद की पूर्व संध्या पर दी गई उक्त रोजा अफतार पार्टी में हिन्दू व मुस्लिम भाईओं ने  एक दूसरे को गले मिला कर ईद की मुवारक बाद दी गई। इस अवसर पर प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के कर्मचारी व राजनेतिक व सामाजिक कर्ताकर्ता भी मौजूद थे।

 

सडक दुर्घटना में युवती बिद्युत करंट से युवक की मौत, .सुराप्रेमी और युवती की संदिग्ध मौत पर मर्ग कायम (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

सडक दुर्घटना में युवती बिद्युत करंट  से युवक की मौत, .सुराप्रेमी और युवती की संदिग्ध मौत पर मर्ग कायम

मुरैना 20 सितम्‍बर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) सडक दुर्घटना में एक युवती की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया पही बिजली का करंट लगने से कैलारस में एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि शहर में गत दिवस सुराप्रेमी की हुई संदिग्ध मौत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांचशुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नूराबाद थाना क्षेत्र में मारवारी का पुरा में गत दिवस गुड्डी पत्नी बबलू यादव उम्र 32 बर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। नूराबाद क्षेत्र में ही टेकरी के पास दो बाईको के वीच हुई भ्डिंत में एक युवती की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। पुलिस के अनुसार बाईक क्रमांक एमपी07केएफ 5194 के चालक ने लापरवाही से चलाकर दूसरी  बाईक में टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार द्रपती पत्नी मौजी गुर्जर निवासी बमरोली थाना रिठोरा की मौत हो गई और  दुर्घटना में मनोहर नागपाल  घायल हा ेगया पुलिस ने चालक  के बिरूद्ध बमरोली निवासी राकुमार गुर्जर की शिकायत पर धारा 279,337,304ए का मामला कायम कर लिया है।

पुलि द्वारा दी गई एक अन्य जानकारी के अनुसार गत दिवस हाई स्कूल नं.2 के मैदान में अकरम पुत्र मजीद खां 33 बर्ष निवासी पुरानी जीन की संदिग्ध मौत हो गई शहर कोतवाली पुलिस ने शव को बरामद कर मेडीकल परीक्षण कराने के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक शराव पीने का आदी था संभवत शराव का अधिक सेवन करने सेउसकी मौत हो गई। पुलिस ने बहराल मर्ग कायम कर बिबेचना शुरू कर दी है।

 

गैस सिलेंन्डर में आग लगी ,तीन कर्मचारी घायल .गंभीर हादसा टला (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

गैस सिलेंन्डर में आग लगी ,तीन कर्मचारी घायल .गंभीर हादसा टला

मुरैना 20 सितम्‍बर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) रविवार को स्थानीय लुहार गली में क हलवाई की दुकान में रखे गैस सिलेंडर में आग लगने से मौहल्ला में अफरा तफरी मच गई पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियाें ने मौके पर पहुच कर आग को बुझायी घटना में होटल के तीन वर्कर े आग से  1820प्रतिशत  झुलस गये जिन्हे तत्काल अस्पताल में भिजवाया जहा से मरहम पट्टी के करने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दैनिक मध्यराज कार्यालय के बगल में स्थिति मुरैना मिष्ठान भंडार की दुकान में अचानक एक गेस सिलेंन्डर में आग लग गई दुकान में धुआं उठते ही मोहल्ले वाले एकत्रित हो गये आग वुझाने का प्रयास किया सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस और दमक गाडी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। बेमुश्कल आग पर कावू पाया जा सका।

जगदीश गर्ग की दुकान में हुए उक्त हादसे के बाद मोहल्ला में अफरा तफरी का माहौल पैदा हा े गया आग से जहा हलवाई का काम करने बाले तीन  कर्मचारी पप्पू चौहान ओंम प्रकाश व शिवराम मामूली रूप से जख्मी हो गये वही दुकान में रखा कुछ सामान भी जल गया। समय रहते दमकल व पुलिस ने समय रहते मौके पर पहुच कर गंभीर हादसे को टाल दिया। शहर कोतवाली पुलिस ने धटना स्थल का पंचनामा तैयार कर बिबेचना शुरू कर दी है।

 

नवाव खां एड.के खिलाफ जांच के आदेश (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

नवाव खां एड.के खिलाफ जांच के आदेश

मुरैना 20 सितम्‍बर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्तास परिषद जबलपुर द्वारा पक्षकार बन्ने खां निवासी बानमोर द्वारा एडवोकेट नवाब खान मुरैना के खिलाफ की गई शिकायत को प्रारंभिक तौर पर स्वीकार कर अनुशासन समिति ग्वालियर को जांच के लिए पत्र भेजा गया है।

ज्ञातव्य हो कि बन्ने खान पुत्र राजे खान बानमोर द्वारा एक शिकायत आवेदन श्री नवाब खान एडवोकेट मुरैना के विरूद्ध मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर को भेजा था।

शिकायती आवेदन पत्र तथा जबाव के रिकाँर्ड पर लेकर प्रथम दृष्टया जांच योग्य पाते हुये राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर द्वारा संपूर्ण अभिलेख एवं पत्र अनुशासन समिति ग्वालियर को भेजकर दोनों पक्षों को सुनवाई का अवसर देने के उपरान्त विधि अनुसार जांच के आदेश दिये है।

 

रामहर्षण दास जी महाराज के परम प्रिय शिष्य महंत श्री हरीदास जी 24 को मुरैना में (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

रामहर्षण दास जी महाराज के परम प्रिय शिष्य महंत श्री हरीदास जी 24 को मुरैना में

मुरैना 20 सितम्‍बर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) अयोध्या धाम के परम पूज्य स्वामी श्री रामहर्षण दास जी महाराज के परम प्रिय शिष्य महंत श्री हरीदास जी महाराज इन दिनों चंबल संभाग के भ्रमण पर आये हुये है। स्वामी श्री हरीदास जी महाराज रविवार को सायं  कैलासर पहुचे। कैलारस में प्रमुख मार्गो से शोभायात्रा निकाली गयी। महाराज श्री का रात्रि विश्राम एम.एस.रोड़ स्थित सियाराम जी गर्ग के निवास पर किया 21 सितम्बर को महाराज श्री कैलारस से प्रस्थान कर गस्तोली पहुचेंगे जहां श्री रामाचार्य महायज्ञ होगा स्वामी श्री हरीदास जी महाराज 22 सितम्बर के दिन विदाई दी जायेगी। इसी दिन महाराज श्री शाम को जौरा आयेगे तथा यहां रात्रि विश्राम होगा 23 सितम्बर को स्वामी श्री हरीदास जी महाराज ग्राम गुर्जा पहुंचेगे। ग्राम गुर्जा से 24 सितम्बर को श्री रामाचार्य महायज्ञ होगा तथा महायज्ञ के समापन के बाद महाराज श्री 24 तारीख को ही शाम 7 बजे मुरैना आयेगे जहां वे गांधी औषधालय रोड़ स्थित श्री छोटेलाल सिंघल के निवास पर विश्राम करेंगे। आयोजन मण्डल के सदस्यों ने सभी शिष्यों से  समस्त कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है।

 

हेडमास्टर ने दलित को धुना (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

हेडमास्टर ने दलित को धुना

मुरैना 20 सितम्‍बर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) शासकीय प्राथमिक शाला जौरा खुर्द के हेडमास्टर ने अधीनस्थ कर्मी की मारपीट कर जातिय  अपमान किया पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।  पुलिस के अनुसार प्रेम नगर निवासी राजेश जाटव शासकीयप्राथमिक स्कूल जौरा में हेड मास्टर राकेश शर्मा के अधीन कार्य करता है किसी बात को लेकर हुए बिबाद पर आरोपी ने उसकी मारपीट कर जाति सूचक गालिया देकर जाति अपमान किया पुलिस थाना हरिजन कल्याण ने आरोपी के बिरूद्ध धारा 294,323,427,506 वी एवं हरिजन एक्ट का मामला कायम कर लिया है।

 

रतन जोति प्लांट के सुपरवाईजर को पीटा ..खेत बिबाद पर मां बेटा पर हमला (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

रतन जोति प्लांट के सुपरवाईजर को पीटा ..खेत बिबाद पर मां बेटा पर हमला

मुरैना 20 सितम्‍बर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) रतन जोति प्लांट पर पदस्थ सुपरवाईजर की ग्रामीणों ने रास्ते में घेर कर   मारपीट कर दी वही पहाडगड में खेत के बिबाद पर मां बेटा पर हमला कर घायल कर दिया पुलिस ने बलबा व मारपीट की धाराओं के तहत  मामला कायम कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरायछोला थाना क्षेत्र में गोरखा के जंगल में रतन जोति प्लांट पर पदस्थ सुपरवाईजर रामबाबू मीणा निवासी परोट थाना चांचौडा जिला गुना की गत दिवस आरोपी अशोक सतवीर रणवीर राकेश फौजदार सभी जाति गुर्जर निवासी ग्राम गडौरा ने एक राय होकर मारपीट कर चोट पहुंचाई और जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर हमलावरों के बिरूद्ध धारा 341,323,294,506वी 34 आईपीसी का मामला कायम कर लिया है।

एक अन्य जानकारी के अनुसार जिले के पहाड़गड थाना क्षेत्र के ग्राम जडेरू में गत दिवस खेत को लेकर हुए बिबाद पर आरोपी सीताराम सियाराम नत्थी बच्चू भरत बिद्या प्रकाश अंतराम देवेन्द्र सभी जाति गुर्जर निवासी ग्राम राकेरा ने एक राय हो कर फरियादिया भूरी बाई वेवा उदयभान गुसाई उम्र 50 बर्ष और उसके बेटे पर हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई। फरियादिया का कहना है कि उसका लडका खेत पर टे्रक्टर लेकर जा रहा था उसी दौरान आरोपियों ने उसे ट्रेक्टर से नीचे खींच कर मारपीट की और    जान से  मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने फरियादिया की रपट पर से हमलावरों के बिरूद्ध धारा 341,147,148,149,323,294,506वी का मामला कायम कर लिया है।

 

दहेज लोभियों ने मारपीट कर युवती को घर से निकाला (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

दहेज लोभियों ने  मारपीट कर युवती को घर से निकाला

मुरैना 20 सितम्‍बर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) दहेज लोभी ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी नही होने पर युवती को मारपीट कर घर से निकाल दिया घटना इस्लामपुरा की है पुलिस ने मामला कायम कर बिबेचना शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार ग्राम दतहरा निवासी वहीदन पुत्री हवीव खां उम्र 25 बर्ष ने शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूर्ति न होने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया है वहीदन की ससुराल इस्लामपुरा मुरैना में है।

शहर कोतवाली पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर आरोपी अब्बासखां मुन्नी उर्फ जमीला निजाम खां नूर खां निवासी इस्लामपुरा के बिरूद्ध धारा 498323,34 आईपीसी का मामला कायम कर लिया है।

 

हाईवे पर लूट की योजना बनाते चार बदमाश गिरफतार .जुआरी ,सटोरिया पुलिस ने पकडे (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

हाईवे पर लूट की योजना बनाते चार बदमाश गिरफतार .जुआरी ,सटोरिया पुलिस ने पकडे

मुरैना 20 सितम्‍बर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) हाईवे पर लूट की योजना  बना रहे चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफतार करने में सफलता हासिल की ही वही दो बदमाश पुलिस कोचकमा देकर भाग निकले। पुलिस ने आरोपियों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है। एक अन्य   जानकारी के अनुसार पुलिस ने गत दिवस तीन जगहों पर छापा मार कार्यवाही कर जुआरी व सटोरियो को दाखिले हवालात कर उनके बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाईवे पर फोजी ढावा के पास वाहनों की लूट की योजना बनाने के इरादे से कुछ बदमाश छिपे है सिविल लाईन थाना पुलिस ने मुखविर की उक्त सूचना पर से त्वरित कार्यवाही कर हाईवे पर दविस देकर बदमाशों की घेरा बंदी कर चार को मौके पर ही गिरफतार कर लिया लिया जबकि उनके दो साथी अधेरे का लाभ उठाकर पुलिस को चकमा देकर भाग गये। पुलिस द्वारा पकडे गये बदमाशों में मंजूउर्फ संजू जाटव  प्रेमनगर सुल्लतान जाटव डिपो बामौर बंटी भूपसिंह जाटव प्रेमनगर मुरेना शामिल है। जबकि लालसिंह जाटव सेंथरी  दो अन्य भाग जाने में सफल रहे पुलिस ने मंजू जाटव के कब्जे से 315 बोर का लोडिड कट्टा तथा शेष से लाठह फरसा बरामद किये गये सभी ओपियों के बिरूद्ध धारा 39,400,402,आईपीसी व 11,13,एमपीडीकेएक्ट तथा 25,27 आर्म्मसएक्ट का मामला कायम कर लिया है।

स्थानीय पालिका बाजार से शहर कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलते आरोपी राकेश जैन कल्लू यादव जगदीश रजनीश भानू प्रसाद को गिरफतार कर उनके कब्जे से साढे आठ सौ रूपये नगदी व तांस की गड्डी बरामद कर आरोपियों के बिरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट का मामला कायम कर लिया है।वहीं कैलारस थाना पुलिस ने कुशवाह मोहल्ले से जुआ खेलने के आरोप में कुर सिहं संतोष राजू नामक युवकों को बंदी बनाकर उनके कब्जे से 350 नगदी व तांस की गड्डी बरामद कर धारा 13 जुआ एक्ट का मामला कायम कर लिया है।

पोरसा थाना पुलिस ने पचौरी पुरा से आरोपी उमेश व राजवीर पचौरी को सट्टे का गैर कानूनी कारोवार करने के  आरोप में बंदी बनाया पुलिस ने उनके पास से नगदी और सट्टे की पर्ची बरामद कर सट्टा एक्ट का मामला कायम कर लिया है।

 

अग्रसेन जंयती पर चल समरोह निकला (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

अग्रसेन जंयती पर चल समरोह निकला

मुरैना 20 सितम्‍बर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रवाल समाज के कु ल प्रवर्तक महाराज अग्रसेन जी की जयंती पर एक विशाल चल समारोह जीवाजी गंज से होकर शहर के विभिन्न मार्गो से निकला गया। अग्रवाल समाज मुरैना द्वारा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय टाउन हॉल जीवाजी गंज मुरैना में सांस्कृतिक सप्ताह  का आयोजन हुआ। शनिवार को सुबह पांच बजे से अग्रवाल समाज के हजारों अग्रबंधु टाउन हॉल पर एकत्रित हुऐ जहॉ से एक प्रभात फेरी शहर के प्रमुख मार्गो से निकाली गयी। जिसमें के.एस. ऑयल्स के चेयरमैन रमेशचन्द्र गर्ग, एवं क्षेत्रीय बिधायक परसराम मुदगल विशेष रूप से उपस्थित थे, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महेश चन्द्र अग्रवाल, व सचिव माता प्रसाद सिंघल आदि चल समारोह में उपस्थित थे। बैंड बाजों के साथ निकाला गये चलसमारोह का जगह जगह पर भब्य स्वागत किया गया।