शुक्रवार, 20 जून 2008

कृषकों को सलाह

कृषकों को सलाह

मुरैना 19 जून 08/ उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री बी.डी.शर्मा के अनुसार मौसम विभाग द्वारा आगामी दो दिनों में मुरैना जिले में भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है । भारी वर्षा की संभावना के दृष्टिगत किसानों को इन दिनों में बुवाई नहीं करने की सलाह दी गई है ।

 

कार्य प्रारंभ नहीं कराने वाले सरपंच की जांच के आदेश

कार्य प्रारंभ नहीं कराने वाले सरपंच की जांच के आदेश

मुरैना 19जून 08/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जावरौल में हितग्राही मूलक कार्यों की तकनीकी स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है । मजदूर हितग्राहियों द्वारा कार्य प्रारंभ कराने की मांग की जा रही है, परन्तु सरपंच हितग्राही मूलक कार्यों को प्रारंभ नहीं करा रहे हैं।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने अनुविभागीय अधिकारी सबलगढ़ को प्रकरण की जांच करने तथा शिकायत सही पाये जाने पर सरपंच के विरूध्द पंचायत अधिनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत कार्रवाई सुनिश्चित कर, कीगई कार्रवाई से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं ।

 

कृषि उपज मंडी समिति कैलारस के अध्यक्ष पद से पृथक

कृषि उपज मंडी समिति कैलारस के अध्यक्ष पद से पृथक

मुरैना 19 जून 08/ म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड के आदेशानुसार मुरैना जिले की कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष श्री गनपतिराम पटेल को म.प्र. कृषि उपज मंडी अधिनियम की अपेक्षाओं के अनुरूप आचरण न करने तथा कर्तव्य पालन में किये गये कदाचार के आरोप में समिति के अध्यक्ष पद से पृथक कर दिया गया है । यह कार्रवाई म.प्र कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 की धारा 55(2) के अन्तर्गत की गई है ।

       कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने आज एक आदेश जारी कर अध्यक्ष के विधिवत निर्वाचित होने तक म.प्र. कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 की धारा 13(6) के अन्तर्गत अध्यक्ष की शक्तियों का प्रयोग करने के लिए कृषि उपज मंडी समिति कैलारस के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धाकड़ को नियुक्त कर दिया है ।

 

बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी में

बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी में

मुरैना 19 जून 08/ प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरैना का वर्ष 2008 का हायर सैकण्डरी परीक्षा का परिणाम 97 प्रतिशत और हाई स्कूल परीक्षा का परिणाम 99.4 प्रतिशत रहा । माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में इस विद्यालय के 90 प्रतिशत छात्र प्रथम  श्रेणी में उतीर्ण हुए । संस्था के प्राचार्य श्री आर.के. शर्मा ने इस सफलता के लिए विद्यालय स्टाफ और छात्रों को बधाई दी है।

 

फर्जी पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

फर्जी पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

मुरैना 19 जून 08/ जिला दंडाधिकारी श्री रामकिंकर गुप्ता ने पुलिस मुठभेड़ में फरारी और इनामी बदमाश विकास उर्फ कल्ला पुत्र धीर सिंह सिकरवार के धराशायी होने संबंधी घटना के कारणों एवं परिस्थितियों की जांच हेतु मजिष्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं । इस जांच के लिए अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दंण्डाधिकारी श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है ।

       मजिस्ट्रियल जांच के आदेश पुलिस अधीक्षक के अनुरोध पर जारी किये गये है । पुलिस अधीक्षक ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि 13 जून 08 को थाना पहाडगढ़ क्षेत्र के अन्तर्गत सांकरे के मोड़ पहाडगढ़ कन्हार रोड पर हुई पुलिस मुठभेड में उक्त फरारी बदमाश धराशायी हुआ है । जांच अधिकारी को घटना की एक माह में जांच पूर्ण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये हैं ।

 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के लिए 26 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के लिए 26 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित

मुरैना 19 जून 08 / एकीकृत बाल विकास परियोजना जौरा में रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के पद की पूर्ति हेतु 26 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं । इच्छुक महिलायें परियोजना अधिकारी के कार्यालय में निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जमा करा सकती हैं । आवेदक महिला का संबंधित ग्राम का निवासी होना और हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है । हायर सेकण्ड्ररी उत्तीर्ण महिला आवेदक उपलब्ध नहीं होने पर कक्षा आठ उत्तीर्ण महिला आवेदन कर सकती हैं, लेकिन उन्हें नियुक्ति के दो वर्ष में हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य रहेगा ।

       परियोजना जौरा में आंगनवाड़ी केन्द्र कारेटोर, अनीपुर में एक-एक कार्यकर्ता के रिक्त पद की पूर्ति की जाना है । इसी प्रकार आंगनवाड़ी केन्द्र कारेटोर, अनीपुर, थरा, रूअर, सलारपुर, दुल्हेनी, भूरे सिंह का पुरा, जगन्नाथ का पुरा, चौकपुरा, सावदा, ववनपुरा, डावरकापुरा, नगर पंचायत जौरा के वार्ड क्रमांक 8 और वार्ड क्र. 9 में एक-एक सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 26 जून तक आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जा सकते है ।

 

कलेक्टर कान्फ्रेंन्स आज

कलेक्टर कान्फ्रेंन्स आज

मुरैना 19 जून 08/ संभागायुक्त श्री एस.डी अग्रवाल की अध्यक्षता में 20 जून को दोपहर 12 बजे कलेक्टर कान्फ्रेंन्स आयोजित की गई है । चम्बल भवन मुरैना में आयोजित इस बैठक में मुरैना, भिण्ड और श्योपुर जिले के कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उपस्थित रहेगें।

कलेक्टर कान्फ्रेंस के दौरान आपदा प्रबंधन की तैयारियों पर भी चर्चा की जायेगी । इस अवसर पर संयुक्त संचालक स्वास्थ्य, मुख्य अभियंता जल संसाधन , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और लोक निर्माण एवं उप संचालक नगरीय प्रशासन उपस्थित रहेंगे ।

 

पंचायत मंत्री आज करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा

पंचायत मंत्री आज करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा

मुरैना 19 जून 08/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह 20 जून को पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभागार में शासकीय कार्यक्रमों और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे । इस इवसर पर वन, राजस्व धार्मिक न्यास, धर्मस्व तथा पुनर्वास राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह भी उपस्थित रहेंगे । बैठक में सर्व संबंधितों को उपस्थित रहने की ताकीद की गई है ।

 

लोक कल्याण शिविर में मिली 121 हितग्राहियों को दस लाख रूपये की सहायता

लोक कल्याण शिविर में मिली 121 हितग्राहियों को दस लाख रूपये की सहायता

मुरैना 19 जून 08/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह की अध्यक्षता में टाउन हॉल मुरैना में आयोजित एक दिवसीय लोक कल्याण शिविर में 121 हितग्राहियों को विभिन योजनाओं के अन्तर्गत दस लाख रूपये की आर्थिक मदद दी गई । इनमें से 6 नि:शक्त हितग्राहियों को ट्रायसाइकिल प्रदत्त की गई । इस अवसर पर वन, राजस्व धार्मिक न्यास, धर्मस्व तथा पुनर्वास राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, सांसद श्री अशोक अर्गल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषाना, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नागेन्द्र तिवारी, कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्री हमीर सिंह पटेल, मुरैना जनपद अध्यक्ष श्री भूरा सिंह कंषाना, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री अनिल गोयल, विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

       पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया । उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जन समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाय । इसी उद्देश्य के तहत यह शिविर आयोजित है । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविर में प्राप्त शिकायती आवेदनों का परीक्षण कर मौके पर ही निराकरण सुनिश्चित करें । जिन आवेदनों का स्थल पर निराकरण संभव नहीं है उन्हें समयवध्द कार्यक्रम के जरिये निराकृत किया जाय और आवेदक को भी वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाय ।

       पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने 6 नि:शक्त व्यक्तियों को ट्रायसाइकिल प्रदत्त की । इसमें से ग्राम एेंती के अशोक पुत्र भोगीराम, विण्डवा क्वारी के दिलीप पुत्र रामसिंह जाटव और गोपाल पुरा मुरैना की श्रीमती ममता पत्नी राम प्रजापति  का शिविर स्थल पर ही परीक्षण कर नि:शक्तता प्रमाण पत्र जारी किया गया और ट्रायसाइकिल प्रदत्त कर लाभान्वित किया गया । शिविर में नलकूप कराने वाले 22 किसानों को 24-24 हजार रूपये की अनुदान राशि के चैक, लाड़ली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत 25 बालिकाओं के 6-6 हजार रूपये के राष्ट्रीय बचत पत्र, 50 हितग्राहियों को दस-दस हजार रूपये की राष्ट्रीय परिवार सहायता, आदिम जाति कल्याण विभाग की सौभाग्यवती योजना में 12 हितग्राहियों को पांच-पांच हजार रूपये, मुख्य मंत्री मजदूर सुरक्षा योजना में 25 हितग्राहियों को98 हजार रूपये तथा भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल की योजनाओं में 25 हितग्राहियों को 99 हजार रूपये की सहायता वितरित की गई ।

       राजस्व राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रदेश की सरकार जन समस्याओं के निदान हेतु संवेदन शील है और गांव- गरीब की भलाई के लिए अनेक कल्याणकारी योजनायें संचालित कर रही है । ग्रामीणों को चाहिए कि वे जागरूक होकर इन योजनाओं से लाभ उठाने की पहल करें ।

       जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषाना ने कहा कि शासन द्वारा समय समय पर इस तरह के शिविर आयोजित कर समस्याओं के निराकरण की पहल की जा रही है ग्रामीणों को इससे लाभ उठाने की पहल करनी चाहिए ।

       प्रारंभ में कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि इस शिविर के माध्यम से जहां जन समस्याओं के त्वरित निराकरण की पहल होगी, वहीं ग्रामीण विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत हो सकेंगे । शिविर में आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए प्रत्येक विभाग के काउण्टर स्थापित है । आवेदक इन काउण्टर पर जा कर अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकतें हैं ।

       शिविर में विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई । इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी भी लगाई गई । शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण की भी व्यवस्था रही । शिविर का संचालन श्री देवेन्द्र तोमर ने किया अंत में सभी को उपस्थिति के प्रति मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने आभार व्यक्त किया ।

गुरुवार, 19 जून 2008

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की अनान्तिम सूची जारी

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की अनान्तिम सूची जारी

मुरैना 18 जन 08/ एकीकृत बाल विकास परियोजना पोरसा में चयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी की गई है । इस सूची के सम्बध में आपत्तियां आठ दिवस के अन्दर पोरसा के परियोजना अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत की जा सकती है ।

       आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर आंगनवाड़ी केन्द्र महदोरा में श्रीमती प्रीती चयनित हुई हैं तथा करके का पुरा में श्रीमती इच्छा चयनित और श्रीमती रेखा प्रतीक्षा सूची में रखी गई हैं । इसी प्रकार सहायिका के पद पर गोरेलाल का पुरा में श्रीमती शिशी देवी तथा बरवाई में श्रीमती रजनी का चयन किया गया है ।

 

राजस्व राज्य मंत्री श्री कुशवाह आज मुरैना में

राजस्व राज्य मंत्री श्री कुशवाह आज मुरैना में

मुरैना 18 जून 08/ वन, राजस्व ,धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व तथा पुनर्वास राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह 19 जून को प्रात: 9.30 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर मुरैना आयेंगे । श्री कुशवाह मुरैना में आयोजित लोक कल्याण शिविर में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे ।

       राजस्व राज्यमंत्री श्री कुशवाह अगले दिन 20जून को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह के कार्यक्रमों में भाग लेंगे और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में उपस्थित रहेंगे । श्री कुशवाह मुरैना से सांय 5 बजे प्रस्थान कर सांय 6 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे तथा वहां से रात्रि 11.15 बजे जीटी एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे ।

 

लोक कल्याण शिविर आज

लोक कल्याण शिविर आज

मुरैना 18 जून 08/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह की अध्यक्षता में 19 जून को प्रात: 10.30  बजे से सांय 5.30बजे तक टाउन हॉल मुरैना में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर आयोजित किया जायेगा ।

       कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में जन शिकायतों के समाधान के साथ ही शासन की समस्त हितग्राही मूलक स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी जायेगी । इसके साथ ही चयनित हितग्राहियों को विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत लाभ दिलाया जायेगा । शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जायेगी । शिविर में जन स्वास्थ्य और पशु स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जायेगा । शिविर में प्राप्त शिकायतों का विधिवत पंजीयन किया जायेगा तथा उन शिकायतों को यथा संभव उसी दिन निराकृत किया जायेगा । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इस शिविर में मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के हितग्राहियों को साथमें लाने के निर्देश दिए हैं,ताकि उन्हें सहायता राशि के चैक और पंजीयन कार्ड का वितरण कियाजा सके ।

विकास कार्यों की समीक्षा कल

       शिविर के अगले दिन 20 जून को पूर्वान्ह 11 बजे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह, कलेक्टर कार्यालय के सभागार में शासकीय कार्यक्रमों और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे । बैठक में सर्व संबंधितों को उपस्थित रहने की ताकीद की गई है ।

 

लोक कल्याण शिविर आज

लोक कल्याण शिविर आज

मुरैना 18 जून 08/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह की अध्यक्षता में 19 जून को प्रात: 10.30  बजे से सांय 5.30बजे तक टाउन हॉल मुरैना में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर आयोजित किया जायेगा ।

       कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में जन शिकायतों के समाधान के साथ ही शासन की समस्त हितग्राही मूलक स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी जायेगी । इसके साथ ही चयनित हितग्राहियों को विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत लाभ दिलाया जायेगा । शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जायेगी । शिविर में जन स्वास्थ्य और पशु स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जायेगा । शिविर में प्राप्त शिकायतों का विधिवत पंजीयन किया जायेगा तथा उन शिकायतों को यथा संभव उसी दिन निराकृत किया जायेगा । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इस शिविर में मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के हितग्राहियों को साथमें लाने के निर्देश दिए हैं,ताकि उन्हें सहायता राशि के चैक और पंजीयन कार्ड का वितरण कियाजा सके ।

विकास कार्यों की समीक्षा कल

       शिविर के अगले दिन 20 जून को पूर्वान्ह 11 बजे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह, कलेक्टर कार्यालय के सभागार में शासकीय कार्यक्रमों और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे । बैठक में सर्व संबंधितों को उपस्थित रहने की ताकीद की गई है ।

 

मुख्यमंत्री द्वारा चम्बल नहर परियोजना के 450 करोड़ रूपये के उन्नयन कार्य का भूमिपूजन

मुख्यमंत्री द्वारा चम्बल नहर परियोजना के 450 करोड़ रूपये के उन्नयन कार्य का भूमिपूजन

मुरैना 18 जून 08/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज  सिंह चौहान ने आज मुरैना जिले के जौरा में चम्बल नहर परियोजना के 450 करोड़ रूपये के उन्नयन कार्य का भूमि पूजन किया । उन्होंने जौरा नगर के विकास के लिए 25 लाख रूपये की एक मुश्त राशि प्रदान करने, नाला का निर्माण कराने, मंडी प्रागंण में किसान विश्राम गृह का निर्माण कराने और पगारा बांध से पेयजल लाने की व्यवस्था करने की घोषणा की और इसके लिए सर्वेक्षण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए । उन्होंने प्रदेश में डीजल के कर में 2 प्रतिशत की कमी और रसोई गैस के सिलेण्डर पर 10 रूपये की छूट देने की भी घोषणा की । उन्होंने पांच बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत राष्ट्रीय बचत पत्र प्रदान किये ।  इस अवसर पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

       मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पिछले पचास वर्षो में प्रदेश में 21 लाख हेक्टेयर सिंचाई क्षमता निर्मित की गई थी, जबकि पिछले साढ़े चार वर्ष में 13 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता निर्मित की गई । अगले पांच वर्षों में 16 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई क्षमता बढ़ाने की योजना है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा पानी, बिजली और सड़क की व्यवस्था में सुधार कर तेज गति से विकास कर प्रदेश को समृध्द शाली राज्य बनाने की है । लेकिन केन्द्र सरकार बिजली के मामले  में कदम-कदम पर रोडे अटका रही है । प्रदेश को मिलने वाली तीन सौ मेगावाट बिजली की कटौती कर दी है और कोयला के आवंटन में भी कमी की है । 

       श्री चौहान ने कहा कि सरकार ने घाटे की खेती को फायदे का धंधा बनाने का संकल्प लिया है । इसके लिए कृषि लागत को कम करने के प्रयास किये गये हैं । खाद-बीज के ऋण पर ब्याज दर घटा दी गयी है और राजस्व पुस्तक परिपत्र में संशोधन कर फसल क्षति की राहत में वृध्दि की गई हे । किसानों के बिजली बिलों में लगी पेनल्टी माफ कर दी गई है और मूल देयक की आधी राशि भी सरकार देगी ।      

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहाकि  चम्बल नहर परियोजना मुरैना, भिण्ड और श्योपुर जिले के किसानों के लिए जीवन दायनी है और पहली वार  इसके सुदृढ़ीकरण के लिए इतनी बढ़ी राशि का प्रावधान किया गया  है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गांव, गरीब और किसान की उन्नति और खुशहाली के लिए अनेक कल्याणकारी योजनायें शुरू की गई हैं । उन्होंने सिंचाई के बजट को 450 करोड़ रूपये से बढ़ाकर 2400 करोड़ रूपये कर दिया है । सड़कों के निर्माण में प्रदेश पहले स्थान पर है । किसानों को मात्र 75 पैसे प्रति यूनिट की दर पर बिजली देने वाला भी देश मेंयह पहला राज्य है ।

       जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने कहा कि चम्बल नहर परियोजना का निर्माण कार्य 1954 से प्रारंभ हो कर 1975 में पूर्ण हुआ । नहर कई जगह पर क्षतिग्रस्त है और बड़ी मात्रा में पानी वरवाद हो जाता है । पहली बार इस परियोजना के सुदृढ़ी करण के लिए इतनी बढ़ी राशि का प्रावधान किया गया है । यही नहीं राजस्थान के हिस्से की नहर के उन्नयन के लिए भी प्रदेश सरकार द्वारा 450 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है और प्रारंभिक तौर पर 100 करोड़ रूपये की राशि राजस्थान सरकार को दी गई है । उन्होंने कहा कि इस नहर के ठीक होने पर भिण्ड जिले अटेर तक पानी पहुच सकेगा और पूरे पौने तीन लाख हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित हो सकेगा ।  उन्होंने कहा कि प्रदेश में गत वर्ष 2400 करोड़ रूपये की राशि सिंचाई कार्यों पर व्यय की गई । इस वर्ष अभी तक 1500करोड़ रूपये की राशि विभाग को मिल चुकी है । उन्होंने कहाकि ग्वालियर चम्बल अंचल में 1100करोड़ रूपये की सिंचाई योजनाओं परकार्य चल रहा है । उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । 

       प्रारंभ में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क-पानी और बिजली की व्यवस्था में सुधार को प्राथमिकता दी गई है और इस दिशा में तेज गति से प्रयास किये जा रहे है ।

       समारोह को सांसद श्री अशोक अर्गल और डा. रामलखन सिंह, विधायक श्री गजराज सिंह सिकरवार, श्योपुर विधायक श्री दुर्गालाल विजय, एम.पी.एग्रो के अध्यक्ष श्री मुंशीलाल, म.प्र. किसान मोर्चा केअध्यक्ष श्री वेद प्रकाश शर्मा, भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री नागेन्द्र तिवारी ने भी सम्बोधित किया ।

       कार्यक्रम का संचालन श्री एस.के. तिवारी ने किया । इस अवसर पर  विधायक श्री मेहरवान सिंहरावत, श्री वंशीलाल, श्रीमती संध्या सुमन राय, भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्षश्री विश्वास सारंग, जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव श्री अरविन्दजोशी, परियोजन संचालक श्री पी.के. तिवारी, संभागायुक्त श्री एस.डी. अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक श्री अरबिन्द कुमार , पुलिस उप महानिरीक्षक श्री आर.बी. शर्मा, कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता श्री राजन श्रीवास्तव तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

 

बुधवार, 18 जून 2008

श्री रामकिंकर गुप्ता ने मुरैना कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया

श्री रामकिंकर गुप्ता ने मुरैना कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया

मुरैना 17 जून 2008, आज दोपहर मुरैना में नव पदस्थ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने जिलाधीश एवं दण्डाधिकारी पदभार ग्रहण किया ! पदभार ग्रहण करने से पूर्व मुरैना रेस्ट हाउस पर चुनिन्दा पत्रकारों से चर्चा करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन एवं उनका समुचित व सतर्क मानीटरिंग रहेगा दन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के क्रियान्वयन को प्राथमिकता से लेने के भी संकेत दिये और कहा  िकवे इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगें !

श्री गुप्ता ने पूर्व कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा किये गये पिछले कार्यों को भी त्वरित गति से आगे बढ़ाये जाने एवं  उनके अधूरे रहे विभिन्न कार्यों व विकास को भी अनिवार्य रूप से पूरा किये जाने को प्राथमिकता दूंगा व उनके ब्ल्यू प्रिण्ट को मूर्त रूप दिये जाने जैसे संकल्प व्यक्त किये !

श्री गुप्ता ने कहा कि अभी तो मैं पदभार ग्रहण करने आया हूँ, कुछ समय में सारी गणित भूगोल और परिस्थितियों को समझ लूंगा तब अधिक स्पष्ट और बेहतर ढंग से आपको बता सकूंगा कि मैं क्या क्या कार्य किस प्रकार प्राथमिकता के क्रम में करना चाहूंगा !

सामान्य जाति के गरीबों को मिलेगीं अन्य जाति के समान सहायता व सुविधायें-श्री बी.एल.जैन

सामान्य जाति के गरीबों को मिलेगीं अन्य जाति के समान सहायता व सुविधायें-श्री बी.एल.जैन

राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष का मुरैना दौरा

सामान्य जाति के गारीबों की शिक्षा, प्रशिक्षण, रोजगार, और सामाजिक आर्थिक विकास पर आयोग का ध्यान

सर्वजाति सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय राज्य सरकार का प्रमुख उददेश्य

 

मुरैना 17 जून 08, म.प्र. राज्य सामान्य जाति निर्धन कल्याण आयोग म.प्र. के अध्यक्ष श्री बाबूलाल जैन (कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त) आज मुरैना आयोग के जनप्रस्ताव व सुझाव एकत्रीकरण के सन्दर्भ में मुरैना आये श्री जैन के साथ आयोग के सचिव श्री ए.एन. तिवारी भी उनके साथ थे ! मौके पर अनेक समाजसेवी, पत्रकारगण, गण्यमान्य नागरिक एवं सामाजिक विशेषज्ञ मौजूद थे ! समाजसेवी नागेन्द्र तिवारी सहित बड़ी संख्या में सरकारी सेवा निवृत्त कर्मचारी, पेंशन प्राप्त कर्मचारी संघ के सदस्य, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी पी.के.ठक्कर, पी.सी.जैन आदि उपस्थित थे !

स्थानीय रेस्ट हाउस पर पत्रकारों से चर्चा करते हुये श्री जैन ने पत्रकारों को आयोग के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि अन्य दलित व शोषित जातियों व वर्गों के लिये कई आयोग व निकाय मौजूद हैं जो उनके उत्थान, कल्याण व संरक्षण हेतु कार्य रत हैं किन्तु सामान्य सवर्ण जाति के गरीबों के लिये अभी तक कोई ऐसा निकाय या आयोग उपलब्ध नहीं था जबकि गरीबी या निर्धनता का सम्बन्ध किसी जाति विशेष या वर्ग विशेष से नहीं होता ! सामान्य सवर्ण जाति में भी अनेक गरीब ऐसे हैं जिनकी सामाजिक आर्थिक दशा काफी विपन्न है और उन्हें प्रतिभाशाली मेधावी, मेहनती व कर्मठ होने के बावजूद सामाजिक आर्थिक विपन्नतावश कई कठिनाईयों व समस्याओं का सामना करना पड़ता है और वे विकास व तरक्की से कोसों दूर बने रहते हैं !

म.प्र. के सर्वजन हित चिन्तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने देश में पहली बार सामान्य जाति के गरीबों को भी अन्य वर्गो के समान सहायता व सुविधायें दिये जाने हेतु एक विस्तृत परिकल्पना के साथ इस महात्वाकांक्षी योजना को साकार रूप देते हुये राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग को मूर्त रूप दिया और आयोग का गठन किया ! दिनांक 11 फरवरी 2008 से अपना कार्य प्रारंभ कर दिया !

आयोग ने प्रदेश के कई शहरों व जिलों का दौरा कर अनेक लोगों से चर्चायें व सुझाव प्राप्त किये और अपनी अनुशंसायें पहली दफा मात्र 90 दिवस के भीतर ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को सौंपीं ! श्री चौहान ने उन पर कार्यवाही किये जाने व अमल में लाने का संकल्प व्यक्त कर आवश्यक कदम उठाये हैं !

सामान्य जाति के गरीबों के कल्याण व उत्थान के लिये इस प्रकार का पृथक व स्वतंत्र प्रयास पहले कभी नहीं हुआ और इस प्रकार के आयोग गठन नहीं किया गया ! लेकिन शिवराज सिंह की सामाजिक कल्याण की इच्छा शक्ति व सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति के तहत पहली बार यह आयोग अस्तित्व में आया !

आयोग के गठन के पीछे महत्वपूर्ण भावना यह थी कि सामान्य सवर्ण जाति के गरीबों को आरक्षण भले ही न मिल सके किन्तु अन्य जाति व वर्गों को मिलने वाली अन्य सहायतायें व सुविधायें उन्हें भी मिलना चाहिये ! जब तक समाज के हर वर्ग हर जाति तबके का समग्र व समान विकास नहीं होगा तब तक विषमतायें व असमानता बरकरार रहेंगीं तथा अन्य के कल्याण में अन्य पर जुल्म का आक्रोश समाज में बना रहेगा !

इस आयोग के प्रतीक चिह में सर्व जन हिताय, सर्व जन सुखाय का नारा लिया गया है तथा उसमें जो तीन व्यक्ति प्रदर्शित हैं, वे गांधी जी लोहिया जी और दीनदयाल उपाध्याय जी हैं ! इन्होंने सर्वसमाज के उत्थान की बात कही और समाज को जोड़ने का काम किया तोड़ने का नहीं ! हमारे इस आयोग का उद्देश्य वंचित वर्गों का कल्याण है !

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 6 सदस्यीय समिति की प्रमुख सुश्री रंजना चौधरी को बनाया जो शासन की अतिरिक्त सचिव हैं ! सुश्री चौधरी ने अपनी रिपोर्ट 11 जून को सरकार को सौंपीं ! अब हम शेष बचे हुये जिलों में जिसमें मुरैना भी शामिल है शेष रहे बिन्दुओं और प्रस्तावों सुझावों के लिये अपने दौरे कर रहे हैं !

निर्धनता की परिभाषा के लिये हमने बीपीएल सूची को तारतम्य में लेते हुये कई अन्य आयाम भी निर्धारित किये हैं जिससे कोई भी वास्तविक गरीब या जरूरतमन्द बकाया न रह जाये ! इसकी परिभाषा हम शीघ्र ही सबसे सुझाव प्राप्त होने के बाद तय करेंगें ! हमारा कार्य सामान्य जाति के लोगों को प्रोत्साहन राशि देना, उत्कृष्ट व मेधावी छात्र छात्राओं को सहायतायें देना प्रशिक्षण मार्गदर्शन व रोजगार की सुविधायें मुहैया कराना, प्रेरणा देना व प्रेरणास्पद वातावरण उपलब्ध कराना ! बालिका शिक्षा पर ध्यान देना आदि प्रमुख है !

पत्रकारवार्ता के दौरान ग्वालियर टाइम्स के समपादक श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' ने जब ये पूछा कि क्या आयोग पिछड़ा वर्ग के लिये संचालित म.प्र. रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद (मेपसेट) और अजा अजजा के लिये संचालित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्रों की भांति किसी रोजगार प्रशिक्षण परिषद का भी गठन करेगा तो आयोग अध्यक्ष ने कहा कि ''यह सुझाव महत्वपूर्ण है और ग्रहण योग्य है, हम इसे अपनी अनुशंसाओं में शामिल करेंगें ! आयोग ने श्री तोमर को अपना सुझाव आयोग को भेजे जाने हेतु निर्देशित किया इसके बाद श्री तोमर द्वारा पूछे गये अगले प्रश्‍न कि क्‍या अन्‍य वर्गों की भांति सामान्‍य जाति के बेरोजगारों के लिये भी कोई पृथक रोजगार योजना और मार्जिन मनी योजना लाने की योजना है, इस प्रश्‍न को भी आयोग ने प्रस्‍ताव व सुझाव के रूप में ग्रहण कर अपनी कार्य योजना में शामिल कर श्री तोमर को अपने लेटरपेड पर इसे आयोग को भेजने हेतु निर्देशित किया ''

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज जौरा आयेंगे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज जौरा आयेंगे

मुरैना 17 जून 08/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 18 जून को प्रात: 9.30 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा प्रस्थान कर 10.10 बजे शिवपुरी पहुंचेंगे तथा वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 10.15 बजे करैरा पहुंच कर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे ।

       श्री चौहान दोपहर 12.15 बजे करैरा से प्रस्थान कर 12.40 बजे ग्वालियर आकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात दोपहर 2.15 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे मुरैना जिले के जौरा पहुंचेगें तथा वहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात अपरान्ह 4.00 बजे ग्वालियर के लिए प्रस्थित होंगे । मुख्य मंत्री श्री चौहान अपरान्ह 4.15 बजे ग्वालियर पहुच कर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर रात्रि विश्राम करेंगे ।