शनिवार, 22 सितंबर 2007

संभागीय शालेय बेडमिंटन-टेविल टेनिस प्रतियोगिता प्रारंभ

संभागीय शालेय बेडमिंटन-टेविल टेनिस प्रतियोगिता प्रारंभ

मुरैना 21 सितम्बर 2007//स्थानीय अम्बेडकर स्टेडियम में संभागीय शालेय बेडमिटंन एवं टेविल टेनिस प्रतियोगिता प्रारंभ हो गई । प्रतियोगिता के प्रारंभिक दौर में मेजवान मुरैना के बालक वालिकाओं ने बढ़त हांसिल की । क्रीडाकक्ष से श्री सुरेश शर्मा ने बताया कि वेडमिंटन वालक (सीनियर वर्ग ) में मुरैना, श्योपुर, दतिया तथा ग्वालियर ने सेमीफायनल में प्रवेश किया। जूनियर वर्ग में मुरैना भिण्ड तथा शिवपुरी ने सेमीफायनल में प्रवेश किया है । मिनी वर्ग में दतिया तथा ग्वालियर ने प्रवेश किया । जब कि मुरैना ने श्योपुर को सेमीफायनल में हराकर फायनल में प्रवेश किया ।

       बेडमिटन बालिका वर्ग (सीनियर) में ग्वालियर विरूध्द दतिया के मध्य सेमीफायनल मेंच खेला जायेगा । जबकि मुरैना ने फायनल में अपना स्थान बनाया है । जूनियर वर्ग में भी ग्वालियर विरूध्द दतिया के मध्य सेमीफायनल मेंच होगा । मुरैना ने अपना फायनल में स्थान निश्चित किया है । मिनी वर्ग में ग्वालियर विरूध्द मुरैना के मध्य फायनल मेच खेला जायेगा ।

       टेविल टेनिस बालक वर्ग (सीनियर) में मुरैना बनाम अशोक नगर के मध्य खेले गये फायनल मेच में मुरैना ने विजयश्री प्राप्त की । मिनी वर्ग में भी मुरैना ने शिवपुरी को फायनल में पराजित किया ।

संविदा शाला शिक्षक वर्ग एक की अंतिम चयन सूची जारी

संविदा शाला शिक्षक वर्ग एक की अंतिम चयन सूची जारी

मुरैना 21 सितम्बर 2007 // मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिलापंचायत श्री अशोक देशवाल द्वारा संविदा शाला शिक्षक वर्ग-1 की अंतिम चयन सूची का प्रकाशन कर दिया है । चयनित सूची में अन्य पिछडा वर्ग से हिन्दी विषय हेतु श्री धर्मावीर सिंह वर्मा चयनित और श्री देवी सिंह कुशवाह और श्री रियायुद्दीन कुर्रेशी को प्रतीक्षारत, जीव विज्ञान विषय हेतु श्री अनवर खान चयनित और श्री महेश कुमार चौरसिया और श्री बृजेन्द्र सिंह को प्रतीक्षा और अंग्रेजी विषय हेतु श्री संजय शिवहरे चयनित और श्रीमती कंचनलता और श्री हरेन्द्र सिंह चौधरी को प्रतीक्षा सूची में शामिल किया गया है ।

 

माइक्रो इरीगेशन योजना में 42 कृषकों का चयन

माइक्रो इरीगेशन योजना में 42 कृषकों का चयन

स्प्रिकलर और ड्रिप के लिए अनुदान मिलेगा

मुरैना 21 सितम्बर 2007// केन्द्र प्रवर्तित माइक्रो इरीगेशन योजना के अन्तर्गत स्ंप्रिकलर, ड्रिप संयत्र और ड्रिप प्रदर्शन हेतु प्रस्तावित 35 हेक्टर रकवा और चयनित 42 हितग्राहियों की सूची का आज कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में अनुमोदन किया गया । इस योजना के अन्तर्गत चयनित सभी वर्गों के कृषकों को प्रति इकाई लागत मूल्य का 50 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराने का प्रावधान है । बैठक में कृषक कल्याण एवं कृषि विकास, उद्यानिकी, एम.पी.एग्रो विभागों के अधिकारी और समिति के सदस्यगण उपस्थित थे ।

       ज्ञात हो कि दिनों-दिन गिरते भू-जल स्तर के कारण सिंचाई जल की कम उपलब्धता के दृष्टिगत ड्रिप और स्ंप्रिकलर पध्दति से सिंचाई करने की विधि को माइक्रो इरीगेशन योजना के अन्तर्गत प्रोत्साहित किया जा रहा है । इस सिंचाई पध्दति से सिंचाई जल की बचत तो होती ही है साथ ही उत्पादन में वृध्दि और फसल की गुणवत्ता में भी सुधार होता है ।

       योजना के अन्तर्गत स्ंप्रिकलर संयत्र की स्थापना हेतु 20 हेक्टेयर भूमि और 27 कृषकों का चयन किया गया है । इसी प्रकार ड्रिप संयंत्र हेतु 7 हेक्टयर रकवा और 5 कृषक, तथा ड्रिप प्रदर्शन हेतु 5 हेक्टयर रकवा और 10 कृषक तथा तीन हेक्टर रकवा और 6 रोपणियों का चयन किया गया है । इस सूची का आज कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा अनुमोदन किया गया ।

180 रूपये के प्रीमियम पर 12 हजार रूपये के कृषि बीमा का लाभ

180 रूपये के प्रीमियम पर 12 हजार रूपये के कृषि बीमा का लाभ

मुरैना 21 सितम्बर 2007// राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना का लाभ ऋणी कृषकों के साथ ही अऋणी कृषकों को भी दिलाया जायेगा । गेंहूं और सरसों की फसल के लिए मात्र 180 रूपये प्रति हेक्टेयर प्रीमियम राशि जमा करने पर क्रमश: सवा बारह हजार रूपये और साढ़े नौ हजार रूपये कृषि बीमा का लाभ दिया जायेगा । यह जानकारी कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज सम्पन्न राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना की समीक्षा बैठक में दी गई है।इस अवसर पर उप संचालक कृषक कल्याण एवं कृषि विकास तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

       ज्ञात हो कि प्राकृतिक आपदाओं, कृमियों और रोगों के कारण किसी भी अधिसूचित फसल के नष्ट होने की स्थिति में किसानों को वित्तीय सहायता दी जाती है । कोई भी कृषक अधिसूचित फसल का बीमा करा सकता है । गेंहू फसल के लिए 180 रूपये के प्रीमियम पर 12 हजार 210 रूपये और सरसों फसल के लिए 180 रूपये के प्रीमियम पर 9 हजार 580 रूपये की बीमा कराया जा सकता है । योजना की इकाई पटवारी हल्का रहेगी । लघु एवं सीमांत कृषकों को प्रीमियम में अनुदान दिया जायेगा । पिछले तीन वर्षों की औसत उपज के आधार पर क्षतिपूर्ति की गणना की जायेगी । ऋणी कृषक का बीमा फसल ऋण लेते समय बैंक से ही हो । गैर ऋणी कृषकों को बैंक शाखा में जाकर स्वयं बीमा कराना होगा । कलेक्टर ने ऋणी कृषकों को भी बीमा योजना से जोड़ने के प्रयासों में गति लाने के निर्देश दिये ।

 

कलेक्टर द्वारा जिम के लिए भूमि पूजन

कलेक्टर द्वारा जिम के लिए भूमि पूजन

मुरैना 20 सितम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज शहर के मध्य स्थित जीवाजी क्लब में सर्व सुविधायुक्त जिम (व्यायाम शाला )के लिए भूमि पूजन किया । इस व्यायाम शाला के भवन निर्माण और खेल एवं व्यायाम उपकरणों पर लगभग 15 लाख रूपये का व्यय आयेगा । भूमि पूजन के इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री हरी सिंह यादव, समाज सेवी श्री मोहन लाल गर्ग, एस.डी.एम. श्री विजय अग्रवाल तथा विभागीय अधिकारी और खेल प्रेमी जन उपस्थित थे ।

       इस अवसर पर कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने बताया कि नगर मेंकाफी दिनोंसे एक अच्छी और सर्व सुविधा युक्त व्यायाम शालाकी कमी महसूसकी जा रही थी और नागरिकोंद्वाराभी इसके लिए आये दिन मांग की जा रही थी इस जिम के बन जाने पर नागरिकों की बहुप्रतीक्षित मांग की पूर्ति होगी और शहर के मध्य में एक सर्वसुविधा युक्त् व्यायाम शाला नागरिकों को उपलब्ध हो सकेगी । उन्होंने विधिवत पूजन कर तथा गेंती चलाकर व्यायाम शालाकी आधार शिला रखी

आवेदन पत्र 23 सितम्बर तक लिये जांयेगे

आवेदन पत्र 23 सितम्बर तक लिये जांयेगे

मुरैना 21सितम्बर 07//एकीकृत बाल विकास परियोजना कैलारस में नवीन स्वीकृत आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 23 सितम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं । संबंधित ग्राम एवं नगरीय क्षेत्र के वार्ड की स्थायी निवासी महिला आवेदक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र परियोजना अधिकारी कैलारस के कार्यालय में 23 सितम्बर तक सांय 5.30 बजे तक जमा करा सकती हैं ।

 

बीमार और बंद लघु उद्योगों हेतु '' उद्योग मित्र योजना '' पुन: प्रारंभ

बीमार और बंद लघु उद्योगों हेतु '' उद्योग मित्र योजना '' पुन: प्रारंभ

मुरैना 21 सितम्बर 2007 // महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अनुसार राज्य शासन द्वारा बीमार और बंद उद्योगों को चालू कराने के लिए ''उद्योग मित्र योजना '' पुन: प्रारंभ कर दी गई है । योजनान्तर्गत औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सभी लघु उद्योग इसका लाभ पात्रता एवं नियमानुसार ले सकते हैं । योजनान्तर्गत आवेदन- पत्र प्रस्तुत करने की अवधि आदेश जारी होने के 6 माह अर्थात 31 जनवरी 08 तक रहेगी तथा प्रकरणों के निराकरण की तिथि 31 मार्च 2008 होगी । योजनान्तर्गत विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, मुरैना में संपर्क किया जा सकता है।

 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी

मुरैना 21 सितम्बर 2007//  एकीकृत बाल विकास परियोजना पहाडगढ़ में मेरिट लिस्ट के आधार पर चयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी की गई है। इस सूची पर किसी भी प्रकार की आपत्ति 28 सितम्बर तक संबंधित परियोजना कार्यालय में प्रस्तुत की जा सकती है । आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद हेतु आंगनवाड़ी केन्द्र पटवापुरा में श्रीमती मीना त्यागी चयनित और श्रीमती रमा तिवारी प्रतीक्षारत, शंकरपुर में श्रीमती ममता कुशवाह चयनित, सूखापुरा नवीन में श्रीमती स्मृति सिकरवार चयनित और कु. अंशु सिकरवार प्रतीक्षारत, चौधरीपुरा में श्रीमती साधना सिकरवार चयनित और श्रीमती गीता देवी प्रतीक्षारत, अवस्थीपुरा  में श्रीमती गीता देवी चयनित और श्रीमती नीरज शर्मा प्रतीक्षारत, चचेडीपुरा में कु. सुमिला कुशवाह चयनित, झौर का पुरा में श्रीमती सपना शर्मा चयनित, कौआखोह में श्रीमती रचना सिकरवार चयनित, हमीरपुर में श्रीमती रामा सिकरवार चयनित, धाकडपुरा में श्रीमती रीना देवी चयनित, जाहन सिंह का पुरा में श्रीमती विमलेश तोमर चयनित , परसुपुरा में श्रीमती सुनीता चयनित, पेडा में श्रीमती सीमा राठौर चयनित और श्रीमती रचना शर्मा प्रतीक्षारत, कालाखेता में श्रीमती कमलेश यादव चयनित, खोरी में श्रीमती सोनी मोगिया चयनित, पहाडगढ़ ऊपरी इलाका में श्रीमती विजयलक्ष्मी शर्मा चयनित और श्रीमती वेवी बाल्मीक प्रतीक्षारत, बीलगाडा में श्रीमती सरिता जादौन चयनित और श्रीमती रंजना प्रतीक्षारत, माता का पुरा में श्रीमती प्रतिभा सिकरवार चयनित और श्रीमती ऊषा शाक्य प्रतीक्षारत, सिकारीपुरा में श्रीमती सुनीता उपाध्याय चयनित और श्रीमती रंजना शर्मा प्रतीक्षारत, हरज्ञान का पुरा में श्रीमती वविता तोमर चयनित, भवूतीपुरा में श्रीमती रेखा शर्मा चयनित की गई है ।

       इसी प्रकार सहायिकाओं हेतु चुन्नीपुरा में श्रीमती मीरा देवी चयनित और कु. आरती प्रतीक्षारत, शंकरपुरा में श्रीमती नीता शर्मा चयनित, किशोर का पुरा में श्रीमती सीमा चयनित, धन्नू का पुरा में श्रीमती सुनीता कुशवाह चयनित, काविलपुरा में श्रीमती शंकुतला चयनित, पठानपुरा में श्रीमती नीरज शर्मा चयनित, चचेडी का पुरा में श्रीमती मनीषा कुशवाह चयनित, धनरूप का पुरा में श्रीमती मनीषा कुशवाह चयनित और श्रीमती लीलावती प्रतीक्षारत, पोईयन का पुरा में श्रीमती गीता कुशवाह चयनित, वीलगाडा में श्रीमती रूमा मल्हा चयनित और श्रीमती भूरी देवी प्रतीक्षारत, उमराय का पुरा में श्रीमती ऊषा कुशवाह चयनित और श्रीमती गुड्डी कुशवाह प्रतीक्षारत, सहजपुर में श्रीमती शीलम देवी चयनित, पंचमपुरा में श्रीमती लीलादेवी कुशवाह चयनित और श्रीमती आशा कुशवाह प्रतीक्षारत, वेदपुरा में श्रीमती वर्फी मल्हा चयनित और श्रीमती विमलेश प्रतीक्षारत, जाहन सिंह का पुरा में श्रीमती सुनीता शाक्य चयनित, परसूका पुरा में श्रीमती अनीता जाटव चयनित, जोगीपुरा में श्रीमती मिथलेश आदिवासी चयनित, रकेरा में श्रीमती मंजेश चयनित, भवूतीपुरा में श्रीमती प्रेमवती चयनित और श्रीमती विमला शर्मा प्रतीक्षारत, कटेला में श्रीमती मीरा कुशवाह चयनित, शिकारीपुरा में श्रीमती रानी शर्मा चयनित, ऊपरी इलाका में श्रीमती मीना चयनित और श्रीमती कुसुम शाक्य प्रतीक्षारत, सुखपुरा नवीन में श्रीमती रामा जाटव चयनित और श्रीमती सविता सिकरवार प्रतीक्षारत, खेडा हुसेनपुर में श्रीमती मंजेश गुर्जर चयनित और श्रीमती रूमाली देवी प्रतीक्षारत और माता का पुरा में श्रीमती मनीषा जाटव चयनित की गई है ।

 

शुक्रवार, 21 सितंबर 2007

खेलों में अनुशासन परम आवश्यक – गुप्ता

खेलों में अनुशासन परम आवश्यक गुप्ता

मुरैना 20 सितम्बर 2007 // स्थानीय अम्बेडकर स्टेडियम में आज शालेय संभागीय टेविल टेनिस एवं बैडमिन्टन प्रतियोगिता का विधिवत उद्धाटन हुआ । समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ खिलाड़ी श्री कैलास चन्द्र गुप्ता ने अपने उद्वोधन में खिलाड़ियों से अपने जीवन में अनुशासित रहने तथा खेलों में अनुशासन को परम आवश्यक बताया । इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे श्री सी.एम. उपाध्याय जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने वक्तव्य में प्रतियोगिता की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया तथा खिलाडियों को शुभकामनायें दीं । आभार श्री आर.डी.तिवारी जिला क्रीडा निरीक्षक मुरैना ने व्यक्त किया ।

       उक्त प्रतियोगिता में ग्वालियर एवं चम्बल संभाग के ग्वालियर, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, दतिया, भिण्ड, श्योपुर तथा मुरैना जिले के लगभग 450 प्रतियोगी भाग लेंगे । कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेन्द्र सिंह तोमर ने किया ।

       उदघाटन समारोह के अवसर पर सर्व श्री महेन्द्र पवार, राजेन्द्र तोमर, बनवारी पचौरी, गोविन्द तोमर, राजकुमार जादौन, विजेन्द्र तोमर, राजवीर राजपूत, सतेन्द्र जैन, राजेन्द्र शर्मा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

 

राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में सुनिचित हो – कलेक्टर

राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में सुनिचित हो कलेक्टर

मुरैना 20सितम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज राजस्व कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को सिटीजन चार्टर में निर्धारित समय सीमा के अन्दर राजस्व प्रकरणों का निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । उन्होंने बैंक ऋण की बसूली की कम प्रगति के लिए अम्बाह, पोरसा और सबलगढ़ के तहसीलदार और नायब तहसीलदार के विरूध्द कार्रवाई हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश दिए । इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा, समस्त एस.डी.ओ.तथा तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित थे ।

       कलेक्टर ने कहा कि एस.डी.ओ.अपने स्तर पर नियमित समीक्षा करें, और अविवादित वंटवारा नामांतरण और सीमांकन के प्रकरणों का समयावधि में निराकरण सुनिश्चित करायें । उन्होने कहा कि सीमांकन के दर्ज प्रकरणों का निपटारा इस माह के अंत तक अनिवार्य रूपसे किया जाय । उन्होंने कहा कि पट्टेदारों के कब्जे का सत्यापन करें, और किसी अन्य का कब्जा पाये जाने पर संबंधित के विरूध्द प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करें । उन्होंने कहा कि ऊवड खावड़ जमीन को समतल करायें, इसके लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध है । उन्होंने कहा कि परख कार्यक्रम के नोडल अधिकारियों के साथ हर माह समीक्षा कर उनके द्वारा प्रस्तुत जानकारी की वस्तुस्थिति का आंकलन किया जाय । उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का प्रति सप्ताह पेशी कर शीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जाय । उन्होंने विभिन्न राजस्व मदों में बसूली की प्रगति की समीक्षा की और कैलारस को छोड़कर शेष सभी तहसीलों की बसूली पर असंतोष व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि गत वर्ष बैंक ऋणों की बसूली में जिले ने प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया था । इस वर्ष प्रथम आने के प्रयास किये जांय । उन्होंने कहा कि बैंक बसूली के लक्ष्य की जाप्ति के लिए बडे बकायादारों को नई आर.आर.सी. जारी कार्रवाई की जाय । उन्होंने अभी तक की बसूली की प्रगति की समीक्षा की और कम बसूली पाये जाने पर अम्बाह, पोरसा और सबलगढ़ के तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए ।

फसल बीमा योजना की बैठक आज

फसल बीमा योजना की बैठक आज

मुरैना 20सितम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में 21 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है । कलेक्टर कक्ष में आयोजित इस बैठक के उपरांत 11.30 बजे जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक और दोपहर 12 बजे माइक्रो इरीगेशन योजना की समीक्षा बैठक आहूत की गई है ।

 

उचित मूल्य दुकानों से आज से होगा खाद्यान्न और कैरोसिन का वितरण

उचित मूल्य दुकानों से आज से होगा खाद्यान्न और कैरोसिन का वितरण

मुरैना 20 सितम्बर 2007/ ग्रामीण उपभोक्ताओं को अब खाद्यान्न, शक्कर और कैरोसिन की प्राप्ति के लिए दुकानों के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने पडेगें । अब समस्त खाद्यान्न सामग्री और कैरोसिन का वितरण उन्हें हर माह की 21, 22 और 23 तारीख को किया जायेगा ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि नई वितरण व्यवस्था के तहत प्रत्येक दुकान के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं । नियुक्त नोडल अधिकारी 21, 22 और 23 तारीख को निर्दिष्ट दुकान पर उपस्थित रह कर अपने समक्ष में खाद्यान्न और कैरोसिन का वितरण करायेंगे । सामग्री वितरण के समय नोडल अधिकारी के अलावा सम्बधित पटवारी, कोटवार और ग्राम पंचायत के सचिव भी उपस्थित रहेंगे । नोडल अधिकारियों को दुकान के स्टॉक रजिस्टर का संधारण कराने तथा एक व्यक्ति को केवल एक राशन कार्ड पर ही खाद्यान्न वितरण कराने के निर्देश दिए गये हैं । नोडल अधिकारी सामग्री वितरण के पश्चात अपना प्रतिवेदन जिला खाद्य कार्यालय एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को प्रस्तुत करेंगे।

 

आदिवासी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग मिलेगी

आदिवासी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग मिलेगी

मुरैना 19 सितम्बर 2007 // मध्यप्रदेश के आदिवासी वि्द्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये इस वर्ष प्रतिष्ठित संस्थाओं के माध्यम से कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है। राज्य शासन ने आई.आई.टी., ए.आई.ई.ई.ई तथा सी.पी.एम.टी एवं पी.एम.टी की परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक इस वर्ग के विद्यार्थियों को संभाग स्तर के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं में कोचिंग कराने की योजना स्वीकृत की है। इसके लिये कोचिंग संस्थाओं से आदिवासी विकास विभाग द्वारा आवेदन-पत्र भी आमंत्रित किये गये हैं।

अनुसूचित जनजाति वर्ग के ऐसे उम्मीदवार जिनके परिवार की वार्षिक आय दो लाख रूपये से कम हों तथा कक्षा 8वीं में 50 प्रतिशत, 10वीं में 50 प्रतिशत, कक्षा 12वीं में 60 प्रतिशत ड्रापर्स प्राप्तांक पाये हों उन उम्मीदवारों को संभाग स्तर के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में प्रशिक्षण लेने की सुविधा इस वर्ष से दी जायेगी। संभाग मुख्यालय पर कक्षा 11वीं एवं कक्षा 12वीं में अध्ययनरत् ऐसे छात्रों को प्रशिक्षण अवधि में प्रशिक्षण संस्थान द्वारा निर्धारित शुल्क भुगतान किया जायेगा तथा  बाहरी छात्र होने पर संस्थान के छात्रावास की आवासीय एवं भोजन सुविधा का दो हजार रूपये मासिक भुगतान विभाग द्वारा किया जायेगा। दो वर्षीय पाठयक्रम हेतु एवं ड्रापर्स के लिये अलग-अलग शुल्क निर्धारित किये गये हैं।

इच्छुक विद्यार्थियों को अपने जाति एवं आय प्रमाण पत्र तथा शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र के साथ अपना आवेदन पत्र जिला संयोजक ादिम जाति कल्याण को प्रस्तुत करना होगा। कोचिंग संस्था के लिये प्रशिक्षणार्थियों का चयन कोचिंग संस्था द्वारा निर्धारित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण मैरिट के  आधार पर किया जायेगा। मैरिट निर्धारण के लिये संभाग स्तर पर चयन समिति में संभागीय आयुक्त अध्यक्ष चिकित्सा महाविद्यालय एवं इंजीनियरिंग महाविद्यालय के प्राचार्य सदस्य संभागीय अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मण्डल सदस्य एवं संभागीय उपायुक्त आदिवासी एवं अनुसूचित जाति विकास सदस्य सचिव होंगे।

अमानक स्तर के बीज का क्रय- विक्रय प्रतिबंधित

अमानक स्तर के बीज का क्रय- विक्रय प्रतिबंधित

मुरैना 20 सितम्बर 2007/बीज अनुज्ञप्ति अधिकारी एवं उप संचालक कृषि श्री एन.आर.भास्कर ने 9 भंडारों पर भंडारित अमानक स्तर के वाजरा बीज का क्रय विक्रय तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है ।

       बीज निरीक्षकों द्वारा अग्रवाल ट्रेडिंग कम्पनी पोरसा, कृषि सेवा केन्द्र अग्रसेन बीज भंडार मुरैना, महाकाल कृषि सेवा केन्द्र और भदौरिया बीज भंडार अम्बह तथा गोयल एग्रो ट्रेडर्स, दर्शन लाल ओमप्रकाश, गोविन्द बीज भंडार और गर्ग बीज भंडार कैलारस के यहां से बीज नमूने प्राप्त कर परीक्षण हेतु प्रयोग शाला ग्वालियर को भेजे गये थे । प्रयोग शाला द्वारा परीक्षण उपरांत उक्त बीज नमूनों को अमानक स्तर का पाये जाने पर उप संचालक द्वारा बीज नियंत्रण आदेश के प्रावधानों के तहत उक्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई ।

 

महिला जन प्रतिनिधि सम्मेलन 22 को

महिला जन प्रतिनिधि सम्मेलन 22 को

मुरैना 20 सितम्बर 2007 // संभागायुक्त डा. कोमल सिंह की पहल पर टाउन हॉल मुरैना में 22 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे जिला स्तरीय महिला जन प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों से संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण तथा उन्हें शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराना है । इस सम्मेलन के जरिए महिला स्व सहायता समूह को मजबूत बनाने तथा महिलाओं के आर्थिक सुदृढी करण के प्रयास किये जायेंगे । उन्होंने सर्वसम्बंधित अधिकारियों को भी सम्मेलन में उपस्थित रह कर योजनाओं की जानकारी देने और समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए है । 

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने इस सम्मेलन के माध्यम से महिला और बच्चों के कार्यक्रम हेतु ध्वज वाहक के रूप में कार्य करने वाली जागरूक महिलाओं को चिन्हित करने पर जोर दिया । उन्होंने कहा इस तरह से चिन्हित जागरूक महिला '' बुआ श्री '' के नाम से कार्य करेगी और ग्राम की अन्य महिलाओं को शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करेगी । सम्मेलन के आयोजन की सम्पूर्ण कार्रवाई जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा की जायेगी और समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित रहेंगे ।