शनिवार, 22 मई 2010

मुरैना में स्‍व. राजीव गांधी की पुण्‍यतिथि सदभावना दिवस के रूप में मनाई गई

मुरैना 21 मई 2010, मुरैना में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्‍व. राजीव गांधी की पुण्‍यतिथि सदभावना दिवस के रूप में मनाई गई । चित्र में आज विशाल संख्‍या में एकत्रित होकर कांग्रेसियों ने , मुरेना के सदर बाजार स्थित झण्‍डा चौक पर स्‍व. राजीव गांधी के चित्र के समक्ष दीपमालिकायें प्रज्‍वलित कर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।

शुक्रवार, 21 मई 2010

चंबल की बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप्प

खेद सूचना
मुरैना 21 मई 2010, हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले दस दिन से बिजली कटोती विगत आठ दिनों से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती में बदल जाने के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दिन सुबह 5:30 बजे से देर रात 11 बजे तक बिजली कटौती चल रही है । तथा रात को 1 बजे से सुबह 5 बजे तक चल रही बिजली कटोती के कारणवश घण्टे दो घण्टे के लिये भी नियमित बिजली नहीं मिल पा रही है हर दस पंद्रह मिनिट बाद बिजली गुल हो जाने पर जिसमें समाचार अद्यतन संभव नहीं है । फोटो एवं समाचारों का प्रकाशन भी बिजली बहाल होने पर किया जा सकेगा । इस समाचार के लिखे व प्रकाशित किये जाने के वक्त तक बिजली सप्लाई सुबह से ही बन्द है । आपके समाचार, आलेख एवं फोटो हमें नियमित रूप से प्राप्त हो रहे हैं , आशा है, आपका सहयोग पूर्ववत बना रहेगा ।
--------------------------------------------------------------
Ovi Store: Fresh apps and more
http://store.ovi.com/?cid=ovistore-fw-bac-na-acq-na-ovimail-g0-na-4

मंगलवार, 18 मई 2010

चंबल की बिजली सप्लाई फिर बंद

खेद सूचना
हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले दस दिन से बिजली कटोती विगत चार दिनों से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती में बदल जाने के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दिन सुबह 5:30 बजे से देर रात 11 बजे तक बिजली कटौती चल रही है । तथा रात को 1 बजे से सुबह 5 बजे तक चल रही बिजली कटोती के कारणवश घण्टे दो घण्टे के लिये भी नियमित बिजली नहीं मिल पा रही है हर दस पंद्रह मिनिट बाद बिजली गुल हो जाने पर जिसमें समाचार अद्यतन संभव नहीं है । फोटो एवं समाचारों का प्रकाशन भी बिजली बहाल होने पर किया जा सकेगा । इस समाचार के लिखे व प्रकाशित किये जाने के वक्त तक बिजली सप्लाई सुबह से ही बन्द है ।
--------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Free email account from Nokia
http://mail.ovi.com