बुधवार, 11 मई 2011

भीषण गर्मी लू लपट और भारी बिजली कटौती के चलते बिजली विभाग के अधीक्षण यंत्री के किसान पिता का निधन

मुरैना 11 मई 2011, मुरैना जिला में चल रही भारी बिजली कटौती और भीषण गर्मी व लू लपट के चलते म.प्र. विद्युत मण्डल और मध्यक्षेत्रीय विद्युत वितरण कंपनी के सेवानिवृत अधीक्षण यंत्री एन.एस.तोमर के किसान पिता हेत सिंह तोमर का निधन हो गया । स्‍व. हेत सिंह तोमर अंचल के जाने माने किसान थे, कल गर्मी सहन न होने और अंचल में चल रही भारी बिजली कटौती के चलते वे अपने पैतृक गांव मुरेना जिला के अंबाह तहसील के ग्राम बारेकापुरा में अचानक बेहोश होकर कोमा में चले गये । उन्हें तुरंत मुरैना एवं ग्वालियर ले जाकर बेहतरीन डाक्टर्स को दिखाया गया किंतु उनके प्राण नहीं बच सके

भीषण गर्मी लू लपट और भारी बिजली कटौती के चलते बिजली विभाग के अधीक्षण यंत्री के किसान पिता का निधन

मुरैना 11 मई 2011, मुरैना जिला में चल रही भारी बिजली कटौती और भीषण गर्मी व लू लपट के चलते म.प्र. विद्युत मण्डल और मध्यक्षेत्रीय विद्युत वितरण कंपनी के सेवानिवृत अधीक्षण यंत्री एन.एस.तोमर के किसान पिता हेत सिंह तोमर का निधन हो गया । स्‍व. हेत सिंह तोमर अंचल के जाने माने किसान थे, कल गर्मी सहन न होने और अंचल में चल रही भारी बिजली कटौती के चलते वे अपने पैतृक गांव मुरेना जिला के अंबाह तहसील के ग्राम बारेकापुरा में अचानक बेहोश होकर कोमा में चले गये । उन्हें तुरंत  मुरैना एवं ग्वालियर ले जाकर बेहतरीन डाक्टर्स को दिखाया गया किंतु उनके प्राण नहीं बच सके ,  ग्वालियर टाइम्स के सी.ई.ओ. एवं प्रधान संपादक नरेन्द्र सिंह तोमर के वे ताऊ थे ।

कोई टिप्पणी नहीं :