शुक्रवार, 8 जनवरी 2010

रिंकू मुरैना नपा के उपाध्यक्ष बने

मुरैना 8 जनवरी खबर लिखे और प्रकाशित किये जाने से 15 मिनिट पहले मुरैना नगर पालिका उपाध्यक्ष पद हेतु संपन्न निर्वाचन में दिवंगत काँग्रेस नेता सोवरन सिंह मावई के पुत्र रिंकू मावई ने रिकार्ड मतों से जीत हासिल की है । 40 सदस्यीय परिषद में रिंकू को 34 मत मिले हैं ।
--------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Being used by users in 178 countries
http://mail.ovi.com

मंगलवार, 5 जनवरी 2010

नाम वापसी 6 जनवरी तक - दैनिक मध्‍यराज्‍य

नाम वापसी 6 जनवरी तक

मुरैना / पंचायत निर्वाचन के लिए अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 6 जनवरी दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है । कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने बताया कि कोई भी उम्मीदवार अपनी अभ्यर्थिता अंतिम दिवस के निर्धारित समय के पूर्व किसी भी कार्यालयीन दिवस में वापस ले सकता है । इस प्रकार नाम वापसी की कार्रवाई अभ्यर्थी द्वारा 6 जनवरी के पूर्व कार्यालयीन दिवसों में 6 जनवरी अंतिम तिथि के निर्धारित समय के पहले किसी भी दिन की जा सकती है ।

 

जिले में सत्रह हजार से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरें - दैनिक मध्‍यराज्‍य

जिले में सत्रह हजार से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरें

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन - 2009-10

मुरैना 3 जनवरी 10/ त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मुरैना जिले में 2 जनवरी अंतिम दिन तक विभिन्न पदों के लिए 17281 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये ।

       जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 दिसम्बर से 2 जनवरी तक पंच पद के लिए 10 हजार 61, सरपंच पद के लिए 5 हजार 270 जनपद सदस्य के लिए 1520 तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए 430 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल कि गये।

       जनपद पंचायत पोरसा में पंच पद के लिए 1216, सरपंच पद के लिए 525 और जनपद सदस्य के लिए 152, अम्बाह जनपद में पंच पद के लिए 1217, सरपंच पद के लिए 453 और जनपद सदस्य के लिए 141, मुरैना जनपद में पंच पद के लिए 2172, सरपंच पद के लिए 1090 और जनपद सदस्य पद के लिए 297 प्रत्याशी नामांकन पत्र भर चुके हैं ।

       इसी प्रकार जौरा जनपद में पंच पद के लिए 1447, सरपंच पद के लिए 673, और जनपद सदस्य के लिए 243, पहाडगढ़ जनपद में पंच पद के लिए 1319, सरपंच पद के लिए 651 और जनपद सदस्य के लिए 196, कैलारस जनपद में पंच पद के लिए 1329, सरपंच पद के लिए 960 और जनपद सदस्य के लिए 237 तथा सबलगढ़ जनपद में पंच पद के लिए 1361, सरपंच पद के लिए 918 और जनपद सदस्य पद के लिए 254 प्रत्याशियों द्वारा नामजदगी पर्चे दाखिल किये गये ।

       नामांकन पत्रों की जांच 4 जनवरी को की जायेगी तथा 6 जनवरी को नाम वापिसी के पश्चात अंतिम रूप से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची प्रतीक आवंटन सहित जारी की जायेगी ।

       पंचायत निर्वाचन के लिए मतदान तीन चरणों में कराया जायेगा । प्रथम चरण में 18 जनवरी को मुरैना और सबलगढ़, द्वितीय चरण में 21 जनवरी को जौरा, कैलारस और पहाडगढ़ तथा तृतीय चरण में 24 जनवरी को पोरसा और अम्बाह जनपद पंचायतों की ग्राम पंचायतों के लिए प्रात: 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान सम्पन्न कराया जायेगा ।

 

नि: शुल्‍क नेत्र शिविर 11 को - दैनिक मध्‍यराज्‍य

नि: शुल्‍क नेत्र शिविर 11 को

मुरेना..लॉयन्स क्लब मुरैना द्वारा जयपुर वर्ल्ड सिटी सोसाइटी द्वारा नि:शुल्क विशाल शिविर का आयोजन 11 जनवरी2010 सोमवार को प्रात.9 बजे से स्थानिय जीवाजी क्लब में आयोजित किया जा रहा है इस शिविर में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.डी.के. ओमरे, डा. राकेश शर्मा, डा.एम.एल.गुप्ता एवं डा. श्रीमती संध्यागोयल द्वारा मरीजों को नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं लैंस प्रत्यारोपण विधि से ए.ओ.एल मोतियाविन्द के ऑपरेशन किया जायेगा। मरीजों के खाने,दवाई एवं चश्मों की नि.शुल्क व्यवस्था की गई है। साथ ही ऑपरेशन के पश्चात उन्हें एक शाल भी सादर भेंट की जायेगी। मरीज अपना पंजीयन 11 जनवरी से पहले कराकर शिविर का लाभ लसकते हैे। अपील करने वालों में चेयरमेन नेत्र शिविर लायन डा.हरीलाल अध्यक्ष पूजा सेठी, सचिव इकबाल गोरी, कोषाध्यक्ष मनोज सिंघल आदि शामिल है।

 

विकलांग मंच ने जिपं सदस्य का पर्चा दाखिल किया- दैनिक मध्‍यराज्‍य

विकलांग मंच ने जिपं सदस्य का पर्चा दाखिल किया

मुरैना..म.प्र. विकलांग मंच मुरैना के जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र खरे,ने अवगत कराया की मंच की ओर से मंच के वरिष्ठ कार्यकर्ता हेमन्त सिंह कुशवाह ने मंच के सदस्यों के साथ जिला कलेकट्रट पहुचकर जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 07 से पंचायत सदस्य का पर्चा दाखिल किया। पर्चा दाखिल करते समय मंच के जिला अध्यक्ष हंसराज सिंह गुर्जर, सुलत्तान सिंह गोयल,गौरव शर्मा, मूलारामरावत,कु लक्ष्मी भदौरिया, कु. पिंकी गुर्जर, श्रीमती बंसती राठौर, भूरा लाल कुशवाह, रमेश चन्द्र जाटव, आदि अनेक सदस्य शामिल थे।

 

युवा एकता शक्ति की मीटिंग सम्पन्न - दैनिक मध्‍यराज्‍य

युवा एकता शक्ति की मीटिंग सम्पन्न

मुरैना.. मंजिल से भटके युवाओं एवं आमआदमी की आवाज को ऊपर उठाने एवं मुरैना जिले के युवाओं को एकत्रित करने वाला एक मात्र संगठन युवाएकता शक्ति की जिला स्तरीय मीटिंग गांधी कालोनी स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई। संगठन के अध्यक्ष अन्नू तोमर ने बताया कि बैठक में सैकडों युवाओं ने भाग लिया। जिन्हें प्रमुख रूप से रामनारायण तोमर, सुनील तोमर विशनसिंह तोमर, राकेश तोमर,गोवर्धन तोमर आदि समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

कडाके की सर्दी में दांतों की कटकटाहट .पंच, सरपंच एवं पंचायत सदस्यों के दावेदारों में गरमाहट- दैनिक मध्‍यराज्‍य

कडाके की सर्दी में दांतों की कटकटाहट .पंच, सरपंच एवं पंचायत सदस्यों के दावेदारों में गरमाहट

मुरैना..जिले का पारा तीन डिगरी से नीचे जाने से शहर में कड़ाके की सर्दी रही। शहर वासियों का शरीर के कारण कपकपाता तथा दाँत कट...कट.. करते हुयें  देखे गये । सुर्य देवता अप्रशन्न दिखाई दिये। दिनों रात कोहरे की धुन्ध छाई रही किन्तु पंचायत चुनावों में पंच-सरपंच एवं जिला पंचायत व जनपद पंचायत के सदस्यों के पदों के दावेदारों में घोर सर्दी के  बाबजूद भी गर्माहट बनी रही।  ग्रामीण अंचल में चुनाव लडने वाले प्रत्याशी सर्दी की परवाह किये बगैर अपने अपने पक्ष में मतदाताओं की देहरी पर दस्तक दे रहे है। सर्दी के मौसम को देखते हुये लोग घर से रजाईयों से नहीं निकले और जो निकले वे मगोडे के ठेले को तलाश ते रहे किन्तु ठंड के कारण शहर में कोई मगोडे वाला दिखाई नहीं दिया। सर्दी का असर रोडों पर देखा गया। रविवार के दिन होने के कारण कलेक्ट्रट परिसर में सुनसान दिखाई दे रही थी।

कडाके की सर्दी से आमजनजीवन प्रभावित हो रहा है। समूचे उत्तर भारत में जारी सर्दी के प्रकोप का  असर सडक ब बस यातायत पर भी  दिखाई दिया घने कोहरे के चलते नेशनल हाइवे क्रमांक तीन तथा मुरैना से सवलगढ ,श्योपुर जौरा अंबाह पोरसा तथा भिन्ड की ओर जाने वाली  बस व अन्य बाहन घने कोहरे के चलते सडक पर कम चलीं जिसके चलते यात्री परेशान दिखाई दिये यही हाल रेलवे स्टेशन पर  दिखाई दिया  जहां पर सर्दी में घंटो टे्रन का इंतजार करते रहे रविवार को भी मुरैना स्टेशन से गुजरने वाली  अप और डाऊन यात्री रेल गाडिया अपने निर्धारित समाय से घंटों बिलंब से आई। शह में कडाके  की सर्दी व घने कोहरे के चलते बडे बूढे  जवान व बच्चचे घरों पर हह कैद रहे हांलाकि रविवार का दिन होने  की बजह से  आज स्कूल बंद रहे। सर्दी के प्रकोप का सर्वाधिक असर रोज कमा कर खने वाले मजदूरों पर जिन्हे कोहरे व हल्की बूंदा वादी के जलते रविवार को काम नही मिला और उन्हे विना काम के घर के लिये वापिस जाना पडा।

 

सोमवार, 4 जनवरी 2010

घर में घुसकर की छेडखानी- दैनिक मध्‍यराज्‍य

घर में घुसकर की छेडखानी

मुरैना..अंबाह थाना क्षेत्र के ग्राम होलापुरा में गत दिवस घर में घुस कर एक युवती के साथ बुरी नीयत से नामजद आरोपियों ने छेडखानी की युवती के शोर मचाने से मनचले मौके से भाग निकले पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी सीतराम मंगल  के खिलाफ धारा 354,457 का मामला कायम कर लिया है। प्रकरण में पुलिस द्वारा आगे बिबेचना जारी है।

 

दिमनी में पंचायत चुनाव को लेकर गोली कांड की पहली घटना .घटना में तीन सगे भाई घायल- दैनिक मध्‍यराज्‍य

दिमनी में पंचायत चुनाव को लेकर गोली कांड की पहली घटना .घटना में तीन सगे भाई घायल

मुरैना..जिले में पंचायत चुनाव के चलते नामांकन दाखिल करने के आखरी दिन दिमनी क्षेत्र के ग्राम श्यामपुर खुर्द में गोली चालन  की घटना में तीन भाई घायल हो गये जो पंचायत चुनाव के दौरान जिले की पहली घटना है। पुलिस ने सरपंच पद को लेकर दो गुटों के बीच हुए उक्त घटना पर दोनों पक्षों के बिरूद्ध क्रास मामला कायम कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिमनी थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामपुर खुर्द में सरपंच पद का नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर दो पक्षों के बीच झगडा हो गया जिसमें बिबाद यहा तक बढा कि गोली व लाठी फरसा चलने की नौवत आ गई पुलिस ने बताया कि हमलावर देवी सिंह उदल विनोद नीलू भूरा व बंटी तोमर ने एक राय होकर राधेश्याम कुशवाह उम्र 50 बर्ष व उसके भाईओं पर लाठी फरसा व बंदूक से हमला किया जिसमें गोली लगने से राधेश्याम व लाठी फरसा से मुन्नालाल व रामभजन कुशवाह घायल हो गया घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल में दाखिल करा  दिया है पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ धारा 307147148149 323294,506 का मामला कायम कर लिया है।

पुलिस के अनुसार दूसरे पक्ष के राघवेन्द्र तोमर की शिकायत पर मुन्नालाल रामकरण राधे राजू कुशवाह निवासी श्यामपुर खुर्द के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी की धाराओं के तहत मामला कायम कर  लिया है।

 

प्रसूति गृह के कूडे दान में मृत नवजात कन्या, .अस्पताल प्रशासन लापरवाह- दैनिक मध्‍यराज्‍य

प्रसूति गृह  के कूडे दान में मृत नवजात कन्या, .अस्पताल प्रशासन लापरवाह

मुरैना..विगत दिवस जिला अस्पताल मुर्रैना के प्रसूत गृह के कूडेदान में एक नवजात कन्या का शव बरामद हुआ है। शव की बरामदी कूडेदान से होना इस वात का संकेत है कि किसी अवांक्षित गर्भधारण करने वाली किसी महिला ने जिला अस्पताल मुरैना के प्रसूत गृह में प्रसव के दौरान बालिका को जन्म दिया जन्मउपरांत बालिका को प्रसूत गृह के नजदीकी कूडेदान में फैक दिया जहां बालिका भयंकर शीत से ठिठूर कर मर  गई शव बरामदी के बाद अस्पताल प्रशासन इस पर कोई भी जानकारी देने में अनिविज्ञता जाहिर कर रहा है तथा किसी भी प्रकार की टिप्पणी भी नही करना चाहता है। शव की बरामदी प्रसूत गृह के कूडेदान से हुई है जो यह बताती है कि प्रसव प्रसूत गृह में ही हुआ है किन्तु यह प्रसव किस का हुआ  इसकी जानकारी अस्पताल नही दे रहा है तो निश्चित ही इस नवजात बालिका की हत्या में प्रसव के समय मौजूद स्टाफ का हाथ  होने से इंकार नही किया  जा सकता है। जब शव अस्पताल परिसर में मिला है तो इससे यह भी स्पष्ट है कि कहीं न कहीं अस्पताल प्रवंधन से चूक हुई है मगर पुलिस ने अभी मर्ग कायम कर प्रकरण को बिबेचना में ले लिया है अगर अस्पताल प्रबंधन इस प्रकरण में तत्परता से कार्यवाही करता तो नवजात को जन्म देने के  बाद उसे कूडेदान में फैंक ने वाली कलयुगी मां सींखचों के अंदर होती।