मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जिला मुख्यालय पर 39 विवाह संपन्न

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जिला मुख्यालय पर 39 विवाह संपन्न


-
मुरैना | 28-फरवरी-2017
 कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने कहा है कि उन गरीब परिवारो के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना वरदान साबित हो रही है जो परिवार अपनी बेटी के विवाह के लिए कर्ज निकालकर शादी किया करते थे यह बात उन्होने आज जिला मुख्यालय पर 39 जोडो का टाऊनहॉल मुरैना में विवाह समारोह में संबोधित करते हुए कहीं। इस अवसर पर उप संचालक सामाजिक न्याय, नगरनिगम के अधिकारी एवं बडी संख्या में वर वधु के परिजन उपस्थित थे।
    कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत आज 39 जोडो का विवाह संपन्न हुआ है जिसमें एक जोडा मुस्लिम समुदाय से है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत प्रति जोडे को 25 हजार की राशि प्राप्त होती है जिसमें से 17 हजार रूपये का नगद चैक उन दम्पत्तियों को दिया जाता है जो अपने जीवन में आगे की गृहस्थी के काम ले सकते है। इसके साथ ही प्रति जोडे को 5 हजार रूपये की आयोजन समिति द्वारा 5 वर्तन, दूल्हा दूल्हन के कपडे, विछुआ, मंगलसूत्र, चांदी के उपहार स्वरूप प्रदान किये जाते है। इनमें से 3 हजार रूपये आयोजन समिति उक्त कार्यक्रम पर स्वागत सत्कार में व्यय करती है।
    कलेक्टर ने कहा कि इस प्रकार का वृहद सामुहिक विवाह सम्मेलन जिला मुख्यालय पर 26 मार्च को आयोजित किया जायेगा। इसमें कम से कम 100 पंजीयन कराये जाये इस प्रकार का संदेश अंतिम व्यक्तियो तक पहुंचना चाहिए। कलेक्टर ने कहा प्रशासन द्वारा अगले माह दिव्यांग विवाह सम्मेलन कराया जाना है जिसमें वर वधु दोनों ही विकलांग होंगे इनको सरकार द्वारा 50-50 हजार रूपये की राशि रोजगार चलाने के लिए प्रदान किये जायेंगे। इसमें अधिक से अधिक विकलांग पंजीयन कराये और मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ उठाये।

जनपद सदस्य भी ग्रामीणों को शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित करे - सीईओ

जनपद सदस्य भी ग्रामीणों को शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित करे - सीईओ


-
मुरैना | 28-फरवरी-2017
 जिला सीईओ श्री अनुराग वर्मा ने स्वच्छता भारत मिशन के तहत बुलाए विभिन्न जनपदो जनपद अध्यक्ष/जनपद सदस्यो से कहा कि जिला पंचायत की तर्ज पर आप लोग भी अपने अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतो में शौचालय बनवाने के लिए ग्रामीणो को प्रेरित करें यह बात उन्होने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में उपस्थित जनपद सदस्यो से कहीं। इस अवसर पर समस्त जनपदो के सीईओ, जिला समन्वयक श्री कमल यादव सहित निर्वाचित प्रतिनिधि उपस्थित थे। जिला सीईओ ने समस्त जनपदो के सीईओ को निर्देशित किया कि अपने अपने वार्डों के जनपद सदस्यो को सूची उपलब्ध करावें। जिन हितग्राहियो के यहां शौचालय बनाये जाने है। उन्होने कहा कि समस्त जनपद सदस्य एक समूह के रूप में अपने अपने क्षेत्रो का भ्रमण कर हितग्राहियो को शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित करे और मौके पर गड्डा खोदकर शौचालय का निर्माण करावें। जिला सीईओ ने कहा कि रही बात प्रोत्साहन राशि की यह राशि एसटी एससी, लघु सीमान्त कृषक, महिला प्रमुख परिवार, भूमि हीन परिवार और बीपीएल परिवार को सूची अनुसार इसका लाभ मिल सकता है।

परीक्षा ड्यूटी के लिए 300 रूपये दिन की दर से भूतपूर्व सैनिकों की आवश्यकता

परीक्षा ड्यूटी के लिए 300 रूपये दिन की दर से भूतपूर्व सैनिकों की आवश्यकता


-
मुरैना | 28-फरवरी-2017
   
   जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन को लगभग 10 दिनों की परीक्षा ड्यूटी के लिए 300 रूपये दिन की दर से बच्चों की परीक्षाओं को शांति पूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए रायफल वाले भूतपूर्व सैनिकों की आवश्यकता है।
   परीक्षा में ड्यूटी करने हेतु इच्छुक भूतपूर्व सैनिको से अनुरोध है कि आप जल्द से जल्द यानि कि 1 मार्च 2017 तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में उपरोक्त ड्यूटी के लिए संपर्क करें।

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने ऊषा किरण केन्द्र (वन स्टॉप सेंटर) का किया अवलोकन

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने ऊषा किरण केन्द्र (वन स्टॉप सेंटर) का किया अवलोकन 


यह केन्द्र 1 मार्च से प्रारंभ होगा
मुरैना | 28-फरवरी-2017
 प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में ऊषा किरण केन्द्र (वन स्टॉप सेंटर) का शुभारंभ किया जा रहा है। मुरैना जिला मुख्यालय पर कलेक्टर श्री विनोद शर्मा के निर्देशन में न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी मुरैना में एम.आई.जी. 625 में निर्मित किया गया। यह सेंटर 1 मार्च से प्रारंभ होगा।
    कलेक्टर श्री विनोद शर्मा व पुलिस अधीक्षक श्री विनीत खन्ना ने गत दिवस निर्माणाधीन वन स्टॉप सेंटर का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मुरैना श्री प्रदीप तोमर, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री गौतम, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री संजय अग्रवाल सहित एनजीओ के पदाधिकारी उपस्थित थे।
    निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि म.प्र.शासन महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशन में वन स्टॉप सेंटर प्रारंभ जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी के मार्गदर्शन में संचालित किये जा रहे है। कलेक्टर ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर पर उन परिवारों की महिलाओं को रखा जायेगा, जो किसी भी प्रकार की हिंसा से पीडित है। ऐसी महिलाओं को इस सेंटर पर रखकर उन्हें परामर्श प्रदान करना, स्वावलम्बी बनाना, सरकार की योजनाओं के अनुसार ऋण उपलब्ध कराकर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना रहेगा। इन महिलाओं को रूकने,रहने,खाने आदि का प्रबंध सरकार द्वारा किया जा रहा है। इलाज के लिए चिकित्सक विधि अधिकारी, पुलिस अधिकारी आदि को रोटेशन के हिसाब से तैनात किया जायेगा। इस कार्य में संबंधित क्षेत्र की आंगनवाडी कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। वे ही इस प्रकार की महिलाओ को गायडेंस के रूप में सार्थी बनेगी।

सोमवार, 27 फ़रवरी 2017

जनपद सीईओ श्री पी एन स्वामी निलम्बित

जनपद सीईओ श्री पी एन स्वामी निलम्बित


-
मुरैना | 27-फरवरी-2017
 
    आयुक्त चम्बल संभाग श्री शिवानन्द दुबे ने लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत लक्ष्य पूर्ण न करने वाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कराहल श्री पी एन स्वामी को निलम्बित कर दिया है।

रवी वर्ष 2016-17 में फसल सरसों,चना, गेहूँ, अरहर फसल कटाई प्रयोग परिणाम निर्धारण

रवी वर्ष 2016-17 में फसल सरसों,चना, गेहूँ, अरहर फसल कटाई प्रयोग परिणाम निर्धारण


-
मुरैना | 27-फरवरी-2017
 
   सरसों फसल की कटाई का कार्य प्रारंभ हो गया है। कृषि उत्पादन आयुक्त म.प्र.शासन भोपाल की आयोजित बैठक में मुरैना जिले की रबी वर्ष 2016-17 में सरसों 1950 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर, चना 1900 किग्रा. प्रति हेक्टेयर, गेहूँ 4400 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर एवं अरहर 2450 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर का निर्धारण किया गया है।
   इस वर्ष समस्त फसलों के लिए मौसम अनुकूल रहने एवं विभाग द्वारा प्रदाय किये गए उन्नत बीजों तथा नवीनतम तकनीकों से उपरोक्त दर्शित उपज प्राप्त होने पर अनुमान प्राप्त हो रहे है तथा कृषकों के क्षेत्र से भी बंपर फसल होने के विचार प्राप्त हो रहे है। ऐसी स्थिति में विभागीय अमले (पटवारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी) को फसल कटाई प्रयोग करने हेतु निर्देशित करे। साथ ही आप भी फसल कटाई प्रयोगों का आकस्मिक निरीक्षण कर प्रतिवेदन देवे साथ ही में भी क्षेत्र के फसल कटाई प्रयोगों का आकस्मिक निरीक्षण करूंगा, जिले की फसलों की उत्पादकता उपरोक्तानुसार रहने का अनुमान है। फसल कटाई प्रयोगो की लक्ष्यपूर्ति सुनिश्चित करें।
बिना आई सी के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश वर्जित - कलेक्टर


राजस्व/जिला अधिकारी पुलिस के साथ केन्द्रों का निरीक्षण करें-पुलिस अधीक्षक
मुरैना | 27-फरवरी-2017
  कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने निर्देश दिए है कि 1 मार्च से इंटर व 2 मार्च से प्रारंभ होने वाली हाइस्कूल की परीक्षाओ में परीक्षा केंपस मे बिना आईसी के बाहरी व्यक्ति दिखना नही चाहिए। इसके साथ ही उन्होने कहा कि जिस परीक्षा केन्द्र में संबंधित विद्यालय का सेंटर हो उस विद्यालय के टीचर उस केन्द्र पर उपस्थित नही रहेगे। यह निर्देश उन्होने आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में परीक्षा संबंधी बैठक में राजस्व अधिकारी व जिला अधिकारियो को दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विनीत खन्ना, जिला सीईओ श्री अनुराग वर्मा, एडीएम श्री विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम  सहित समस्त जिला अधिकारी, जनपद सीईओ, सीएमओ उपस्थित थे।
    कलेक्टर ने समस्त जिला अधिकारियो को निर्देशित किया है कि जिस अधिकारी की जिस परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी लगी है वे अपने अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियो के साथ 28 फरवरी तक सभी केन्द्रों का निरीक्षण कर लें। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार का बाहरी व्यक्ति प्रवेश करते हुए पाया तो संबंधित केन्द्र प्रभारी व केन्द्राध्यक्ष जिम्मेदार होगे। उन्होने कहा कि जिस विद्यालय का सेंटर है उस विद्यालय की टीचर परीक्षा कक्ष में प्रवेश नही करेगी।
    कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा ड्यूटी से नाम हटवाने पर बोर्ड चिकित्सा अनुमति के आधार पर जिला सीईओ ड्यूटी हटाने के लिए अधिकृत रहेंगे। लाइन ऑर्डर की स्थिति में अपर कलेक्टर जिम्मेदार होंगे। उन्होने कहा कि संपूर्ण परीक्षा की जिम्मेदारी एसडीएम श्री एम.एल.मालवीय की होगी। कलेक्टर ने बताया कि खडियाहार, नावली, रामपुर कलां, रजोधा पोरसा, सिंहोनिया, गलेथा, थरा, रिठौराकलां, नागाजी, कौंथर कलां, पं. नेहरू बानमोर, पिपरघान, पोलिटेक्निक कालेज, आईटीआई, सीमेंट बानमोर आदि परीक्षा केन्द्रों पर शक्ति से फोर्स तैनात किया जाए।
    पुलिस अधीक्षक श्री विनीत खन्ना ने कहा कि जिस परीक्षा केन्द्र पर जिस अधिकारी की ड्यूटी लगी है वे अधिकारी संबंधित क्षेत्र के एसडीओ, टीआई, थाना प्रभारी और संबंधित पुलिस स्टाफ के साथ अपने अपने क्षेत्रो का ज्वाइंट निरीक्षण करे और परीक्षाए पूर्ण सावधानी के साथ कराये नकल पाये जाने वाले केन्द्रों पर केन्द्राध्यक्ष के विरूद्ध कार्यवाही करें। केन्द्राध्यक्ष नकल करते हुए छात्रों के रजिस्ट्रेशन करें अन्यथा संबंधित केन्द्राध्यक्षों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज होंगे।
    जिला सीईओ श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि जिस केन्द्र पर जिस अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है वे अधिकारी परीक्षा समय से पूर्व केन्द्र पर पहुंचे और परीक्षा समाप्ति के बाद कॉपीयां शील कर ही केन्द्र से वापिस हों। इसके साथ ही उन्होने समस्त विद्यार्थियो से कहा है कि परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

टीएल बैठक से अनुपस्थित पाये जाने पर 2 अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस

टीएल बैठक से अनुपस्थित पाये जाने पर 2 अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस


-
मुरैना | 27-फरवरी-2017
 
    कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने लापरवाह एवं कार्य में उदासीनता बरतने तथा टीएल बैठक में उपस्थित न होने वाले जौरा व कैलारस के सीएमओ को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। यह निर्देश उन्होने आज टीएल बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला सीईओ श्री अनुराम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री विवेक सिंह सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने समस्त एसडीएम अपने अपने क्षेत्रों के लोक सेवा गारंटी केन्द्रों का अवलोकन करें इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। प्रायः देखने में आ रहा है कि लोक सेवा केन्द्रों का की गई शिकायतों का बिना परीक्षण के आवेदनों को निरस्त किया जा रहा है इस संबंध में गंभीर होकर परीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने गेहूँ रजिस्ट्रेशन के संबंध में कहा कि पिछले वर्ष 34 हजार किसानो का रजिस्ट्रेशन किया गया था इस बार मात्र अभी तक 9500 कृषकों द्वारा पंजीयन किया गया है। यह स्थिति ठीक नही है इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होने संबंधित आरआई, पटवारी को पंजीयन का वेरीफिकेशन कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होने समस्त एसडीएमो को निर्देशित किया कि गेहूँ भण्डार स्थलों का निरीक्षण करें जहां पर्याप्त गेहूँ रखा जा सके।

स्प्रिंकलर से सिंचाई करें, तो पैदावार अधिक होगी - सांसद श्री मिश्रा

स्प्रिंकलर से सिंचाई करें, तो पैदावार अधिक होगी - सांसद श्री मिश्रा 
 676.72 लाख रूपये की लागत से खिटोरा स्टॉप डेम का भूमि पूजन सांसद द्वारा किया
 मुरैना-श्योपुर के सांसद श्री अनूप मिश्रा ने कहा कि किसान स्प्रिंकलर से फसल की सिंचाई करें तो पैदावार में बढोत्तर होगी। इसके साथ-साथ ही आवश्यकतानुसार फसल को पानी मिलेगा और डीजल, विद्युत कम खर्च होगी तो राशि की बचत होगी तभी खेती घाटे से फायदे का सौदा साबित हो सकती है। यह बात उन्होने आज जौरा विकास खण्ड के ग्राम खिटोरा में 676.72 लाख रूपये से निर्मित होने वाले स्टॉप डेम की आधार शिला रखते समय ग्रामीणों से कही। इस अवसर पर विधायक जौरा श्री सूबेदार सिंह रजौधा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता हर्षाना, अधीक्षण यंत्री निचला चम्बल सिंचाई विभाग के श्री आर पी झा, जौरा एसडीएम श्री आर एस बाकना, जनपद सीईओ श्री प्रजापति, श्री ओ.पी. गुप्ता श्री पाण्डे, पार्षद श्री अर्जुन, श्री संयज, सहित निर्वाचित प्रतिनिधि, सिंचाइ विभाग के अन्य अधिकारी एवं बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
    सांसद श्री अनूप मिश्रा ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक की लम्बे समय से मांग थी कि खिटोरा गांव पर स्टॉड डेम बने, जिससे फसल एवं पशुओं को पीने के लिए ग्रीष्म रितु में पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके। इसके तहत आज 676.72 लाख रूपये की लागत से स्टॉप डेम का भूमि पूजन किया गया है। उन्होने कहा कि यह स्टॉप डेम क्वारी नदी पर बनेगा। इस डेम के निर्माण से 1.48 मिलियन घनमीटर जल भराव से 450 हैक्टेयर क्षेत्र सिंचाई का लाभ मिलेगा। स्टॉप डेम में उपलब्ध होने वाली जल की मात्रा से ग्राम खिटोरा, सेथरी, महावन, खरिका के 459 ग्रामीणों को सिंचाई सुविधा का लाभ प्राप्त होगा तथा पशुओं के निस्तार के लिए भी पानी मिलेगा। जल ग्रहण क्षेत्र 1480 वर्ग मी., जल भराव 1.48 मिलियन घनमीटर, कुल प्रस्तावित सिंचाई क्षेत्र 450 हैक्टर होगी। इसकी लम्बाई 83.80 मीटर, ऊंचाई 4 मीटर, चौडाई 2.10 मीटर तथा कार्य पूर्ण होने की अवधि अप्रेल 2018 रहेगी।
    सांसद श्री मिश्रा ने कहा कि स्टॉप डेम के बनने के वाद कृषक स्प्रिंकलर से फसल की सिंचाई करें, जिससे कम डीजल में अधिक सिंचाई होगी साथ ही फसल के दाने में चमक अच्छी आयेगी व उचित दामों में फसल बिकेगी, जिससे अधिक आय प्राप्त होगी। उन्होने कहा कि स्प्रिंकलर अन्त्योदय मेलों में सरकार द्वारा सब्सिटी पर वितरित कराये जायेगे।
    सांसद श्री अनूप मिश्रा ने ग्रामीणों की मांग पर हाई स्कूल का प्रस्ताव शासन को भेजा जायेगा, चार हैण्ड पम्प लगाने, सी सी और नाला निर्माण, ग्राम खिटोरा से मोधनी तक सडक बनाने के लिए स्टीमेट तैयार करने का आश्वासन उन्होने दिया।
    क्षेत्रीय विधायक श्री सूबेदार सिंह रजौधा ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की हितैसी सरकार है वह किसानों के दुख-दर्ज को समझती है। खिटोरा गांव में स्टॉप डेम बनने से लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध होगा। उन्होने कहा कि पगारा डेम से 35 गांवों में मिनरल वाटर पानी पीने के लिए मिलेगा। यह सरकार की सराहनीय पहल है। कार्यक्रम के प्रारंभ में अधीक्षण यंत्री निचला चम्बल सिंचाई विभाग के श्री आर पी झा ने स्टॉप डेम की सम्पूर्ण गति-विधियों पर प्रकाश डाला।