शनिवार, 11 जुलाई 2009

किस्‍सा ए मुरैना: पत्रकार बनना है तो लाओ दो हजार, सरकार उवाच ......

किस्‍सा ए मुरैना: पत्रकार बनना है तो लाओ दो हजार, सरकार उवाच ......

मुरैना डायरी (वर्ष 1999 से प्रकाशित)

नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द''

(लेखक अनेक पुरूस्‍कारों व सम्‍मानों से सम्‍मानित प्रख्‍यात समाजसेवी, साहित्‍यकार, पत्रकार एवं क्रिमिनल लॉयर व इन्‍वेस्‍टीगेटर है )

आज फिर एक बार मुरैना डायरी का अंक आपके सामने है, एक लम्‍बा अर्सा हुआ यह स्‍तम्‍भ प्रकाशित नहीं हो पा रहा था । पर थोड़ी रूकावट के बाद सही फिर आपके सामने आया ।

मोगाम्‍बो खुश हुआ

हमारे मुरैना में एक मोगाम्‍बो हैं, काफी फेमस हैं और एक अर्सा पहले अखबारों की हाकरी किया करते थे आजकल बड़े साहब के मुँह लगे है, मुँह क्‍या लगे हैं यूं कहिये कि छाती पान लगा है । अब लोग उन्‍हें साहब का दलाल कहते हैं तो भई ये तो गलत बात है , सरासर गलत । अकेले बेचारे मोगाम्‍बो को ही काहे बदनाम करते फिरते हो , साहब के छाती पान तो शहर में, जिले में गली गली में आवारा कुत्‍तों के मानिन्‍द ब्‍याये पड़े हैं ।

मोगाम्‍बो जो भी हो बड़ा दयालु है, काम करवा ही देता है , पक्‍के में करवा देता है अब थोड़ा बहुत तो हर जगह ही खर्च होता है, कुछ साहब पर कुछ साहब के बीवी बच्‍चों पर , कुछ खुद पर कुछ खुद के बीवी बच्‍चों पर अब सब एडजस्‍ट तो करना ही पड़ेगा न । मोगाम्‍बो चाहे जिसे पत्रकार बना देता है चाहे जिसे पत्रकार से बेलदार बना देता है । एक किस्‍सा गौर फरमाईये ।  

एक बेलदार एक मकान पर बेलदारी कर रहा था, मोगाम्‍बो भाई वहॉं घूमते घामते पहुँच गये, मोगाम्‍बो भाई ने पहली नजर में ही भॉंप लिया कि शिकार मुकम्‍मल और वजनदार है । मोगाम्‍बो भाई बेलदार से बोले काहे कित्‍ता कमा लेते हो रोजाना, बेलदार बोला कि साब हमारी रेट सबको मालुम है लेकिन काम मिलता रहे इसकी कोई गारण्‍टी नहीं, जब काम नहीं मिलता तब दिक्‍कत हो जाती है ।

मोगाम्‍बो भाई बोले कि चल बीड़ी पिला , बेलदार ने बीड़ी सुलगाई कश के साथ बाते आगे बढ़ाते मोगाम्‍बो बोला कि बोल कुछ इन्‍तजाम करवाऊं क्‍या, बेलदार ने गदगद स्‍वर में कहा कि का साब का करवाओगे ।

मोगाम्‍बो भाई बोला कि ऐसा कर कब तक ये मजदूरी फजदूरी करता फिरेगा, नरेगा की रोजगार गारण्‍टी में फंस गया तो निबट जायेगा, कम रेट और कमीशन कटा के मजदूरी के नाम पर ढेढ़स पावेगा, और मजदूरी नहीं करेगा तो गरीबी रेखा से भी नाम कटा बैठेगा, तू ऐसा कर कि पत्रकार बन जा ।

मोगाम्‍बो की बात सुन कर बेलदार चौंका और बोला कि साहब जे का होता है । मोगाम्‍बो ने उसे ईगर फुल देखा तो बोला कि अबे तेरे को नहीं पता कि जे का होता है, साला पत्रकार तो बहुत बड़ी तोप होता है , हरेक में डण्‍डा डाल देता है ।

बेलदार उत्‍सुक होता हुआ बोला कि बनवाय देओ साब, कैसें बनेंगे, का तरीका है ।

मोगाम्‍बो बोला कि अरे कुछ नहीं दो हजार जमा कर सो लोकल नीला पर्चा, हरा पर्चा , हवाबाण टाइम्‍स किसी से भी लिखवा लेंगें कि तू उनका पत्रकार है , फिर दो हजार और लगेंगे सो अधिमान्‍यता के कागज बनवा दूंगा, तीन हजार उसके बाद दे दीओ तो अधिमान्‍यता दिलवा दूंगा बस फिर तो तेरे जलवे ही जलवे हैं ।

बेलदार जो अब तक टांग पसार कर जमीन पर बैठा था , फुर्ती से उकड़ू होता हुआ बोला पत्रकार बन के अधिमान्‍यता मिले पर का फायदा होगा ।

मोगाम्‍बो ने जलती आग में थोड़ा घी और उड़ेला बोला कि बेटा साल में 20 हजार तो आर्थिक सहायता, बस और रेल का कंसेशन पास, घर वालों की दवा दारू और इलाज सब मुफ्त, इसके संग हर वी.आई.पी. के कार्यक्रम में अगाड़ी वाली कुर्सी पक्‍की, नहीं तो वैसे साला भीड़ में धक्‍के खाता फिरेगा और मंत्री, नेता, अफसर के दरसन भी नहीं पावेगा । पुलिस भी सैल्‍यूट मारे तो बात करना ।

बेलदार की ऑखें चौड़ी हो गयीं और हैरत से बोला ऐं इत्‍ते फायदा बाप रे बाप मैं अभी तक कहॉं गढ्ढे में पड़ा पशुयुग में जी रहा था , प्रभु प्रभु कहॉं थे आप अभी तक , धन्‍य हैं आप प्रभु धन्‍य हैं आप । मोगाम्‍बो बोला तो फिर निकाल फटाफट दो हजार और खुलवा देता हूँ तेरा पत्रकारिता का अकाउंट ।

बेचारे बेलदार ने अपने पड़ौसियों से कर्जा लिया और मोगाम्‍बो को दो हजार थमा कर पत्रकार बनने के सपने में बेलदारी छोड़ कर आजकल घर आराम फरमा रहा है ।

बेलदार को पत्रकार और पत्रकार को बेलदार बना देने के हुनर में माहिर मोगाम्‍बो का कारनामा हमारे सामने तब आया जब म.प्र. के पूर्व मुख्‍यमंत्री बाबूलाल गौर के मुरैना आगमन को मीडिया ने प्रकाशित करने से बहिष्‍कार कर दिया और मीडिया के कुछ मोगाम्‍बो के पालतूओं को छोड़ किसी ने कार्यक्रम को तवज्‍जुह नहीं दी, भाई हम भी बहिष्‍कार कर आये थे (बढि़या श्‍लोक और पुराण सुना आये थे, अफसर कुर्सी टेबलों के पीछे दुबकते फिर रहे थे)   इसलिये ग्‍वालियर टाइम्‍स ने बाबूलाल गौर का समाचार प्रकाशित नहीं किया था, हमें काफी ई मेल पाठकों ने इस सम्‍बन्‍ध में भेजे थे आशा है उन्‍हें जवाब मिल गया होगा । बाबूलाल गौर हमारे अतिशय प्रिय और हमारी नजर में अर्जुन सिंह के पश्‍चात सर्वाधिक सफल मंत्री व मुख्‍यमंत्री रहे हैं , उनका म.प्र. का मुख्‍यमंत्रित्‍व काल स्‍वर्णिम रहा है, हम गौर साहब से भी इस सम्‍बन्‍ध में क्षमा मांगना चाहेंगें कि हमारे प्रिय व आदरणीय होते हुये भी हम भरे दिल से न चाहकर भी मोगाम्‍बो के कारण अपने प्रिय मंत्री का समाचार प्रकाशित करने का बहिष्‍कार करना पड़ा । 

जेंगरे और पिल्‍ले

मुरैना में जेंगरा और पिल्‍ला बड़े लोकप्रिय हैं । दरअसल जेंगरा गाय के छोटे मगर कमजोर बछड़े को कहते हैं और पिल्‍ला कुत्‍ते के बच्‍चे को कहते हैं । लेकिन हमारी डायरी के इस भाग में जिन जेंगरो और पिल्‍लों की बात हम यहॉं कर रहे हैं वे न तो गाय के बछेरे हैं, और न कुत्‍ते के पिल्‍ले बल्कि जाने माने मुरैना के नामवर इंसानात हैं और कभी बाकायदा आदमी थे मगर कहते हैं न कि वक्‍त ने गालिब कुत्‍ता कर दिया , सो कुछ ऐसी ही कहानी शहर के मशहूर इन पालतू और दलाल जेंगरों और पिल्‍लों की है ।

 

...............क्रमश: अगले अंक में जारी

ग्‍वालियर चम्‍बल के श्रेष्‍ठ आई.ए.एस. अधिकारीयों पर फिल्‍म सुशासन भाग-1

 

शुक्रवार, 10 जुलाई 2009

अघौषित बिजली कर्टाती के बिरोध में जौरा बंद रहा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

अघौषित बिजली कर्टाती के बिरोध में जौरा बंद रहा

मुरेना.9 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) जोरा कस्बे में की जा रही विजली की अघोषित कटौती को तत्काल बंद करने की मांग को लेकर आज ब्पापारियों ने शहर बंद का आव्हान किया । शहर में इस समय 10 से लेकर 14 घण्टे की अघोषित बिजली की कटौती जा रही है। जिससे ब्यापारी और आम जनता परेशान है। लोगों का आरोप है कि  भाजपा सरकार बिजली समस्या का हल करने में  असफल साबित हो रही है ना बिजली है ना पानी है एक ओर भीषण गर्मी से जनता परेशान है वहीं इस अघोषित विघुत कटौती से छोटे-छोटे लघु उद्योग जैसे वैल्डिग, फोटो इलेक्ट्रीशियन जैसे रोजगार तो ठप्प हो गये है मजदूर वेकार धूम रहे है इस अघोषित विद्युत कटोती को बंद नहीं किया गया तो बाजार अनिश्चितकाल के लिये बंद किया जावेगा।

बिजली की अघोषित कटौती के बिरोध में जौरा बंद के दौरान ब्यापारी सडकों पर उतरे और शहर में रैली निकाल कर शासन के नाम एक ज्ञापन एस डी एम को सौंपा गया । ज्ञापन में मांग की गई है कि अघौषित बिजली कटौती को अबिलम्व बंद किया जावे और कटौती का एक समय निर्धारित किया जावे। बिजली कटौती के बिरोध को ब्यापक समर्थन मिला बंद के दौरान सभी दुकाने बंद रही और आमजनता ने भी बंद का समर्थन किया।

 

उत्कृष्ट विद्यालय में टयूशन को लिए किया जाता है छात्रों को प्रताड़ित - साइन्स ग्रुप व अंग्रेजी के टीचरों ने बनाया हुआ है अतिरिक्त कमाई का जरिया (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

उत्कृष्ट विद्यालय में टयूशन को लिए  किया जाता है छात्रों को प्रताड़ित - साइन्स ग्रुप व अंग्रेजी के टीचरों ने बनाया हुआ है अतिरिक्त कमाई का जरिया

1.गरीब छात्रों का होता है बुरी तरह आर्थिक शोषण

2. शासन से मोटी रकम वेतन के रूप में पाने के बाबजूद नहीं भरता है इनका पेट

3.टयूशन न लगाने वाले छात्रों क ो प्रजेन्ट सोर्ट करने की दी जाती है धमकी

3. प्रकिटकल मार्को को भी टयूशन के लिए दबाव का बनाया जाता है जरिया

4. क्लाश में ठीक से नही कराते अध्यापन

5. छात्रों के सहज सवालों पर खीजते है टयूशन खोर शिक्षक

मुरेना.9 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) सरकार एक ओर जहा बालकों को शिक्षा प्रदान करने के लिये अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। जिससे से प्रदेश का  हर बालक शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाये। इस उद्देश्य के चलते सरकार ने प्रत्येक जिले में एक उत्कृष्ट विद्यालय की स्थापना की है। ऐसा ही उत्कृष्ट विद्यालय मुरैना में भी संचालित है। उक्त विद्यालय के साइन्स ग्रुप व अंग्रेजी विषय के कतिपय शिक्षक सरकार की मंशा को पलिता लगाने का कार्य कर रहे है। इन शिक्षकों को लेकर छात्रों में विरोध के स्वर देखने को मिल रहे है। विद्यालय सूत्रो से मिली जानकारी के  अनुसार विज्ञान व गणित समूह तथा अंग्रेजी विषय के कुछ शिक्षकों का व्यवहार विद्यालयीन छात्रों के प्रति असहनीय बताया गया है भीतरी सूत्रों से मिली जानकारी विज्ञान व गणित समूह तथा अंग्रेजी शिक्षकों में से अधिकांश शिक्षकों में से अपने घरो पर टयूशन पाइंट बना रखे है और अपने अधिकारों का दुरूउपयोग करते हुये इनके द्वारा छात्रों को टय्शन आने के लिये प्रताड़ित किया  जा रहा है। उक्त शिक्षाकों में से कतिपय शिक्षक तो छात्रों को खुलेआम धमकारहे है। अंगर हमारे घर टयूशन नही आये तो प्रेक्टिकल परीक्षा में फेल कर दिये जाओगे।  

वहीं कुछ टीचर जो कक्षा  अध्यापक भी है उनके द्वारा छा­त्रों को कहा जा रहा है कि यदि टयूशन नही आये तो हाजरी सॉर्ट कर दी जायेगी। तुम परीक्षा में प्राइवेट हो जाओंगे।

गौर तलब है कि उक्त विवरण जो कहानी कह रहा है उसके अनुसार ऐसा लगता है कि सरकारी वेतन इन अध्यापकों के लिये कम पड़रहा है। अब इन्होंने छात्रो के जरिये पालकों की जेब ढीली करने का कार्य शुरू कर दिया है। अमीर छात्र तो उनकी मन मानी को स्वीकार कर लेते हैं, लेकिन असली मुश्किल उन वेचारे गरीब छात्रों की है जिन्हें उनके माँ-बाप बड़ी मुश्किल से पढ़ाने का खर्च उठापते है। ऐसे में टयूशन पढ़वाने के लिये अतिरिक्त खर्चा गरीब छात्रों के माँ बाप कहा से लाये। अगर वे टयूशन नही जाते है तो शिक्षक की प्रताडना और शोषण का शिकार बनते है। प्रथम तो शिक्षक कक्षा में पढ़ाते ही नही है यदि पढाते भी है तो कुछ इस प्रकार कि कोई भी छात्र समझ नही सकता यह तरीका ट्ूयूशन खोर शिक्षकों ने अपना रखा है। जब कि सरकार ने सरकारी शिक्षाकों को टयूशन के लिये प्रतिबंधित किया है। समाचार पत्र के माध्यम से छात्रों ने प्रशासन से सवाल किया है कि हमारे सम्मानीय शिक्षकों का यह रवैया कहां तक सहन करने योग्य है। क्या हम छात्रों को पेट काटकर उक्त लालची लोगों का पेट भरना पडेग़ा जबकि सरकार इन्हें  विद्यालय में पढ़ाने के लिये भरपूर वेतन दे रही है। ऐसे में हम छात्रों का भविष्य अधर में है। एक छात्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कई छात्र प्रताड़ना से भयभीत होकर विद्यालय नही आते है अपने घरो पर माँ बाप से टयूशन के लिये फीस देने के लिये  झगड़ रहे है। यह अमानवीय रवैया उत्कृष्ट विद्यालय में बदस्तूर जारी हैं छात्रों ने संवाददाता क ो बताते हुये जिला प्रशासन से मांग की है कि उत्कृष्ट विद्यालय के अध्यापन कार्य की गोपनीय विडियों ग्राफी कराई जाये ताकि टीचरों की लालची प्रवृति व अध्यापन के प्रति अरूचि की पोल खुल सके तथा छात्र भी उक्त कतिपय शिक्षकों के प्रताडना व शौषण से बच सकेगें। टयूशन के लिये दबाव बनाना छात्रों का शोषण है। इस और प्राचार्य तथा प्रशासन को सक्रिय होना चाहिये। 

 

बिजली कटौती बंद की जाये: दाऊ(दैनिक मध्‍यराज्‍य)

बिजली कटौती बंद की जाये: दाऊ

 मुरेना.9 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) सबलगढ़ (मुरैना)..सबलगढ़ कस्बे में की जा रही विजली की अघोषित कटौती तत्काल बंद की जाये। शहर में इस समय 10 से लेकर 14 घण्टे की अघोषित बिजली की जा रही है। जिससे आम जनता परेशान है। शहर कांग्रेस के अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह दाऊ ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हो रही है। ना बिजली है ना पानी है। हर विभाग में भ्रष्ट्राचार का आलम है एक ओर भीषण गर्मी से जनता परेशान है। इस अघोषित विघुत कटौती से छोटे-छोटे लघु उद्योग जैसे वैल्डिग, फोटो इलेक्ट्रीशियन जैसे रोजगार तो ठप्प हो गये है मजदूर वेकार धूम रहे है इस अघोषित विद्युत कटोती को बंद नहीं किया गया तो शहर कांग्रेस इसका विरोध करेगी।

 

स्कूल चलो अभियान सिर्फ कागजो तक सीमित (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

स्कूल चलो अभियान सिर्फ कागजो तक सीमित

 (गोपाल सोनी द्वारा )

मुरेना.9 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) सबलगढ़ (मुरैना) सबलगढ़ विकास खण्ड में स्कूल चले हम अभियान सिर्फ कागजों में ही चलकर रह गया। इस अभियान के तहत शासन ने लाखों रूपये खर्च कर गरीब पिछड़ी वस्तियों के बच्चाें को शिक्षा उपलब्घ कराने के लिये घर- घर गांव गांव में यह अभियान चलाकर बच्चों को स्कूल तक पहुचाने के लिये यह मिशन चलाया जाता है। परन्तु वडे दुर्भाग्य की बात है कि इस विकास खण्ड में पदस्थ अधिकारियों की वजह से यह अभियान मात्र खाना पूर्ति बनकर रह गया है। वही शिक्षा विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों ने कोई पहल इस अभियान को सफल बनाने में नहीं की। सिर्फ कागजों में दर्ज होकर रह गया है। इस अभियान के तहत हर बच्चे को स्कूल तक जाना लाना और प्रवेश दिलाना है। परन्तु किसी भी अधिकारी ने पहल नही क ी बल्कि पांच जुलाई तक शासकीय विद्यालयों की ताले तक नही खुले तो बच्चें कहा से आते है केलव मध्यान्ह भोजन का वजट दिखाने के लिये फर्जी तरीके से बच्चों के नाम लिख लिये जाते है। और स्टाफ को शालाओं में आनेतक की फुर्सत नहीं है। स्कूलों में शिक्षक ही नहीं आते है। तो कौन पढ़ायेगा। वरिष्ठ अधिकारियों मानीटरिंग की नाम पर मात्र कागजों में ही खाना पूर्ति करते है। मध्यान्ह भोजन की मात्र कागजों में चला रहे है। स्व:सहायता समूह एवं शिक्षकों के आपसी तालमेल से इस योजना का  सारा पैसा इन शिक्षामाफियों की जेबों में जा रहा है। राज्य सरकार चाहिये  कि इस योजनाओं को बंद कर शिक्षा पर ध्यान दिलाये। शालायें नियमित संचालित हो एवं हर बच्चा स्कूल तक पहुचे।

 

पटवारी पर भू अधिकार पुस्तिका फाडने का गंभीर आरोप :::जिपं सदस्य ने की कलेक्टर से शिकायत=- (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

पटवारी पर भू अधिकार पुस्तिका फाडने का गंभीर आरोप :::जिपं सदस्य ने की कलेक्टर से शिकायत=-

मुरेना.9 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) जिला पंचायत सदस्य अशोक सिंह सिकरवार ने जिला कलेक्टर  को पत्र लिखकर अंबाह तहसील के पटवारी हल्का  नं.09 बडफरा के पटवारी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। शिकायम में आरोप लगाया गया है कि  आवेदक राधाक्ष्ण पुत्र हरिशंकर अग्रवाल एवं श्रीमती सुशीला देवी अग्रावल वेवा हरिशंकर अग्रवाल निवासी अंबाह ने ग्राम बडफरा में जमीन क्रय की थी  उक्त विक्रय पत्र की रजिस्ट्री, शपथ पत्र एवं अन्य समस्त दस्तावेज की मूल कांपी पटवारी को नामांतरण हेतु 19 फरवरी 09 को दी गई थी। जिसका नामांतरण क्रमांक 14,19,02,09 है उक्त दिये गये पटवारी को दस्तावेज डेढ माह बाद वापिस कर दिये एवं उसने अपने खतरा खतौनी व नामांतरण पंजी में नाम दर्ज करते हुये भू-अधिकार पुस्तका बनाई और क्रेता से नामांतरण करने की एवज में 20,000 रू. बीस हजार रूपये की मांग की किन्तु इतनी बढ़ी रकम देने से प्रार्थी ने मना किया तो पटवारी ताव में आकर गाली गलौच करने लगा और उसने उक्त बनाई गयी भू-अधिकार पुस्तिका को फाडकर फेंक दिया और कहा कि हमारी शिकायत  कर देना हम सबको ऊपर रूपये  देकर ही यहां पर बैठे है।

 कलेकटर महोदय से पटवारी की असंवैधानिक गतिविधियों से आवेदन कर्ता मानसिक एवं आर्थिक रूप से परेशान होकर दर-दर की ठोकर खाता फिर रहा है। जब कि उक्त पटवारी निरंतर षडयंत्र पूर्वक विक्रेताओं को झगड़ा फसाद करने के लिये तरह तरह के प्रलोभन देकर अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहा है। उक्त अनियमित असंवैधानिक गतिविधियों में तहसीलदार  महो. का भरपूर संरक्षण प्राप्त है। पटवारी तहसीलदार के नाम पर खुले आम हितग्राहियों से अपने मनमाने ढग से कार्य करने के बदले में रूपयें व पैसों की मांग करता है, और रूपये व पैसे न देने पर हरिजन एक्ट लगा देने की धौंस देता है।  तहसीलदार महोदय भी पटवारी के दवाव में आकर कोई भी कार्यवाही नही करना चाहते है।

उक्त पटवारी के राजस्व रिकार्ड को सील कर अनुचित एवं असवैधानिक क्रिया कलापों की जांच करके  पटवारी गोरीशंकर सखवार को निलंति कर संवैधानिक दण्डात्मक कार्यवाही करने एवं आवेदक के नामांतरण की भू-अधिकार पुस्तिका को दिलाने की मांग जिला पंचायत सदस्य अशोकसिंह सिकरवार ने की है।

 

सम्मान राशि हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

सम्मान राशि हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

मुरेना.9 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) ऐसे माता पिता जिनके सभी पुत्र पुत्रियां सेना में सेवारत है। उनकों म.प्र. शासन द्वारा सम्मान राशि देने का प्रावधान किया है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के ऐसे माता पिता जिनके सभी पुत्र,पुत्रियां भारतीय सेना में कार्यरत है। उनको म.प्र. शासन द्वारा सम्मान राशि 2500-प्रति वर्ष दी जाती है जिसके लिये आवेदन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मुरैना में 15 जुलाई 09 तक जमा किये जायेंगे। अधिक जानकारी के लिये जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मुरैना से सम्पर्क कर सकते है।

 

शातिर सटोरिया और जुआरी पुलिस गिरफत में (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

शातिर सटोरिया और जुआरी पुलिस गिरफत में

मुरेना.9 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) शहर कोतवाली पुलिस ने बीते रोज एक शातिर सटोरिया को गिरफतार क रने में सफलता हांसिल की वही बामौर पुलिस ने जुआरियों को दाखिले हवालात किया पुलिस ने सभी आरोपियों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस ने इस्लामपुरा से रामेश्वर राठोर नामक युवक को सट्टे के कारोवार में लिप्त होने के आरोप में बंदी बनाकर उसके कब्जे से 3400 रूपये नगद और सट्टे की पर्ची जप्त कर आरोपी के बिरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट का मामला कायम कर लिया है।

एक अन्य जानकारी के अनुसार बामौर थाना पुलिस ने नयागांव में एक जुआ के अड्डे पर छापा डालकर आरोपी राजेंन्द्र खलके बनवारी नया गांव तथा फिरोज खान रामप्रसाद बहादुर सक्सेना पुरा को गिरफतार कर उनके  पास से पांच हजार नगदी और सट्टे की पर्ची जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट का मामला कायम कर लिया है।

 

सडक हादसों में दो मरे, जांच बाद मामला कायम (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

सडक हादसों में दो मरे, जांच बाद मामला कायम

मुरेना.9 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) .अलग अलग सडक दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई पुलिस ने मर्ग जांच के बाद लापरवाह वाहन चालकों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है । आरोपी वाहन चालकों में एक चालक की दुर्घटना में र्माैत हो गई है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिठोरा कला थाना अंर्तगत ग्राम पडावली के पास 16 जून को टे्रक्टर पलटने की दुर्घटना में चालक बंटी गुर्जर नाऊपुरा की मौत हो गई पुलिस ने मर्ग जांच में म्तक चालक को दुर्घटना के लिये जिम्मेदार मानते हुए उसके बिरूद्ध धारा 304 ए का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस द्वारा दी गई एक अन्य जानकारी के अनुसार बुधारा के पास टाटा सूमों गाडी की चपेट में आने से कमलकिशोर  पुत्र रामप्रकाश शर्मा रानपुर की मौत हो गई पुलिस ने मर्ग क्रमांक 1409 की जांच के बाद वाहन क्रमांक  आर जे  सी ए 102 के चालक पंचम के खिलाफ धारा 304 ए का मामला कायम कर लिया है घटना जनवरी माह की है।

 

गुरुवार, 9 जुलाई 2009

अम्बाह रोड़ पर बस पलटी, 14 घायल (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

अम्बाह रोड़ पर बस पलटी, 14 घायल

मुरैना 8 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) बुधवार को सुबह अम्बाह रोड़  मार्ग पर गंज-रामपुर मोड के पास एक यात्री बस के पलट जाने से उसमें सवार करीब 14 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल यहां जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर उनका उपचार किया  जा रहा। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस मुरैना से पोरसा की तरफ जा रही थी। कि सामने एक मोटर साईकिल चालक का बचाव करते हुए बस चालक ने बस को किनारे से किया तभी बस अनियंत्रित हो कर खन्ती में जा गिरी।  बस में सवार  नारायणी पत्नी अकबर 37, नत्थी पुत्र ग्यादीन परीक्षा, रामलखन पुत्र मित्तराल विजयपुर, अशोक पुत्र जानकी प्रसाद थोगापुरा, ब्रजकिशोर पुत्र रामबक्स राजपूत डोंगरपुरा 35, श्रीकृष्ण पु­­त्र फोजदार सिंह डोगरपुर 25 वर्ष, रामस्वरूप पुत्र हरिविलास डोंगरपुर 65, अमित पुत्र बंटी यादव जौरा 44, कैदई पत्नी दुगाप्रसाद डोगरपुर 46, मलुआ पत्नी गोपाल सिंह सिंकरवार ताजपुरा 40, मुन्नी देवी  पत्नी भागीरथ सिकरवार ताजपुर, गीता पत्नी जगदीश यादव परीक्षा 30, रामसेवक पुत्र पुनीतराम कांसपुरा 28 वर्ष शामिल है।

 

मुरैना सहित चार जिलों के पॉलीटेक्निक में आवेदन 25 जुलाई तक जमा होंगे

मुरैना सहित चार जिलों के पॉलीटेक्निक में आवेदन 25 जुलाई तक जमा होंगे

Bhopal:Wednesday, July 8, 2009

मध्यप्रदेश के पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मुरैना एवं महिला पॉलीटेक्निक सीहोर में संचालित किये जा रहे बाबा साहब अम्बेडकर योजना के तहत विभिन्न पाठयक्रमों में इस वर्ष के दौरान रिक्त रह गई सीटों के लिए प्रवेश हेतु आवेदन की तिथि 25 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मंडला एवं झाबुआ में संचालित किये जा रहे एकलव्य योजनांतर्गत संचालित विभिन्न पाठयक्रमों में रिक्त सीटो पर प्रवेश के लिए आवेदन फार्म प्राप्त करने एवं भरे हुए आवेदन फार्म जमा करने की तिथि 25 जुलाई तक बढ़ाई गई है। रिक्त यह गई सीटों की जानकारी संबंधित संस्थाओं से प्राप्त करने को कहा गया है।

 

 

गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगेगी शिक्षकों की डयूटी : शालाओं में प्रशासकीय व अकादमिक व्यवस्थाओं के संबंध में अनेक निर्णय

गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगेगी शिक्षकों की डयूटी : शालाओं में प्रशासकीय व अकादमिक व्यवस्थाओं के संबंध में अनेक निर्णय

Bhopal:Wednesday, July 8, 2009

 

मध्यप्रदेश में इस वर्ष आए हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणामों की शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस द्वारा संभागवार एवं राज्य स्तरीय समीक्षा के बाद शालाओं में प्रशासकीय व अकादमिक सुधार हेतु अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये है। प्रदेश में शिक्षा के गुणात्मक सुधार के लिए इन निर्णयों का विभिन्न स्तरों पर पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश सभी संभागीय संयुक्त संचालकों एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को दिये गये है।

जिला व संभाग स्तर पर शैक्षिक व्यवस्थाएं सुदृढ़ बनी रहे इसके लिए शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में न लगाये जाने का निर्णय लिया गया है। यथासंभव सभी शालाओं को एक ही पाली में लगाने के निर्देश दिये गये है। जब तक कोई अपरिहार्य कारण न हो तब तक उन्हें दो पाली में नहीं लगाया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी डीईओ को सौंपी गई है। शासन ने हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी परिसर में संचालित प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का नियंत्रण संबंधित प्राचार्य को सौपा है। एक ही परिसर में संचालित विद्यालयों की एकीकृत समय सारणी बनाने तथा उसका उत्तरदायित्व भी संबंधित प्राचार्य को सौंपा गया है। इस साल के शैक्षणिक कैलेंडर में दिये गये निर्देश के तहत सम्पूर्ण पाठयक्रम को इकाईयों में विभाजित करते हुए प्रत्येक माह के लिए पाठयक्रम का निर्धारण करने का निर्णय लिया गया है। पाठयक्रम निर्धारित समयावधि में पूरा कराया जायेगा।

शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए मासिक मूल्यांकन की व्यवस्था को प्रभावी बनाया गया है। मासिक मूल्यांकन माह के अंतिम दो दिवस में किया जायेगा। प्रत्येक मासिक टेस्ट के आधार पर कमजोर छात्रों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार होगी। पहले एवं दूसरे माह की सूची का विश्लेषण प्राचार्य विषय शिक्षकों के साथ स्वयं कर यह देखगें कि छात्र में कितना सुधार हुआ है। त्रैमासिक अर्ध्दवार्षिक परीक्षा एवं प्री-बोर्ड परीक्षा वार्षिक परीक्षा के प्रश्नपत्रों के पैटर्न के अनुसार होंगी। इन परीक्षाओं में चिन्हित कमजोर छात्रों के लिए विशेष निदानात्मक कक्षाएं संचालित की जायेंगी। प्राचार्यों से कहा गया है कि वे जब भी कक्षा के निरीक्षण के लिए निकले, तब कमजोर छात्रों से जरूर चर्चा करें और चर्चा का रिकार्ड डायरी में संधारित करें। ऐसे सुदूर ग्रामीण इलाके जहां किसी विषय के शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं, वहां अन्य संस्थाओं में पदस्थ शिक्षक या डाईट में कार्यरत विषय शिक्षकों को मोबाईल टीचर के रूप में सप्ताह में 2 से 4 दिन तक अध्यापन के लिए भेजा जाए।

शासन ने विद्यालय, जिला, संभाग स्तर पर भी अकादमिक गतिविधियों की मॉनीटरिंग कराने का निर्णय लिया है। विद्यालय में पदस्थ वरिष्ठ व्याख्याता को विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों की मॉनीटरिंग के लिए नियुक्त किया जायेगा। प्राचार्य एवं संबंधित वरिष्ठ व्याख्याता दोनों अध्यापन कार्य करेंगे। जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी समस्त अकादमिक गतिविधियों की मॉनीटरिंग करेंगे। सहायक संचालक के नेतृत्व में जुलाई माह में शालाओं के निरीक्षण की कार्ययोजना बनेगी। संभाग स्तर पर संयुक्त संचालक के साथ प्राचार्य स्तर के दो अधिकारी अकादमिक कार्य की मॉनीटरिंग के लिए नियुक्त होंगे। संयुक्त संचालक प्रत्येक जिले में कम से कम दो बार स्वयं अकादमिक गतिविधियों का निरीक्षण करेंगे। संभाग स्तर पर की गई मॉनीटरिंग का प्रतिवेदन अकादमिक संचालक, लोक शिक्षण को भेजा जायेगा। साथ ही यह निर्देश दिये गये है कि शिक्षक शालाओं में उपस्थित रहे, बसों के हिसाब से समय चक्र न बनाया जाए। शिक्षक आधा घंटा पहले आए और आधा घंटा बाद जाए।

जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी किसी एक स्कूल को अपनाएगें। राज्य स्तर पर एक संचालक एवं उसके अधीन चार संयुक्त संचालक अकादमिक व्यवस्था की मॉनीटरिंग करेगें। ये जुलाई में जिलों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करेगें कि सभी स्कूलों का संचालन प्रारंभ हो चुका है। राज्य#संभाग तथा जिला स्तर से किये जाने वाले निरीक्षणों के दौरान उक्त निर्देशों का परीक्षण करने को कहा गया है। इनका पालन नहीं होने पर संभागीय संयुक्त संचालक#जिला शिक्षा अधिकारी उत्तरदायी रहेगें।

 

जिले व्याप्त जन समस्याओं को लेकर युवक कांग्रेस ग्रामीण ने दिया कलेक्ट्रट पर धरना (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

जिले व्याप्त जन समस्याओं को लेकर युवक कांग्रेस ग्रामीण ने दिया कलेक्ट्रट पर धरना

मुरैना 8 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) जिला युवा कांग्रेस ग्रामीण के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष गिर्राज डण्डोतिया द्वारा युवक कांग्रेस के सैक ड़ो साथियों ग्रामीण क्षेत्रों से आये हुये किसानों ने कलेक्ट्रट पर सुबह 10 बजे से विशाल धरने का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर में व्याप्त विद्युत कटौती, फुके हुये ट्रान्सफार्मर,किसानों की जरूरत मंद खाद्य बीज, पीने के पानी की जन समस्या, किसानों की उपयोगी वेहड़ की जमीनों को निजी कम्पनी को दी गई लीज निरस्त कर किसानों को पटटे पर दिये जावे। दूध, घी, तेल और पैट्रोल,डीजल में मिलावट को रोकने के लिए उचित कदम उठाये जायें। केन्द्र सरकार द्वारा दिये गये सूचना के अधिकारों का प्रशासन द्वारा सही ढंग से जानकारी दी जायें। गरीबी रेखा की सूची से अमीरों के नाम हटाये जायें। थानों में किसानों की रिपोर्ट शीध्र दर्ज की जायें, आम आदमियों के भरण-पोषण हेतु दिये जाने वाले खादयान में हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाये। इन्ही महत्वपूर्ण समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रट पर मध्यप्रदेश, कांग्रेस, सचिव निदेश गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष रघुराज सिंह कंषाना, मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस महामंत्री एवं जिले के द्वेय प्रभारी दीपक जैन, राहुल शर्मा, राजेन्द्र यादव, उमातोमर, श्रीमती शशि सक्सैना, आदि लोगो ने सम्मोदित किया। संगठन के जिला अध्यक्ष गिर्राज डण्डोतिया ने अपने उदबोधन में हजारों की तादार में उपस्थित धरने पर आये हुये ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से कहा कि मध्यप्रदेश की सत्तासीन भाजपा सरकार द्वारा किये गये चुनावी बादों को दर किनार कर मुरैना जिले में व्याप्त जन समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है। चारों तरफ भ्रष्टाचार,मिलावट खोरी पानी और बिजली खाद्य का घोर संकरण काले बादलों की तरह मडरा रहा है। लेकिन जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है। श्री डण्डोतिया ने कहा कि शीध्र से शीध्र जिलें में व्याप्त जन समस्या की ओर जिला प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो युवक कांग्रेस ईट से ईट बजा देगी। इस पश्चात डिप्टी कलेकटर रोहन सक्सैना को दस सूत्रीय ज्ञापन माननीय महामहिम राज्यपाल के नाम समस्याओं के समाधान हेतु सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन कमल छावई ने किया।

इस अवसर पर रामचन्द्र ंसिंह तोमर, गजराज सिंह तोमर, महेन्द्रराठौर, अब्दुल तलीफ खांन राजेन्द्र ऐंदल गोपीनाथ राजौरिया, विनोद गोयल, राजेश राठौर, प्रमोद शर्मा, गिर्राजतिवारी, मंशाराम जाटव, अशोक उपाध्याय सोवरन राठौर, पूरन डण्डोतिया, चांद खांन रामजीलाल महौर शिवा कटारे शाकिर खांन मुकेश खेमरिया, अशोक बंसल सुभाष शर्मा प्रदीप जैन बनवारी राजपूत,  गुडडी कारखूर,उर्मिला रजक नारायणी जाटव रामवरन राजौरिया दिलीप मावई, पवन जौशी, धारा सिंह मावई अमर मोर्य खलील खांन श्रीराम रामौर जगदीश बघेल आदि।

 

जिले व्याप्त जन समस्याओं को लेकर युवक कांग्रेस ग्रामीण ने दिया कलेक्ट्रट पर धरना (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

जिले व्याप्त जन समस्याओं को लेकर युवक कांग्रेस ग्रामीण ने दिया कलेक्ट्रट पर धरना

मुरैना 8 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) जिला युवा कांग्रेस ग्रामीण के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष गिर्राज डण्डोतिया द्वारा युवक कांग्रेस के सैक ड़ो साथियों ग्रामीण क्षेत्रों से आये हुये किसानों ने कलेक्ट्रट पर सुबह 10 बजे से विशाल धरने का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर में व्याप्त विद्युत कटौती, फुके हुये ट्रान्सफार्मर,किसानों की जरूरत मंद खाद्य बीज, पीने के पानी की जन समस्या, किसानों की उपयोगी वेहड़ की जमीनों को निजी कम्पनी को दी गई लीज निरस्त कर किसानों को पटटे पर दिये जावे। दूध, घी, तेल और पैट्रोल,डीजल में मिलावट को रोकने के लिए उचित कदम उठाये जायें। केन्द्र सरकार द्वारा दिये गये सूचना के अधिकारों का प्रशासन द्वारा सही ढंग से जानकारी दी जायें। गरीबी रेखा की सूची से अमीरों के नाम हटाये जायें। थानों में किसानों की रिपोर्ट शीध्र दर्ज की जायें, आम आदमियों के भरण-पोषण हेतु दिये जाने वाले खादयान में हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाये। इन्ही महत्वपूर्ण समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रट पर मध्यप्रदेश, कांग्रेस, सचिव निदेश गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष रघुराज सिंह कंषाना, मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस महामंत्री एवं जिले के द्वेय प्रभारी दीपक जैन, राहुल शर्मा, राजेन्द्र यादव, उमातोमर, श्रीमती शशि सक्सैना, आदि लोगो ने सम्मोदित किया। संगठन के जिला अध्यक्ष गिर्राज डण्डोतिया ने अपने उदबोधन में हजारों की तादार में उपस्थित धरने पर आये हुये ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से कहा कि मध्यप्रदेश की सत्तासीन भाजपा सरकार द्वारा किये गये चुनावी बादों को दर किनार कर मुरैना जिले में व्याप्त जन समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है। चारों तरफ भ्रष्टाचार,मिलावट खोरी पानी और बिजली खाद्य का घोर संकरण काले बादलों की तरह मडरा रहा है। लेकिन जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है। श्री डण्डोतिया ने कहा कि शीध्र से शीध्र जिलें में व्याप्त जन समस्या की ओर जिला प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो युवक कांग्रेस ईट से ईट बजा देगी। इस पश्चात डिप्टी कलेकटर रोहन सक्सैना को दस सूत्रीय ज्ञापन माननीय महामहिम राज्यपाल के नाम समस्याओं के समाधान हेतु सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन कमल छावई ने किया।

इस अवसर पर रामचन्द्र ंसिंह तोमर, गजराज सिंह तोमर, महेन्द्रराठौर, अब्दुल तलीफ खांन राजेन्द्र ऐंदल गोपीनाथ राजौरिया, विनोद गोयल, राजेश राठौर, प्रमोद शर्मा, गिर्राजतिवारी, मंशाराम जाटव, अशोक उपाध्याय सोवरन राठौर, पूरन डण्डोतिया, चांद खांन रामजीलाल महौर शिवा कटारे शाकिर खांन मुकेश खेमरिया, अशोक बंसल सुभाष शर्मा प्रदीप जैन बनवारी राजपूत,  गुडडी कारखूर,उर्मिला रजक नारायणी जाटव रामवरन राजौरिया दिलीप मावई, पवन जौशी, धारा सिंह मावई अमर मोर्य खलील खांन श्रीराम रामौर जगदीश बघेल आदि।

 

दलित को दबंगो ने पानी भरने से रोका (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

दलित को दबंगो ने पानी भरने से रोका

मुरैना 8 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) बामौर थाना अन्तर्गत ग्राम गंगाराम का पुरा में एक दलित के साथ मारपीट कर उसे सरकारी हेडपम्प से पानी भरने से रोका और जान से मारने की धमकी दी गई।

पुलिस सूत्रो से घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार गंगाराम का पुरा में सरकारी हैडपम्प से रंजीत जाटव जब पानी भरने गया तो वहा पर मौजूद वकीला व जगदीश गुर्जर ने उसकी लात घूसों से मारपीट की और वर्तन फेंक दिये तथा जातीय सूचक गालिया दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर उक्त  आरोपियों के विरूद्ध मारपीट व हरिजन एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।

 

आग से जली अंगूरी ने दौराने इलाज दम तौडा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

आग से जली अंगूरी ने दौराने इलाज दम तौडा

मुरैना 8 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) बागचीनी थाना क्षेत्र के ग्राम दौनारी में आग से जलकर गंभीर रूप से घायल एक युवती ने दौराने इलाज जयारोग अस्पताल ग्वालियर में दत तौड दिया। पुलिस ने युवती की मौत को संदिग्ध मानते हुये मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार ग्राम दौनारी निवासी अंगूरी पत्नी राजवीर गुर्जर 45 वर्ष 7 जुलाई09 को घर पर आग से बुरी तरह झुलस गई थी। परिजनों ने इलाज हेतु जयारोग्य अस्पताल में ग्वालियर में भर्ती कराया गया जहां पर युवती की गत दिवस मौत हो गई।

 

पांच शराब तस्कर दो सट्टा कारोबारी दवोचे- देशी विदेशी मदिरा जप्त, आरोपीओं में महिला सटोरिया भी (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

पांच शराब तस्कर दो सट्टा कारोबारी दवोचे- देशी विदेशी मदिरा जप्त, आरोपीओं में महिला सटोरिया भी

मुरैना 8 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) पुलिस द्वारा बीते रोज शराब तस्कर व सटटा कारोबारियों की गई धरपकड़ के दौरान पांच शराब तस्कर तथा दो सटटा  कारोबारियों को गिरफतार किया गया है गिरफतार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है जो सटटे के कारोबार में संलग्न पाई  गई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से देशी विदेशी मदिरा तथा नगदी एवं सटटे पर्ची वरामद कर आबाकारी एवं सटटा एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस थाना सिविल लाईन ने ग्राम खनेता के हार से जरिये मुखविर की सूचना पर दविस देकर शराब तस्कर साहब सिंह गुर्जर को गिरफतार कर उसके कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब कीमत 8 हजार रूपये की वरामद की गई। आरोपी ग्राम  खुलावली थाना देवगढ़ का रहने वाला है। पुलिस ने उसके विरूद्ध धारा 34 आवाकारी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।

शहर कोलवाली पुलिस ने भी शहर से चार शराब तस्करों को अलग-अलग जगहों से गिरफतार कर उनके कब्जे से देशी विदेशी शराब के अद्दी पौआ वरामद कर आवाकारी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। शहर कोतवाली पुलिस द्वारा शराब का अवैध कारोबार करने के आरोप में जिन चार लोगो को गिरफतार किया है उनमें रामविलास राठौर, राठौर कालोनी विजयपाल यादव शिकारपुर, सिंकन्दर गुर्जर शिवलाल का पुरा, हरवीर गुर्जर शिवलाल का पुरा आदि शामिल है। पुलिस उक्त आरोपियों के कब्जे से देशी विदेशी शराब के 84 क्वाटर वरामद किये।

शहर कोतवाली पुलिस ने सटटे का गैर कानूनी कारोबार करने के आरोप में कब्रस्तान रोड निवासी शकीला उर्फ गुल्लो तथा सुभाष नगर निवासी पप्पू उर्फ प्रमोद तोमर को गिरफतार कर उनके कब्जे से नगदी व सटटे की पर्जी व पेंनशल बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है।

 

बुधवार, 8 जुलाई 2009

पुलिस के बाद अब कलेक्टर भी करें जनसुनवाई : समाधान ऑन लाइन में मुख्यमंत्री के निर्देश

पुलिस के बाद अब कलेक्टर भी करें जनसुनवाई : समाधान ऑन लाइन में मुख्यमंत्री के निर्देश

ग्वालियर 7 जुलाई 09। पुलिस महकमे की भांति जिला कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के खण्ड स्तर से लेकर जिला कार्यालय प्रमुख तक हर मंगलवार को जनसुनवाई करेंगे। इस आशय के निर्देश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज समाधान ऑन लाइन कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स को दिये। मुख्यमंत्री ने समाधान ऑन लाइन में करीबन एक दर्जन जिला कलेक्टर्स से सीधी बात कर विभिन्न आवेदन कर्ताओं की समस्याओं का समाधान कराया। मुख्यमंत्री ने ग्वालियर संभाग के भी दो प्रकरणों का आज निराकरण कराया।

       मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने समाधान ऑन लाइन में कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अत: सभी जिला कलेक्टर्स सुव्यवस्थित ढंग से जनसुनवाई करायें, जिससे आमजनों को रोजमर्रा की समस्या के समाधान के लिये इधर उधर भटकना न पड़े और न ही आवेदन लेकर प्रतीक्षा करनी पड़े। उन्होंने हर मंगलवार को प्रात: 11 बजे से एक बजे तक जिला कलेक्टर समेत सभी विभागों के खण्ड व जिला कार्यालय प्रमुखों को अपने अपने कार्यालयों में जनसुनवाई करने की हिदायत दी। मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई कार्यक्रम के बारे में गांव स्तर पर पटवारी, कोटवार व पंचायत सचिव आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश भी दिये।

समाधान ऑन लाइन से संभाग के दो आवेदनकर्ता लाभान्वित

       शिवपुरी जिले की ग्राम रन्नौद की निवासी कुमारी दीपाली मिश्रा को भी अब गांव की बेटी योजना का लाभ मिलेगा। दीपाली मिश्रा ने मुख्यमंत्री को आवेदन प्रस्तुत कर इस योजना का लाभ दिलाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज समाधान ऑन लाइन में दीपाली मिश्रा की यह मुराद पूरी कर दी। गौरतलब है कि दीपाली मिश्रा ने हायर सेकण्ड्री परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ग्वालियर में के आर जी. महाविद्यालय में प्रवेश लिया। उसका कहना था, पात्रता होने के बावजूद उसे गांव की बेटी योजना का लाभ नहीं दिया गया है। आज समाधान ऑन लाइन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ग्वालियर जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी व शिवपुरी जिला कलेक्टर श्री मनीष श्रीवास्तव से सीधी बात कर इस समस्या का समाधान कराया। ग्वालियर कलेक्टर ने मुख्यमंत्री को बताया इस छात्रा ने के. आर जी. महाविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।  इसलिये विशेष प्रकरण मानकर उच्च शिक्षा विभाग से उसे योजना के तहत आर्थिक सहायत मंजूर कराई गई है। कलेक्टर ने जानकारी दी कि महाविद्यालय की तत्कालीन प्राचार्या डॉ. आशा माथुर के अनुसार छात्रा ने योजना का लाभ लेने के लिये आवेदन ही नहीं किया था। जबकि शिवपुरी कलेक्टर के अनुसार छात्रा को योजना का लाभ दिलाने के लिये तत्समय सक्षम कार्यालय द्वारा प्रमाण पत्र आदि जारी किये गये थे। मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण में हुए विलंब की जांच तीन दिवस में कराने के निर्देश ग्वालियर जिला कलेक्टर को दिये हैं। ग्वालियर कलेक्टर ने अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा को यह जांच पूर्ण कर तत्काल प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने समाधान ऑन लाइन में आज संभाग के शिवपुरी जिले के एक किसान को कृषक जीवन कल्याण योजना का लाभ दिलाया। उन्होंने इस प्रकरण में देरी की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिये शिवपुरी जिला कलेक्टर को निर्देश दिये हैं। शिवपुरी कलेक्टर ने जानकारी दी है कि इस प्रकरण में विलंब के लिये दोषी कृषि विभाग के एक लिपिक को निलंबित कर दिया गया है और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच की कार्रवाई की जा रही है।

 

अल्प वर्षा को ध्यान में रखकर खरीफ कार्यक्रम में बदलाव के निर्देश

       मुख्य सचिव श्री राकेश साहनी ने समाधान ऑन लाइन में ग्वालियर और चंबल संभाग सहित अल्प वर्षा वाले अन्य संभागों के आयुक्त व जिला कलेक्टर से कहा कि वे वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखकर खरीफ कार्यक्रम में बदलाव करें। उन्होंने निर्देश दिये कि संबंधित कमिश्नर और जिला कलेक्टर कृषि अमले के माध्यम से खाद व बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करायें। उन्होंने खासकर उन इलाकों पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया जहां बोनी होने के बाद बारिश नहीं हुई है।

ग्वालियर संभाग के आयुक्त डॉ. कोमल सिंह ने  इस मौके पर जानकारी दी कि संभाग में अल्प वर्षा की वजह से उत्पन्न हुई स्थिति पर गहरी नजर रखी जा रही है। संभाग के सभी जिलों में इस स्थिति को ध्यान में रखकर कन्टिजेंसी खरीफ प्लान तैयार कराये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संभाग में तिल के बीज की और आवश्यकता होगी। संभागायुक्त ने जानकारी दी कि संभाग में लगभग 20 प्रतिशत खरीफ रकबे में बोनी हुई है और लगभग 70 प्रतिशत बीज अंकुरित हुये हैं। बोनी के बाद वर्षा न होने से विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। उन्होने बताया कि संभाग के सभी जिलों के 40 प्रतिशत हैण्डपंपों के जल स्तर नीचे चले जाने से बंद हो गये हैं तथा गुना जिले में भूमिगत जल का स्तर तीन मीटर से भी नीचे चला गया है।

 

पुलिस महानिदेशक ने ग्‍वालियर में जनसुनवाई में सुनी 64 फरियादें : जनसुनवाई सामुदायिक पुलिसिंग का महत्वपूर्ण कदम- एस.के.राउत

पुलिस महानिदेशक ने ग्‍वालियर में जनसुनवाई में सुनी 64 फरियादें : जनसुनवाई सामुदायिक पुलिसिंग का महत्वपूर्ण कदम- एस.के.राउत

ग्वालियर 7 जुलाई 09। पुलिस और जनता के बीच संवाद कायम करके ही अपराध पर नियंत्रण पा सकते हैं। उक्त आशय के विचार प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री एस के. राउत ने आज यहाँ पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई के उपरांत व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई सामुदायिक पुलिसिंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। नागरिक थाना स्तर से लेकर वरिष्ठतम पुलिस अधिकारी तक से मुलाकात करते हैं। जिससे पुलिस के प्रति झिझक और भय समाप्त होता है साथ ही प्रकरणों के निराकरण में तेजी आती है और अपराधों पर भी प्रभावी नियंत्रण में सहायता मिलती है ।

      आज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय ग्वालियर में जनसुनवाई के दौरान पुलिस महानिदेशक श्री राउत ने 64 फरियादियों की फरियाद सुनी तथा यथासंभव निराकरणार्थ सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को हिदायतें भी दी। जनसुनवाई के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री एस एम. अफजल, पुलिस अधीक्षक श्री ए. साँई मनोहर सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण व संबंधित पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।

      उल्लेखनीय है कि आज जनसुनवाई वाला तीसरा मंगलवार था व स्वयं प्रदेश के पुलिस बल के सदर सुनवाई कर रहे थे इसलिये फरियादियों ने भी अपना दर्द उड़ेल कर रख दिया। किसी ने मोबाइल फोन पर धमकी भरा एस एम एस. दिखाया तथा किसी ने अपनी पुत्री को जला देने का मामला सामने रखते हुए उसकी हत्या का सन्देह व्यक्त किया। कुछ अरसा पूर्व तिघरा जलाशय में मिले मृत युवक के परिवार वालों ने भी अपने बच्चे की हत्या किये जाने का सन्देह व्यक्त करते हुए जांच का निवेदन किया। पुलिस महानिदेशक महोदय ने दोनों प्रकरणों में गम्भीर अनुसंधान की हिदायत दी। कृष्णा कालोनी वासी एक महिला ने ढाई माह से लापता अपने पति की तलाश करने तथा उसक विरूध्द गबन का प्रकरण कायम कर परेशान किये जाने की शिकायत की । पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता से कार्यवाही करने की हिदायत दी । 

      जनसुनवाई में दो प्रतिनिधि मण्डलों ने हाल ही में हुए एक एनकाउण्टर पर सवाल उठाते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस महानिदेशक महोदय ने जांच करवाने का आश्वासन दिया। फरियादियों ने मकान/ जमीन के झगड़े, अपराधिक प्रकरणों में लम्बित गिरफ्तारियां, अनुसंधान की कमी, झूठे प्रकरण कायम करने के मामले, गुमशुदा की तलाश सम्बन्धी अनुरोध, दस्यु प्रभावित क्षेत्र में पुलिस चौकी की मांग और गुण्डों द्वारा वसूली तथा सम्पत्ति पर कब्जे आदि की शिकायतें कर निराकरण का आग्रह किया। कुछ मामलों में पुलिस कर्मियों की भी शिकायतें सामने आयी जिन पर त्वरित कार्यवाही के महानिदेशक महोदय ने संबंधितों को निर्देश दिये।

      पुलिस महानिदेशक श्री एस.के. राउत ने कहा कि पुलिस का काम बहुत पेचीदा तथा चुनौतीपूर्ण होता है । समाज में अपराध पर नियंत्रण पाने के लिये जहां हमारे प्रदेश में  प्रशिक्षित इन्टेलिजन्स फोर्स है वहीं जन-सहयोग भी अपराधों को कम करने के लिये बहुत जरूरी है । उन्होनें कहा कि जनसुनवाई में ऐसी बहुत सी बातें सामने आती हैं, जिनकी तरफ सामान्य कार्य करते हुये ध्यान भी नहीं जाता । उन्होंने प्रदेश में मुख्यमंत्री की पहल पर प्रारंभ इस जनसुनवाई कार्यक्रम को बहुत उपयोगी निरूपित किया ।