बुधवार, 13 जनवरी 2010

दस अपराधी जिला बदर

दस अपराधी जिला बदर

मुरैना 11 जनवरी 10/ अपर जिला दंडाधिकारी श्री निसार अहमद ने म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत मुरैना जिले के दस अपराधियों को जिला बदर करने के आदेश जारी किये हैं ।

       पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के प्रतिवेदन के आधार पर अपराधी सरनाम सिंह कुशवाह, नीरज मेहतर, बंटी कुशवाह, कुदई कुशवाह, राजू शर्मा, पूरन शर्मा, भूरा किरार, जयराम सिंह गुर्जर, आशाद खां और जवर सिंह कुशवाह को एक वर्ष की अवधि के लिए जिला मुरैना एवं उसके निकटवर्ती जिले ग्वालियर, भिण्ड, श्योपुर और शिवपुरी की सीमा से निष्काशित किया गया है । आदेश के उल्लंघन की दशा में अधिनियम की धारा 14 के तहत कार्रवाई की जायेगी ।

       ग्राम डांगरिया पुरा निवासी अपराधी सरनाम सिंह पुत्र रूप सिंह कुशवाह पर थाना जौरा और सुमावली में 11, अपराधी जबर सिंह पुत्र रूप सिंह कुशवाह पर थाना जौरा और सुमावली में 9, पुराना जौरा निवासी नीरज पुत्र रमेश मेहतर पर थाना जौरा में 11, बंटी पुत्र रमेश कुशवाह पर थाना जौरा में 11, ग्राम फद्दीपुरा निवासी कुदई पुत्र रामरतन कुशवाह पर थाना सिविल लाईन में 8, ग्राम रेतपुरा निवासी राजू पुत्र श्याम सुन्दर शर्मा पर थाना अम्बाह में 8, सिंगलपुरा निवासी पुरन पुत्र रामगोपाल शर्मा पर थाना जौरा में 9, नयागांव निवासी भूरा पुत्र गुलाव सिंह किरार पर थाना बानमोर में 8, ग्राम गडोरा निवासी जयराम सिंह पुत्र अजब सिंह गुर्जर पर थाना सराय छौला और सिटी कोतवाली में 6 तथा सब्जी मंडी जौरा निवासी आशाद पुत्र धुन्नी खां पर थाना जौरा में 12, आपराधिक मामले दर्ज हैं ।

       उक्त अपराधियों की आपराधिक एवं असामाजिक गतिविधियों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लोक व्यवस्था एवं जनसाधारण के हित में म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों के तहत जिला बदर करने के आदेश पारित किये गये हैं।

 

गणतंत्र दिवस पर होगा भारत पर्व का आयोजन

गणतंत्र दिवस पर होगा भारत पर्व का आयोजन

मुरैना 11 जनवरी 10/ लोकतंत्र का लोक उत्सव क् भारत पर्व क् का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी 2010 को गणतंत्र दिवस की संध्या पर नगर पालिका मुरैना परिसर में स्थित कम्प्युनिटी हॉल में किया जायेगा । कार्यक्रम आयोजन के लिए नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री सियाराम प्रजापति रहेंगे ।

       यह जानकारी कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित क् भारत पर्वक्क् की तैयारी बैठक में दी गई । बैठक में अपर कलेक्टर श्री निसार अहमद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे ।

       बैक में बताया गया कि भारत पर्व पर जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा प्रदर्शनी लगाई जायेगी । इस अवसर पर अपना मध्य प्रदेश देश भक्ति पर केन्द्रित आयोजन के साथ ही संस्कृति विभाग स्वराज संस्थान द्वारा भेजे गये दल द्वारा नाटक प्रस्तुत किया जायेगा । कार्यक्रम स्थल पर मंच सज्जा, नाटय दल के सदस्यों के हरने की व्यवस्था तथा निमंत्रण पत्र छपवाने आदि की व्यवस्था नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की जायेगी ।

 

गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा

गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा

मुरैना 11 जनवरी 10/ मुरैना जिले में गणतंत्र दिवस गरिमा पूर्ण ढंग से समारोह पूर्वक मनाया जायेगा । मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होगा, जहां प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा और संयुक्त परेड की सलामी ली जायेगी । इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और विभिन्न विभागों द्वारा मुख्यमंत्री की सात प्राथमिकताओं पर आधारित झांकियां निकाली जायेगी । समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को सम्मानित किया जायेगा ।

       यह जानकारी कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल की अध्यक्षता में आज सम्पन्न गणतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी बैक में दी गई । बैक में अपर कलेक्टर श्री निसार अहमद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

       गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण के पश्चात मुख्यमंत्री के संदेश का बाचन किया जायेगा । इसके पश्चात एस.ए.एफ., डी.एफ., जेल वार्डन सीनियर और जूनियर एन.सी.सी. वायज, स्काउट्स गाइड जूनियर रेडक्रॉस, अभ्युदय आश्रम और केन्द्रीय विद्यालयों के छात्रों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया जायेगा । परेड की रिहर्सल 15 जनवरी को प्रात: 9.30 बजे और फायनल रिहर्सल 25 जनवरी को प्रात: 9 बजे होगी ।

       समारोह में शिक्षा, उद्योग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य, जिला पंचायत, पशु चिकित्सा, उद्यानिकी, नगर पालिका मुरैना, महिला बाल विकास, वन, सामाजिक न्याय, आदिम जाति कल्याण, कृषि, जल संसाधन और जेल विभाग द्वारा झांकियां निकाली जायेंगी। झांकियां शासन की सात प्राथमिताओं अद्योसरचंना विकास, कृषि को फायदे का धंधा बनाना, गरीबों के लिए सुशासन और निवेश वृध्दि से रोजगार को सृजन, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में बृध्दि, सुदृढ़ कानून व्यवस्था और निवेशकों को आमंत्रित करना संबंधी थीम पर आधारित रहेंगीं । झांकियां 24 जनवरी तक अंतिम रूप से तैयार कर अपर कलेक्टर को अवलोकन कराने के निर्देश दिए गए ।

       सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी एवं व्यवस्था का उत्तर दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और जिला शिक्षा अधिकारी का रहेगा । कार्यक्रम की फायनल रिहर्सल 24 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे  मुख्य कार्यक्रम स्थल पर होगी । सभी स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जो नगर भ्रमण के उपरान्त समारोह स्थल पर पहुंचेंगी । परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार वितरण के पश्चात मुख्य समारोह सम्पन्न होगा ।

       गणतंत्र दिवस के सभी कार्यक्रमों के प्रभारी अपर कलेक्टर मुरैना रहेंगे । कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, पेयजल, बैक व्यवस्था आदि की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गई । मुख्य समारोह से पहले सभी शिक्षण संस्थाओं तथा शासकीय कार्यालय भवनों पर प्रात: 8.30 बजे कार्यालय प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा । शासकीय भवनों पर 26 जनवरी की सांय रोशनी की व्यवस्था की जायेगी ।

 

आज होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार

आज होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार

       मुरैना 11 जनवरी 10/ राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस 12 जनवरी को सम्पूर्ण प्रदेश की भांति मुरैना जिले की शिक्षण संस्थाओं में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन होगा । क् युवा दिवस क् पर होने वाले इस आयोजन में जिले के प्राथमिक, माध्यमिक व आश्रम शालाओं तथा महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र- छात्रायें सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार व प्रणायाम करेंगे ।

              कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने जिले में इस आयोजन को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं । उन्होने बताया कि मुख्य कार्यक्रम शास.उत्कृष्ट उ.मा.वि.मुरैना में आयोजित होगा ।

        सूर्य नमस्कार के आयोजन में विधालयीन छात्रों में से कक्षा 5 से 12 तक के छात्र छात्रायें एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी भाग लेंगे । साथ ही नागरिक, गैर सरकारी संगन तथा अशासकीय शिक्षण संस्थायें भी सहभागिता करेंगे । भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के सीधे रेडियो प्रसारण से सुनवाने की व्यवस्था प्रत्येक विद्यालय महा विद्यालय द्वारा की जायेगी । इस कार्यक्रम में छात्रायें सलवार सूट एवं छात्र गणवेश में भाग लेंगें ।

              सामूहिक सूर्य नमस्कार के लिए छात्र छात्रायें और सह भागी प्रात: 8.30 बजे निर्धारित स्थल पर पहुंचेगें और कतारबध्द होंगे । सहभागियों को तैयारी की सूचनायें प्रात: 8 40 बजे दी जायेगी और 8.42 बजे उद्धोषणा द्वारा कार्यक्रम की भूमिका का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा । अतिथियों का आगमन प्रात: 8.47 बजे होगा और राष्ट्रीय गीत बन्देमातरम का सामूहिक गायन 8.55 बजे किया जायेगा । प्रात: 9 बजे सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम प्रारंभ किया जायेगा और9.45 बजे अतिथियों का प्रस्थान होगा ।

 

तीसरे चरण के मतदान पर 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट नजर रखेंगे

तीसरे चरण के मतदान पर 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट नजर रखेंगे

मुरैना 11 जनवरी 10/ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत मुरैना जिले में तीसरे चरण के दौरान 24 जनवरी को जनपद पंचायत पोरसा और अम्बाह में मतदान सम्पन्न होगा । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल ने पंचायत निर्वाचन के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से अम्बाह और पोरसा के लिए 10-10 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है । नियुक्त कार्यपालिक दंडाधिकारी अपने सेक्टर में स्वतंत्र,निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए उत्तरदायी होगें।

       जनपद पंचायत अम्बाह के लिए तहसीलदार श्री एस.एल.शाक्य, श्री प्रदीप कुमार शर्मा, श्री एल.के. पाण्डेय, और श्री एम.एस.कुर्रेशी, नायव तहसीलदार श्री जी.पी. सगर, श्रीमती मधुसिंह, श्री पी.सी.निरंजन और श्री हरिप्रसाद श्रीवास्तव, अतिरिक्त तहसीलदार श्री ओ.पी. राजपूत और ए.एस.एल.आर. श्री मुकेश शर्मा तथा जनपद पंचायत पोरसा के लिए तहसीलदार श्री के.के. सिंह गौर, और श्री आर.एस. वाकना, नायव तहसीलदार श्रीमती शालिनी वर्मा, श्री वाय.एस.चौहान, श्री मानसिंह पावक और श्री वृजेश स्वर्णकार तथा एस.एल.आर.श्री आर.के. सिन्हा, ए.एस.एल.आर. श्री सामंतलाल धाकड, श्री रामनिवास श्रीवास्तव और श्री ओ.पी. गुप्ता को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है ।

       नियुक्त किये गये कार्यपालिक दंडाधिकारी अपने क्षेत्र के अंतर्गत थानों के कन्ट्रोल रूम से निरंतर संपर्क में रहेंगे तथा समय -समय पर संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी को निर्वाचन की स्थिति से अवगत कराते रहेगें । सेक्टर मजिस्ट्रेट संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी के नियंत्रण में रहकर उसके मार्गदर्शन में कार्य करेंगे तथा उनके निर्देशों का तत्परता पूर्वक पालन सुनिश्चित करेंगे । नियुक्त किये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्वाचन दिनांक के एक दिन पूर्व सांयकाल तक संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी को रिपोर्ट करेंगे तथा मतदान सम्पन्न हो जाने और समस्त मतदान दलों के जनपद पंचायत मुख्यालय पर सुरक्षित वापस आ जाने के पश्चात ही निर्धारित सेक्टर छोडेंगे । साथ ही निर्वाचन शांतिपूर्ण सम्पन्न हो जाने के पश्चात संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी को सूचित करने के बाद ही मुख्यालय छोडेगें ।

 

आतिशवाजी- डीजे पर प्रतिबंध

आतिशवाजी- डीजे पर प्रतिबंध

मुरैना 11 जनवरी 10/ जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल ने म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 एवं दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत पंचायत चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक अभ्यर्थियों द्वारा निकाली जाने वाली यात्राओं, जूलूस आदि में आतिशवाजी, डीजे का उपयोग प्रतिबंधित कर दिया है ।

       इस प्रतिबन्धात्मक आदेश के अनुसार उम्मीदवारों द्वारा मतदान केन्द्र की 200 मीटर के अंदर किसी भी प्रकार का चुनाव कार्यालय स्थापित नहीं किया जायेगा । चुनाव कार्यालय पर किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र लाउड स्पीकर आदि का उपयोग नहीं किया जा सकेगा । चुनाव कार्यालय खोले जाने की लिखित सूचना संबंधित थाने में दी जाना अनिवार्य रहेगा । जनपद पंचायत मुरैना और सबलगढ में 16 जनवरी, जनपद पंचायत जौरा, कैलारस और पहाडगढ में 19 जनवरी तथा जनपद पंचायत अम्बाह एवं पोरसा में 22 जनवरी को रात्रि 10 बजे के उपरांत कोई प्रचार प्रसार नहीं हो सकेगा । आदेश का उल्लंघन भारतीय दंड सहिता की धारा 188 के तहत दंडनीय होगा ।

       राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जनपद पंचायत मुरैना और सबलगढ में 18 जनवरी, जनपद पंचायत जौरा, कैलारस और पहाडगढ में 21 जनवरी तथा जनपद पंचायत पोरसा और अम्बाह में 24 जनवरी को पंच, सरपंच जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान सम्पन्न होगा ।

 

सम्पत्ति विरूपण पर होगा एक हजार रूपये का जुर्माना

सम्पत्ति विरूपण पर होगा एक हजार रूपये का जुर्माना

मुरैना 11 जनवरी 10/ मध्यप्रदेश संपति विरूपण अधिनियम 1994 की धारा-3 के अंतर्गत किसी भी संपति को स्वामी की लिखित अनुमति के बिना विरूपित करने वाले को एक हजार रूपये के जुर्माना की सजा से दंडित किया जायेगा ।

       जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल ने बताया की म.प्र. संपति विरूपण अधिनियम के अधीन दंडनीय कोई भी अपराध संज्ञेय माना जायेगा । संपति के अंतर्गत कोई भी भवन, झोंपडी,सरंचना, दीवार, आदि शामिल होगा ।

       कलेक्टर श्री अग्रवाल ने पंचायत निर्वाचन को स्वतंत्र,निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से अधिनियम की धारा 5 के तहत आदेश जारी किया है कि निर्वाचन लडने वाले प्रत्याशी निजी भवनों पर भवन स्वामी की लिखित सहमति के उपरांत झंडे, बैनर, पोस्टर, दीवाल लेखन, अस्थायी फ्लेक्स बोर्ड लगा सकते हैं । लेकिन इन पोस्टर वैनर पर ऐसा कुछ भी नहीं लिखा जायेगा, जिससे कि विभिन्न समुदायों में असंतोष उत्पन्न होकर लोक न्यूसेंस की सम्भावना उत्पन्न हो 

       चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी शासकीय अशासकीय संपति को संबंधित विभाग या भवन स्वामी की अनुमति के बिना विरूपित करने पर संबंधित थाना में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जायेगी । शासकीय संपति को पुन: मूल स्वरूप में लाने के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अथवा उसके द्वारा अधिकृत अधिकारी का दल गति किया गया । यह दल पृथक-पृथक अथवा संयुक्त रूप से अपने क्षेत्र के अंतर्गत विरूपित संपति को मूल स्वरूप में लाने की कार्रवाई करेंगे और इस पर आने वाले व्यय की वसूली दोषी व्यक्ति से भू-राजस्व की बकाया के रूप में की जायेगी। साथ ही संबंधित पुलिस थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जायेगी ।

 

गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को वस्त्र वितरण 18 को -शा.विधि महा.विद्यालय मुरैना की एनएसएस इकाई द्वारा

गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को वस्त्र वितरण 18 को -शा.विधि महा.विद्यालय मुरैना की एनएसएस इकाई द्वारा

मुरैना.. शासकीय विधि महाविद्यालय मुरैना की राष्ट्रीय सेवा इकाई द्वारा गरीब एवं असहाय व्यक्ति एवं उनके परिवार के सदस्यों को ऊनी व गर्म कपड़ो का वितरण कैम्प का आयोजन 18 जनवरी सोमवार को दोपहर 12.30 बजे पर किया जा रहा है।

शासकीय विधि महाविद्यालय मुरैना के राष्ट्रीय सेवा योजना एन.एस.एस. के कार्यक्रम अधिकारी रामेन्द्र सिंह तोमर क्रीडा अधिकारी ने बताया कि स्थानीय अम्बेडकर स्टेडियम मुरैना के बगल से मेला ग्राउण्ड परिसर में खुले आसमान में जीवन व्यतीत करने वाले गरीब,असहाय व्यक्तियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को वस्त्र वितरण महाविद्यालय के एन.एस.एस के छात्र छात्राओं द्वारा किया जावेगा।

अत: जो छात्र-छात्रऐं स्टाफ व उनके रिश्तेदार मित्रगण या अन्य संस्थायें जो इस नेक काम में सहयोग प्रदान करना चाहती हैं वे अपने-अपने पुराने व गर्म  कपड़े दिनांक 16 दिसम्बर शनिवार तक शासकीय विधि महाविद्यालय मुरैना की राष्ट्रीय सेवा योजना एन.एस.एस. इकाई में जमा कर सकते है।  शासकीय विधि महाविद्यालय मुरैना के प्राचार्य प्रो. विनोद कांकर, जनभागीदारी अध्यक्ष संजय उपाध्याय, छात्रसंघ अध्यक्ष नारायण सिंह तोमर, सचिवस  कु. कीर्ति अजमेरिया, प्रो. अशोक भदौरिया, प्रो. रमेश कुशवाह, मनोज शर्मा, महावीर शर्मा, शैलेन्द्र गुप्ता, बनवारी लाल शर्मा, सचिव रावत एवं सतीश गौडसेले आदि ने सभी सहयोगियों से अधिक से अधिक सहयोग देने का आग्रह किया है।

 

महिलाओं की सत्ता में बराबर की भागीदारी -कितनी सही कितनी गलत उठेगी हमारी चुनर धीरे धीरे, हटेगी हमारी शर्म धीरे धीरे

महिलाओं की सत्ता में बराबर की भागीदारी  -कितनी सही कितनी गलत  उठेगी हमारी चुनर धीरे धीरे, हटेगी हमारी शर्म धीरे धीरे

मुरैना. स्थानीय निकायों के चुनावों में शासन ने महिलाओं की बराबर की भागीदारी सुश्चित करने के लिये 50 प्रतिशत का आरक्षण महिलाओं के लिये किया। किन्तु व्यवहार तह महिलाऐं इस आरक्षण का सही मायने में सत्ता में भागीदारी करने के लिये उपयोग नहीं कर पा रही है। कारण सदियों से घर की चार दिवारों में कैद रहना तथा जायदा पढी लिखी न होना यद्वपि इनमें बुद्धि कोशल की कोई कमी नहीं है। फिर भी सदियों से पिता पु­त्र पति व संम्बधियों के नियंत्रण में जीवन जीने की जो आदत पडगयी है। वह आदत उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने में वाधक बन रही है। घर से बाहर निकल सत्ता में भागीदारी करने का जो अवसर उन्हें प्राप्त हुआ है उसका लाभ वे अपनी निजी राय से लेने में असहाय सा महसूस कर रही है।  मध्यराज्य संवाददाता ने जब इन महिला प्रत्याशीयों से सम्पर्क किया तो जायदा तरह महिलाओं ने बताया कि वे वैसा ही करेगी जैसा उनके पति पुत्र पिता या अन्य परिवार जन कहेंगे। जीतने के बाद स्वयं वे क्या  करेगी इस संबंध में उनकी कोई निजी राय सामने नहीं आयी अधिकांश महिलाऐं पर्दानसीन थी जो प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान मेें खड़ी हुई है तथा उनका प्रचार केवल उनके परिजनों द्वारा ही किया जा रहा है। जो महिलाऐं जागरूक उन्होंने ऐसी महिलाओं के बारे में फिल्मी तर्ज पर कुछ इस प्रकार टिप्पणी की:-

ऐ सत्ता करेगी असर धीरे-धीरे, चलेगी हमारी कलम धीरे धीर।

उठेगी हमारी चुनर धीरे धीरे, हटेगी हमारी शर्म धीरे धीरे॥

खुलेगी हमारी अकल धीरे धीरे, करेगे तुम्हारी नकल धीरे धीरे॥।

 

 

राजनैतिक दल स्वयं भारत के संविधान के प्रति-निष्ठ नही - न संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा है और ना अपने दल के प्रति

राजनैतिक दल स्वयं भारत के संविधान के प्रति-निष्ठ नही  - न संविधान के  प्रति सच्ची श्रद्धा है और ना अपने दल के प्रति

-यह आचरण देश की एकता अखंण्डता के लिए खतरा

राजेश चिंतक द्वारा

मुरैना..स्थानीय निकाय के लिये हुये चुनावों के बाद नगरपालिका परिषदों एवं नगरपंचायतों में उपाध्यक्ष के पद हेतु चुनाव प्रक्रिया जारी है। नगर पालिका मुरैना के लिये उपाध्यक्ष का चुनाव हो चुका है। अन्य स्थानों पर चुनाव होना शेष है। जिले की चार नगरपालिका एवं चार पंचायतों में से कांग्रेस चार भाजपा ने एक बसपा ने दो एवं एक निर्दलीय अध्यक्ष के पद पर विजयी हुआ। अब उपाध्यक्ष के पद का चुनाव होना है। जिसमें नगर पालिका मुरैना में चुनाव हो चुका है। उपाध्यक्ष का पद कांग्रेस की झोली में गया । कांग्रेस प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह मावई उर्फ रिक्कू 34 मत प्राप्त कर भारी बहुमत से विजय हुये। यहा तक कि कांग्रेस के  प्रत्याशी को भाजपा के 7 पार्षदों ने भी अपना मत दिया। अब अन्य स्थानों पर चुनाव की प्रक्रिया जारी है। मुरैना के चुनाव में भारतीय जतना पार्टी के 7 पार्षदों ने पार्टी के मेंडेट को नकारकर भारत के संविधान के अनुच्छेद 18 अंतर्गत प्रदत्त वाक स्वातंत्र के अधिकार का प्रयोग कर अपना स्वत्रंत मत दिया। इन पार्षदों की इस कार्यवाही पर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी अप्रसन्नता जाहिर कर इनके प्रति अनुशानात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी देकर उनके संवैधानिक स्वतंत्रता के अधिकार को प्रतिबंधित करने का गैर संवैधानिक कार्य किया है। भारत का संविधान सर्वोपरि है पार्टी का संविधान

गौण है। किसी भी पार्टी या संस्था को ऐसा संविधान या कानून बनाने का अधिकार प्राप्त नहीं है। जो भारत के संविधान में निहित प्रावधान को नष्ट करता हो।  

यहॉ यह उल्लेखनीय हैं भारतीय संविधान अनुसार प्रत्येक मतदाता को प्रत्येक , चुनाव में अपना-अपना मत स्वतंत्र रूप से देने का अधिकार प्राप्त है। मतदाता चाहे जिस दल से संबंध रखता हो किन्तु यह आवश्यक नही कि चुनाव के समय वह उस दल के प्रत्याशी को ही अपना मत दे । किन्तु वर्तमान में सभी राजनैतिक दलों ने भारत के संविधान द्वारा दत्त स्वतंत्रता के अधिकार को प्रतिबंधित कर अपनी अपनी पार्टीयों के संविधानों को सर्वोपरि मान लिया है। और अपने संविधान अनुसार दल के सदस्यों को अपना गुलाम बनाने की कवायत जारी कर रखी है

राजनैतिक दलों का यह आचरण भारत के संविधान के प्रति उनकी अनिष्ठा को प्रदर्शित करता है। यदि राजनैतिक दलों की भारत के संविधान के प्रति किचिंत मात्र भी श्रद्धा व निष्ठा है तो उन्हें भारत के किसी भी मतदाता के प्रति ऐसा भाव नहीं रखना चाहिए, जिससे उसकी मत देने की स्वतंत्रता बांधित होती हो।

राजनैतिक दलों की यह कार्यवाही देश की एकता और अखण्डता के लिऐ खतरा बन रही है।

 

 

जो वरदान, चाहो तुम दे दो

जो वरदान, चाहो तुम दे दो

मै मिट्टी, तुम कुम्भकार हो,

जो स्वरूप, चाहो तुम दे दो ॥ 1

मैं अचल, तुम चलायमान हो,

जो मुकाम, चाहो तुम दे दो ॥ 2

मैं पागल, तुम मन: चिकित्सक,

जो उपचार, चाहो तुम दे दो ॥ 3

मैं पूजक,  तुम पूजा मेरी,

जो प्रसाद,  चाहो  तुम  दे दो ॥ 4

मैं नाशाद, तुम शादशाह हो,

फिरदोश-जहॉ चाहो तुम दे दो ॥ 5

मैं  श्रद्धा, तुम आस्था  मेरी,

जो जीवन,चाहो तुम दे दो ॥ 6

मै मनुष्य, तुम देवराज हो,

जो वरदान, चाहो तुम दे दो ॥ 7

मै पत्थर, तुम रत्नपारखी,

जो भी नाम, चाहे तुम दे दो ॥ 8

मै क्या जानूं, कीमत अपनी,

तुम जानो  तुम ही  पहचानो,

जो हो भाव, चाहो तुम ले लो,

जो कीमत , चाहो तुम दे दो ॥ 9

 

गोपालदास गर्ग

गणेशपुरा मुरैना म.प्र.

 

संस्कृति नेटवर्क पल्स पोलियॉ अभियान में भागीदारी की

संस्कृति नेटवर्क पल्स पोलियॉ अभियान में भागीदारी की

मुरैना.. सरकार की मंशा के अनुरूप चलाये जा रहे पल्स पोलियों के विशेष अभियान में संस्कृति नेटवर्क द्वारा सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर सक्रिय रूप से भागीदारी की गई।

10 जनवरी रविवार के दिन सरकार की मंशा के अनुरूप पोलियों की रोकथाम तथा इस समस्या की संभावनाओं क ो समूल रूप से नष्ट करने के लिये जिला प्रशासन के निर्देशन में जहॉ एक ओर स्वास्थ्य विभाग तथा महिला बाल विभाग जैसी सरकारी एजेन्सियों द्वारा सक्रिय रूप से कार्यवाहीं की गई वहीं दूसरी ओर शहर की चुनिन्दा स्वयंसेवी संस्थाओं ने संस्कृति नेटवर्क के नेतृत्व में करन-काशी ग्योरियस सोसायटी, जी.एस.टी.टी.सी. फाउन्डेशन भारत ज्ञान विज्ञान समिति जे.पी. शिक्षा प्रसार समिति प्रथासमाज कल्याण समिति,सदगुरू शिक्षा प्रसार समिति आसुतोष समाज कल्याण समिति बड़ोखर युवा मण्डल बन्द्रीयुवा मण्डल आदि गैर सरकारी संगठनां ने भी अपने अपने कार्यक्षेत्र में सक्रिय रहकर पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई पल्स पोलियों अभियान के अन्तर्गत सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र तोमर, संजय डण्डौतिया, श्रीमति शोभाशिवहरे, जी.एन.निगम, छाया शिवहरे, मनोज कुलश्रेष्ठ, डा.दिनेश कुलश्रेष्ठ विजय डण्डौतिया,शुभम डण्डौतिया, आदेश ऋषि, विपिन, सौरव, अमन आदि ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।

 

दो पक्षों के बीच झगडा गोली चली एक घायल

दो पक्षों के बीच झगडा गोली चली एक घायल

सबलगढ थाना क्षेत्र के खिलरी मौजा में रविवार की शाम के वक्त दो पक्षों में विवाद हो गया। इस बीच गोली चलने से एक व्यक्ति घायल हो गया झगडे के पीछे पानी की लेजम काटना बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों तरफ से मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों तरफ से मामला दर्ज कर लिया है बताया जा रहा कि खिरली निवासी शंकर लाल धाकड के खेत में पानी चल रहा था। तभी पास के गांव कोलिया में रनहे वाले प्रयाग सिंह वंटी जादौन ने उसकी प्लास्टिक की लेजम काट दी। जब शंकरलाल ने विरोध किया तो उक्त लोग झगड़ा करने लगे और कटटे से गोली मार दी सबलगढ थाना पुलिस ने इस मामले में शंकर लाल की रिपोर्ट  वंटी जादौन, प्रयाग सिंह के विरूद्ध धारा 394,94 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने प्रयाग की रिपोर्ट पर से शंकर लाल राजू धाकड के विरूद्ध भी धारा 294, 323, 506वी 34 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

 

हजाराें रूपये की शराब बरामद

हजाराें रूपये की शराब बरामद

मुरैना. अम्बाह थाना पुलिस ने डंडौली गांव से 21 पेटी देशी शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले दो लोगो के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शराब तस्करी करने वालो के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस यह शराब भवर सिंह सखवार के घर से बरामद की है। शराब तस्करी करने वालों में रामसिंह गुर्जर और अमित शर्मा निवासी बरेह के विरूद्ध आवाकारी अधिनियम की धारा 3447 क के तहत प्रकरण पंजीबंद्ध कर लिया है। जप्त की गई शराब की कीमत करीब 27 हजार 500 रूपये बताई गई है।

 

युवक को गोली मारी

युवक को गोली मारी

मुरैना.. बानमोर थाना क्षेत्र के तहत फूलपुर गॉव में आधीरात को सोते समय एक युवक को गोली मार दी । घटना के बाद युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करा गया। पुलिस ने बताया कि फूलपुर निवासी बाबू कुशवाह जो अपने घर में सो रहा था तभी किन्ही अज्ञात लोगों ने उसे गोल मार दी बानमोर एसडीओपी आरडी प्रजापति रामबाबू कुशवाल हाल ही में जमानत पर छूटकर आया है। उस पर कई अपराध है। पहले पॉच हजार का ईनाम घोषित था उसका कई लोगों से झगडा चल रहा है। हो सकता है कि किसी ने रंजिशन उसे गोली मारी हो। पुलिस अभी इस बात की तस्तीफ कर रही है उसके बाद ही आरोपियों का पता चल सकेगा। इस घटना को लेकर आज फूलपुर गॉव में काफी दहशत रही।